मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 04 नवंबर 2025 मंगलवार

///////////////////////////////////

सीए परीक्षा के परिणाम घोषित – मन्दसौर से पहली बार 3 विद्यार्थी अखिल भारतीय रैंक में आये
मन्दसौर। सितम्बर 2025 में आयोजित सीए फाउण्डेशन, सीए इंटरमीडिएट व सीए फायनल परीक्षा के परिणाम आज घोषित हुए।
मन्दसौर सीए ब्रांच के चेयरमेन सीए राजेश मंडवारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मन्दसौर के इतिहास में प्रथम बार तीन विद्यार्थियों ने आॅल इंडिया रैंक हासिल की है।
सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में कृष्णा मांदलिया 448 अंक प्राप्त कर अखिल भारतीय स्तर पर 28वीं पायदान पर रहे, वहीं कृति शिवदासानी 441 अंक प्राप्त कर अखिल भारतीय स्तर पर 35वीं पायदान हासिल करने में सफल रही।
सीए फाउंडेशन परीक्षा में तनुश्री राठी 326 अंक प्राप्त कर अखिल भारतीय स्तर पर 18वीं रैंक हासिल करने में सफल रही। सीए फाइनल परीक्षा में दिशा डोसी ने मन्दसौर में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये।
सीए फायनल परीक्षा में 48 विद्यार्थी मन्दसौर केन्द्र से परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिसमें से 3 परीक्षार्थी दोनों ग्रुप में उत्तीर्ण घोषित किये गये। 13 विद्यार्थी प्रथम ग्रुप में उत्तीर्ण हुए व 3 विद्यार्थी द्वितीय ग्रुप में उत्तीर्ण हुए।
सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में मन्दसौर केन्द्र से 110 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिसमें से 8 विद्यार्थी दोनों ग्रुप में सफल घोषित किये गये। 1 विद्यार्थी प्रथम ग्रुप में व 18 विद्यार्थी द्वितीय ग्रुप में उत्तीर्ण घोषित किये गये।
सीए फाउंडेशन परीक्षा में मन्दसौर केन्द्र से 66 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिसमें से 13 विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये।
परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को मन्दसौर ब्रांच के चेयरमेन सीए राजेश मंडवारिया, उपाध्यक्ष सीए विनय अग्रवाल, सचिव सीए नीतेश भदादा, कोषाध्यक्ष सीए अर्पित नागर, सीपीई कमेटी चेयरमेन सीए सिद्धार्थ अग्रवाल व सिकासा चेयरमेन सीए अर्पित मेहता सहित समस्त सदस्यों ने बधाई दी। उक्त जानकारी ब्रांच के सचिव सीए नितेश भदादा ने दी।

===========

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य जिले में 4 नवम्बर से प्रारंभ

सभी राजनीतिक दल मतदान केंद्रों में अपने-अपने बीएलए नियुक्त करें

कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के बारे में राजनीतिक दलों एवं पत्रकारों को की दी विस्तृत जानकारी

मंदसौर 3 नवम्बर 25 / जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय स्थित सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक एवं पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (Special Intensive Revision – SIR 2026) के दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी गई।

कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने बताया कि निर्वाचन आयोग विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की घोषणा की गई है, जिसके अंतर्गत मतदाता सूची के अद्यतन का कार्य जिले में चरणबद्ध रूप से किया जाएगा। यह प्रक्रिया जिले के प्रत्येक मतदान केंद्र पर 4 नवम्बर 2025 से 4 दिसम्बर 2025 तक संचालित होगी। इस अवधि में प्रत्येक मतदाता के घर-घर जाकर गणना प्रपत्र (Enumeration Form) भरे जाएंगे।

उन्होंने बताया कि गणना प्रपत्र भरते समय मतदाताओं से किसी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी। प्रत्येक गणना प्रभारी (EFs) को मतदाताओं से सीधे जानकारी प्राप्त कर डेटा संकलित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके उपरांत मतदाता सूची के मसौदे का प्रकाशन 9 दिसम्बर 2025 को किया जाएगा। दावे एवं आपत्तियाँ 9 दिसम्बर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक आमंत्रित की जाएंगी। सभी दावे एवं आपत्तियों का निराकरण 31 जनवरी 2026 तक किया जाएगा तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा।

कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने बताया कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार प्रत्येक मतदाता के घर पर बीएलओ कम से कम तीन बार संपर्क किया जाएगा ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।

मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु मान्य दस्तावेज पहचान के प्रमाण स्वरूप मान्य होंगे –

किसी केंद्रीय/राज्य सरकार/सार्वजनिक उपक्रम द्वारा नियमित कर्मचारी/पेंशनर को जारी पहचान पत्र अथवा पेंशन भुगतान आदेश। भारत में किसी सरकारी/स्थानीय निकाय/बैंक/डाकघर/एलआईसी/सार्वजनिक उपक्रम द्वारा 1 जुलाई 1987 से पूर्व जारी कोई पहचान पत्र या प्रमाणपत्र। सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाणपत्र। पासपोर्ट। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय द्वारा जारी मैट्रिक या शैक्षणिक प्रमाणपत्र। सक्षम राज्य प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी निवास प्रमाणपत्र। वन अधिकार प्रमाणपत्र। सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी ओबीसी/एससी/एसटी या अन्य जाति प्रमाणपत्र। राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर राज्य या स्थानीय निकाय द्वारा तैयार पारिवारिक रजिस्टर। सरकार द्वारा जारी भूमि/मकान आवंटन प्रमाणपत्र। आधार पत्र।

कलेक्टर ने सभी से अपील की कि वे आम नागरिकों को मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में सहयोग करने के लिए प्रेरित करें, ताकि जिले में 100 प्रतिशत पात्र मतदाता सूची में सम्मिलित हो सकें। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती एकता जायसवाल, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, पत्रकारगढ़ मौजूद थे।

===============

भावांतर भुगतान योजना अंतर्गत सभी एसडीएम मंडियों की लगातार निगरानी करें

सभी सड़क निर्माण विभाग सड़क मरम्मत का कार्य जल्द पूर्ण करें

मंदसौर 3 नवंबर 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में सुशासन भवन स्थित सभागार में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि भावांतर भुगतान योजना का लाभ किसानों को अधिक से अधिक दिलाया जाए। सभी एसडीएम मंडियों की लगातार निगरानी करें तथा नीलामी कार्य और अन्य व्यवस्थाओं पर सतत ध्यान दें। कृषि विभाग को निर्देश दिए गए कि एसएडीओ नियमित रूप से नीलामी केंद्रों पर उपस्थित रहें और व्यवस्थाओं की समीक्षा करें। कलेक्टर ने सभी सड़क निर्माण विभाग, नगर पालिकाओं एवं नगर परिषदों को निर्देश दिए कि बारिश के पश्चात सड़क मरम्मत के कार्य शीघ्र पूर्ण करें। फील्ड में जाकर कार्य की प्रगति का निरीक्षण करें। विद्युत विभाग को जिला अस्पताल स्थित एमसीएच वार्ड में विद्युत कनेक्शन एवं घंटाघर क्षेत्र में डीपी लाइट शिफ्टिंग के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

बैठक में जिले में खाद की उपलब्धता, सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की स्थिति, सिंहस्थ के निर्माण कार्य, भूमि आवंटन सहित विभिन्न विभागीय विषयों की समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन सहित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

============

सी.सी.टी.वी. इंस्टालेशन एवं रिपेयरिंग की निःशुल्क ट्रेनिंग 4 नवंबर से प्रारंभ

मंदसौर 3 नवंबर 25/ ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान प्रबंधक द्वारा बताया गया कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मंदसौर द्वारा पुरुषों हेतु निः शुल्क 13 दिवसीय सी.सी. टी.वी. इंस्टालेशन एवं ठीक करना की ट्रेनिंग प्रारंभ।18 से 50 वर्ष वाले इच्छुक प्रत्याशी अपना रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द करवा लेवे जिससे उनका स्थान सुरक्षित हो जाए। प्रत्याशी अपने साथ दो फोटो, आधार कार्ड, राशन कार्ड, समग्र आईडी कार्ड, अंतिम मार्कशीट और बैंक खाते की डिटेल फोटो प्रति लेकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। प्रवेश संबंधित अधिक जानकारी के लिए सर्किट हाउस के पहले नई आबादी पुलिस थाने के पास ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आरसेटी) मोबाईल नम्‍बर 6269058449 7999852839, 9111858590, 8435806297 में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते हैं।

