समाचार मध्यप्रदेश नीमच 28 अक्टूबर 2025 मंगलवार

////////////////////////////////
आंगनवाड़ी केन्द्रों में नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करें – मंत्री सुश्री भूरिया,
हितग्राहियों के पंजीयन और पोषण ट्रैकर की मॉनिटरिंग को अभियान के रूप में संचालित करने के निर्देश
नीमच 27 अक्टूबर 2025, महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने सोमवार को विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में संचालित सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाए, ताकि सेवाओं में कोई व्यवधान न आए। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों का पंजीयन और पोषण ट्रैकर की मॉनिटरिंग नियमित रूप से सुनिश्चित की जाए। इस कार्य को विभागीय स्तर पर एक अभियान के रूप में संचालित किया जाए, जिससे प्रदेश में प्रत्येक पात्र महिला, गर्भवती, धात्री माता और बच्चों को योजनाओं का लाभ समय पर प्राप्त हो सके।
मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित (ऑपरेशन रहित) प्रसव सुनिश्चित करने के लिये प्रसव की नियत तिथि के चार दिवस पूर्व शासकीय चिकित्सालयों में ठहरने के लिये वार्ड चिन्हांकित किए जाएं। इस कार्य के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश के 25,239 भवनविहीन आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए नवीन भवन निर्माण की योजना तैयार की गई है। वित्तीय वर्ष 2026-27 से 2030-31 तक प्रतिवर्ष 3,000 नए आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण प्रस्तावित है, मंत्रि परिषद से स्वीकृति के लिये प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया जा रहा है।
प्रमुख सचिव श्री मनीष सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश ने महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में अनेक नवाचार किए हैं जिनकी जानकारी भारत सरकार को भी होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री बाल आरोग्य संवर्धन कार्यक्रम का प्रभावी अनुश्रवण करें, साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों में मेडिकल किट का नियमित रूप से परीक्षण किया जाए।
आयुक्त महिला एवं बाल विकास श्रीमती निधि निवेदिता ने बैठक में कहा कि शहरी क्षेत्रों की सुपरवाइज़र यह सुनिश्चित करें कि आंगनवाड़ी केंद्र समय पर खुल रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब विभाग की ओर से ट्रैकिंग सिस्टम विकसित किया जा रहा है जिससे यह पता चल सके कि आंगनवाड़ी केंद्र माह में कितने दिन संचालित रहा। सितंबर 2025 के आंकड़ों के अनुसार 97,791 में से 99.11% केंद्र 21 से 24 दिवस तक खुले जबकि 91.16% केंद्र माह में 25 दिवस से अधिक खुले रहे। यह अवधि मध्य जोनल क्षेत्र में सर्वाधिक है।
उन्होंने बताया कि 11,786 आंगनवाड़ी केंद्रों को शासकीय भवनों में स्थानांतरित किया गया है तथा 21,954 एक कमरे वाले केंद्रों को सुविधायुक्त भवनों में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया जारी है। साथ ही विद्युत विहीन केंद्रों में विद्युत प्रदाय के लिये पांच वर्षों में प्रतिवर्ष 7,500 केंद्रों को विद्युत कनेक्शन प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।
बैठक में यह भी जानकारी दी गई, कि कुपोषण निवारण के लिये जुलाई और अगस्त 2025 में विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें 9,49,161 बच्चों के वजन, ऊँचाई और लंबाई के आंकड़ों का सत्यापन कर वास्तविक डेटा दर्ज किया गया। इसके परिणामस्वरूप ठिगनापन के रिपोर्टिंग आंकड़ों में 7.5% की कमी दर्ज की गई।सभी कुपोषित बच्चों के लिए जिला अस्पताल स्तर पर सीबीसी टेस्ट सुनिश्चित किया जा रहा है और गंभीर कुपोषित बच्चों के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में 5 दिवसीय परामर्श सत्रों की व्यवस्था की जा रही है।वर्तमान में 26,583 आंगनवाड़ी केंद्र किराए के भवनों में संचालित हैं जिनमें से 14,649 ग्रामीण और 11,934 शहरी क्षेत्र में स्थित हैं।
पीएम जनजातीय न्याय महाअभियान के तहत 605 आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन प्रारंभ किया गया है तथा 217 भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 66 नवीन आंगनवाड़ी केंद्र एवं भवन स्वीकृत एवं संचालित हैं। समीक्षा के दौरान भवनविहीन आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण, पूरक पोषण आहार की व्यवस्था, पोषण ट्रैकर एवं आरसीएच अनमोल डेटा की एकरूपता तथा हितग्राहियों तक समय पर सेवाओं की उपलब्धता जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
==================
जनकपुर में नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर सम्पन्न
नीमच 27 अक्टूबर 2025, शासकीय आयुर्वेद औषधालय जनकपुर द्वारा सोमवार को निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर जनकपुर के आंगनवाड़ी एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, त्वचा रोग, उदर रोग,विबंध, श्वास, कास, प्रतिशय, रक्त अल्पता, रक्तचाप, अर्श गैस अम्लपित साइटीका, ह्दय प्रमेह, आदि बीमारियों की जांच कर, नि:शुल्क औषधियां वितरित की गई। शिविर में कुल 68 रोगियों ने स्वास्थ्य का लाभ लिया। इस मौके पर डॉ.नाथू सिंह मौर्य,डॉ.धीरज डावर, डॉ.विवेक शर्मा, श्री भगवान दास बैरागी, सहित आयुष कर्मियों एंव आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवाएं दी ।
