
समाजसेवा की अद्भुत मिसाल: स्वर्गीय जीतू गुर्जर की स्मृति में रक्तदान और वृक्षारोपण
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
जावरा क्षेत्र के मार्तनगज में स्वर्गीय जीतू गुर्जर की स्मृति में एक अनूठी पहल की गई। उनके मित्रों और परिवारजनों ने पौधारोपण और रक्तदान शिविर का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप और सार्थक जीवन चैरिटी ऑर्गनाइज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में 59 मित्रों ने रक्तदान किया।
जीतू गुर्जर की बहुत कम उम्र में सड़क हादसे में मृत्यु हुई थी, लेकिन उनका समाज के प्रति सेवा भाव और सामाजिक कार्यों ने सभी को प्रेरित किया। परिवारजन ने बताया कि अपनों की पुण्य तिथि पर समाज हित में हर वर्ष रक्तदान शिविर या पौधारोपण जैसा कुछ ऐसा कार्य करना चाहिए जिससे युवाओं को प्रेरणा मिले।
यह कार्यक्रम युवाओं को समाजसेवा के प्रति प्रेरित करने का एक अच्छा उदाहरण है। जीतू गुर्जर की यादें और उनके कर्म सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।