================

पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2025-26 हेतु MPTAAS पोर्टल प्रारंभ

मंदसौर 3 नवंबर 25/ डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक संचालक, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग श्री शुभम पाटीदार ने जानकारी दी कि वर्ष 2025-26 के लिए पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के नवीनीकरण आवेदन हेतु MPTAAS पोर्टल प्रारंभ हो चुका है।

उन्होंने बताया कि जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि उनकी संस्था में अध्ययनरत पात्र नवीनीकरण विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन MPTAAS पोर्टल पर समय पर प्रस्तुत कराए जाएं।

साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि विद्यार्थियों को आवेदन प्रक्रिया में किसी प्रकार की कठिनाई न हो एवं सभी पात्र विद्यार्थियों को योजना का पूर्ण लाभ प्राप्त हो सके।

===========

कम्प्यूटर अकाउन्टिंग, इलेक्ट्रिशन, राजमिस्त्री, मोबाईल रिपेयरींग की नि:शुल्‍क ट्रेनिंग 5 नवंबर से प्रारंभ

मंदसौर 3 नवंबर 25/ ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान प्रबंधक द्वारा बताया गया कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मंदसौर द्वारा पुरुषों हेतु निः शुल्क 38 दिवसीय कम्प्यूटर अकाउन्टिंग 30 दिवसीय इलेक्ट्रिशन (घरेलू विद्युत उपकरण सुधारना) 30 दिवसीय, राजमिस्त्री 30 दिवसीय,मोबाईल रिपेयरींग के प्रशिक्षण की ट्रेनिंग संभावित तिथि 5 नवम्बर 2025 से प्रारंभ कर दि जाएगी।

18 से 50 वर्ष वाले इच्छुक प्रत्याशी अपना रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द करवा लेवे जिससे उनका स्थान सुरक्षित हो जाए। प्रत्याशी अपने साथ दो फोटो, आधार कार्ड, राशन कार्ड, समग्र आईडी कार्ड, अंतिम मार्कशीट और बैंक खाते की डिटेल फोटो प्रति लेकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। अधिक जानकारी के लिए सर्किट हाउस के पहले नई आबादी पुलिस थाने के पास ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आरसेटी) मोबाईल नंबर 6269058449 7999852839, 9111858590, 8435806297 कार्यालीन समय पर कार्यालीन समय पर संपर्क कर सकते हैं।

========

पशुपतिनाथ पाटोत्सव पर्व पर शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन, राष्ट्रीय कथा व्यास पं. श्री त्रिपाठी मुखारविंद से
मंदसौर। पावन नगरी में अष्टमुखी भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर स्थापना 65 वॉ वर्ष पाटोत्सव एकादशी से प्रारम्भ हुआ। पशुपतिनाथ महादेव के प्रतिष्ठाता स्वामी प्रत्यक्षानंद महाराज द्वारा चली आ रही कथा, सत्संग, परंपरा अंतर्गत 11 दिवसीय कथा, सत्संग, का आयोजन भागवत विचार संस्थान एवं आयोजन समिति द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर शिव महापुराण कथा राष्ट्रीय कथा व्यास, पं.श्री रुद्रदेव त्रिपाठी जावद वाले के मुखारविंद से दिनांक 05 नवंबर 2025 पूर्णिमा से 11 नवंबर 2025 तक प्रतिदिन 12ः15 से 3ः30 स्थान मंदिर सभाग्रह में होगी। यह जानकारी देते हुए भागवताचार्य पं. श्रीकृष्ण वल्लभ शास्त्री (मालवा स्वामी) ने बताया कि इस विशाल आयोजन में भारत वर्ष के प्रसिद्ध विद्वान भी दर्शन व सत्संग प्रदान करेंगे। संगीतमय आयोजन में भजन कीर्तन का लाभ भी भक्तों को मिलेगा। अतः समस्त धर्मप्रेमी भक्तों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर आनन्द प्राप्त करें।

=============

अजाक्स तहसील/ब्लॉक इकाई सीतामऊ की समीक्षा बैठक सम्पन्न

मंदसौर।    म.प्र. अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिकारी-कर्मचारी संघ (अजाक्स) तहसील/ब्लॉक इकाई सीतामऊ, जिला मंदसौर द्वारा ब्लॉक स्तर पर अजाक्स समीक्षा बैठक का सफल आयोजन किया गया। बैठक में अजाक्स जिलाध्यक्ष श्री प्रहलाद कुमार सूर्यवंशी, संभागीय उपाध्यक्ष श्री जमना प्रसाद अहिरवार, जिला उपाध्यक्ष श्री रामनिवास सूर्यवंशी, एवं जिला सचिव श्री रघुवीर मालवीय की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ तथागत गौतम बुद्ध एवं बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके पश्चात संगठन के विस्तार, आगामी कार्यक्रमों तथा संघ की गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में आगामी प्रांतीय सम्मेलन (दिनांक 23 नवम्बर 2025, भोपाल) में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु रणनीति, कार्ययोजना एवं जनसंपर्क अभियान पर विशेष मंथन किया गया।
साथ ही यह भी चर्चा हुई कि शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के प्रत्येक घर तक पहुँचाने में संगठन कैसे अधिक सक्रिय भूमिका निभा सकता है।
समाज में व्याप्त कुरीतियों के उन्मूलन हेतु सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल देते हुए,“अजाक्स चला गाँव की ओर” अभियान को और अधिक प्रभावी रूप से प्रत्येक गाँव तक पहुँचाने पर विशेष चर्चा की गई।
सक्रिय पदाधिकारियों एवं सदस्यों की समीक्षा की गई तथा संगठन विस्तार पर चर्चा हुई। शिक्षा एवं छात्र-मार्गदर्शन गतिविधियाँ छात्रवृत्ति,करियर काउंसलिंग एवं विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान हेतु कार्ययोजना पर चर्चा हुई। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि से जुड़ी योजनाओं की जानकारी समाज तक पहुँचाने का निर्णय लिया गया। महापुरुषों की जयंतियाँ एवं परिनिर्वाण दिवसबाबा साहेब डॉ. आंबेडकर, संत रविदास, संत कबीर, कांशीराम साहब सहित अन्य महापुरुषों के दिवसों पर आयोजन की रूपरेखा बनी। आगामी कार्यक्रमों की योजना ब्लॉक/तहसील स्तरीय बैठकें, प्रशिक्षण शिविर एवं जनजागरण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर संघ के जिला पदाधिकारी राधेश्याम बसेर (महासचिव), कैलाशचंद मिमरोट, आशीष सांखला, अर्जुन हैरोकी, तथा ब्लॉक/तहसील इकाई के पदाधिकारियों में संरक्षक श्री भागीरथ परमार,सचिव श्री प्रेमकुमार वाघेला, उपाध्यक्ष श्री दिनेशकुमार मालवीय एवं श्री कृष्णकुमार गौरखेड़े,कोषाध्यक्ष श्री दिनेशकुमार चौहान,सदस्य श्री रतनलाल परमार, श्री प्रभुलाल सूर्यवंशी, श्री शंभूलाल सूर्यवंशी,ब्लॉक अध्यक्ष श्री जगदीशचंद्र सोलंकी, तहसील अध्यक्ष  श्री कारुलाल सूर्यवंशी श्री अंबालाल मालवीय, श्री पंकज मिमरोट सहित अन्य पदाधिकारी एवं साथी उपस्थित रहे। सभी ने संगठन की कार्यप्रणाली को सशक्त बनाना, अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करना एवं सामाजिक-संगठनात्मक एकता को मजबूत करने पर बल दिया।
कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष श्री जगदीशचंद्र सोलंकी द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन तहसील अध्यक्ष श्री कारुलाल सूर्यवंशी ने किया।

==========

वैष्णव बैरागी समाज की कुलदेवी मां कमलादेवी की प्राण प्रतिष्ठा 10 नवंबर को

मन्दसौर। विजयधाम, गोल, आसपुर परिसर में वैष्णव बैरागी समाज की कुलदेवी मां कमलादेवी के नवनिर्मित मंदिर का छः दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 5 से 10 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा।कार्यक्रम के अनुसार 5 नवंबर को यज्ञाचार्य पंडित नारायण शास्त्री (निर्माेही अखाड़ा उज्जैन)के आचार्यवर्त एवं सभी कुंडाचार्यों के निर्देशन में यज्ञ मान मंडल द्वारा हेमाद्रि स्नान, हेमाद्रि पूजन, प्राश्चित कर्म के साथ महा महोत्सव का शुभारंभ होगा 6 नवंबर को गंगाजल कलश यात्रा, मंडप प्रवेश सर्वतोंभद्र मंडल वेदी स्थापना एवम् देवी देवताओं के आमंत्रण विधान पूजन सम्पन्न होगे, 7 नवंबर से 108 कुंडिय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का प्रारंभ होगा । अरणी मंथन से अग्नि स्थापना, वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ स्वाहा यज्ञ एवं प्रतिमाओं के अधिवास आदि कार्यक्रम सम्पन्न किए जायेगे । 10 नवंबर को मां कमलादेवी की प्रतिमा, कीर्ति स्तंभ, स्वर्ण शिखर एवं ध्वजादंड, प्रतिष्ठा के साथ विराट धर्मसभा एवं भंडारे का आयोजन कर महा महोत्सव का समापन किया जाएगा । महा महोत्सव के मुख्य अतिथि जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामनरेश आचार्य और देश के प्रमुख महामंडलेश्वर ओर साधु संत रहेंगे।
श्री वैष्णव बैरागी कोर कमेटी मंदसौर के अध्यक्ष राधेश्याम जी बैरागी करजू,युवा जिलाध्यक्ष श्यामदास वैष्णव सरपंच रिंडा,महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती आशा ओम बैरागी,जिला संरक्षक श्रीमती माधवी बैरागी, प्रतिभा सम्मान अध्यक्ष समरथ बैरागी पटवारी, मंदसौर तहसील अध्यक्ष दिनेश बैरागी रेल्वे, मल्हारगढ़ तहसील अध्यक्ष डॉ कृष्णा वैष्णव, दलौदा तहसील अध्यक्ष नागुदास वैष्णव, सीतामऊ तहसील अध्यक्ष रामकृष्ण वैष्णव आदि कोर कमेटी टीम मंदसौर ने वैष्णव समाजजनों से अनुरोध किया है कि मंदसौर जिले से अधिक से अधिक संख्या में वैष्णव बैरागी समाज जन सपरिवार इस ऐतिहासिक ओर भव्य आयोजन में शामिल होने की अपील की हे। उक्त जानकारी महेश कुमार वैष्णव जिलाध्यक्ष वैष्णव सेवा संघ मंदसौर ने दी ।
========
जिला चिकित्सालय में मना राष्ट्रीय एकता दिवस
मंदसौर। लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के 150 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय परिसर मंदसौर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस उपलक्ष्य में सिविल सर्जन डॉक्टर बी एल रावत, आरएमओ डॉक्टर सौरभ मंडवारिया, सहायक आरएमओ डॉक्टर आशीष वर्मा, सहित समस्त स्टाफ एवं कर्मचारी मौजूद थे।
इस अवसर पर देश की एकता एवं अखण्डता हेतु शपथ समारोह आयोजित किया गया। शपथ समारोह कार्यक्रम का संचालन सहायक आरएमओ डॉक्टर आशीष वर्मा ने किया। डॉक्टर वर्मा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों का उल्लेख करते हुए सभी को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने तथा अपने देशवासियों के बीच भी यह संदेश पहुंचाने का आव्हान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}