================
रामपुरा में श्री गंगामाता शंखोद्धार मेला एक नवम्बर से
नीमच 27 अक्टूबर 2025, प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर रामपुरा परिषद के तत्वाधान में लालातलाई मैदान पर एक से 10 नवम्बर 2025 तक श्री गंगामाता शंखोद्धार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला धार्मिक आस्था का केंद्र होकर, हजारों की संख्या में नागरिक जडेलिया भेरू की पूजा अर्चना करने आते है। मेले में व्यापारी तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी दस दिन तक ठहरते हैं। यह जानकारी सी.एम.ओ.रामपुरा द्वारा दी गई।
================
आचार्य विद्यासागर गो-संवर्धन योजना का लाभ लेकर सफल पशुपालक बने कुकड़ेश्वर के राजू
तीस गायों और एक भैस का पालन कर 110 लीटर दूध का प्रतिदिन कर रहे है उत्पादन
ट्रेवल्स का काम बंद कर, पशुपालन से रोजाना चार हजार रूपये की कमा रहे है राजू उपलावदिया
नीमच 27 अक्टूबर 2025, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को दो गुना करने, पशुपालकों की आय बढ़ाने, के लिए प्रदेश में दुग्ध समृद्धि अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत नीमच जिले में भी पशुपालकों को उन्नत नस्ल के पशुपालन के लिए प्रेरित कर, दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के विशेष प्रयास किए गये हैं।
म.प्र.शासन द्वारा पशुपालन विभाग के माध्यम से संचालित आचार्य विद्यासागर गो-संवर्धन योजना तथा राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम का लाभ लेकर, नीमच जिले की मनासा जनपद के ग्राम कुकड़ेश्वर निवासी पशुपालक श्री राजू उपलावदिया ने वर्ष 2015 में चार भैस एवं एक गाय से पशुपालन का कार्य प्रारंभ किया। वर्ष 2017 में उन्होने आचार्य विद्यासागर गो संवर्धन योजना के तहत 7 संकर गायों के लिये ऋण लिया। इस पर उन्हें एक लाख 25 हजार 750 रूपये का अनुदान भी शासन द्वारा दिया गया। साथ ही नस्ल सुधार के लिए राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के तहत पशुपालन विभाग द्वारा उनके पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान भी नि:शुल्क किया गया।
पशुपालक श्री राजू पूर्व में ट्रेवल्स का संचालन करते थे। परंतु उन्होने आचार्य विद्यासागर गो संवर्धन योजना का लाभ लेकर पशुपालन कार्य प्रारंभ करने के बाद 2019 से ट्रेवल्स का कार्य बंद कर पूरी तरह पशुपालन कार्य में लग गये हैं। वर्तमान में राजू उपलावदिया द्वारा 30 गांयों और एक भैंस का पालन कर, प्रतिदिन 110 लीटर दूध का उत्पादन किया जा रहा हैं। जिसे वे 35 से 40 रूपये प्रति लीटर के भाव से विक्रय कर लगभग 4 हजार रूपये प्रतिदिन, आमदनी प्राप्त कर रहे है। उनके परिवार की महिला सदस्य भी पशुपालन कार्य में उनका सहयोग कर रही है। कुकड़ेश्वर के श्री राजू उपलावदिया आज सफल पशुपालक के रूप में पहचाने जा रहे हैं। वे पशुपालन कर प्रतिदिन लगभग4 हजार रूपये कमा रहे है। पशुपालन से आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन गये हैं। पिछले दिनों मनासा क्षेत्र के विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने भी श्री राजू उपलावदिया द्वारा किए जा रहे पशुपालन कार्य का मौके पर निरीक्षण किया और उन्नत नस्ल के पशुपालन, दुग्ध उत्पादन आदि के बारे में जानकारी ली और पशुपालन कार्य की सराहना भी की है।
====================
नीमच में बेहतर परीक्षा परिणाम लाने के लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण सम्पन्न
नीमच 27 अक्टूबर 2025, समग्र शिक्षा अभियान (सेकेण्ड्री ऐजुकेशन) अन्तर्गत लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र.भोपाल के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले के सभी शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में कक्षा 10वीं में अध्यापन कराने वाले गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, संस्कृत, हिन्दी एवं सामाजिक विज्ञान विषय शिक्षकों को प्रशिक्षण शा.स्वामी विवेकानन्द स्नात्कोत्तर महाविद्यालय नीमच में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एम. मांगरिया, सहायक संचालक श्री मनोज जैन अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक श्री प्रलयकुमार उपाध्याय, की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण में कक्षा 10वीं में शैक्षणिक कैलेण्डर के अनुसार मासिक अध्यापन में आने वाली एवं विषयगत कठिनाईयों का सरल तरीके से छात्रों को अध्यापन कराने के बारे में शिक्षकों को जिला स्तरीय रिसोर्स पर्सन द्वारा टिप्स दिए गये। जिससे छात्र अर्द्धवार्षिक परीक्षा एवं वार्षिक परीक्षाओं में बेहतर परीक्षा परिणाम ला सके। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं अंग्रेजी के विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत मिश्रा ने भी अंग्रेजी विषय के शिक्षकों को मार्गदर्शन दिया।
प्रशिक्षण में ब्लूप्रिंट पर आधारित प्रश्नों को हल करने तथा सरल तरीके से प्रश्नों के उत्तर छात्र तैयार करने के बारे में भी शिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया। यह प्रशिक्षण आगामी नवम्बर एवं दिसम्बर माह में भी आयोजित किया जाएगा। जिससे छात्रों को बेहतर तैयारी कराई जा सके और कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम और भी बेहतर हो सके। प्रशिक्षण प्रभारी डॉ.अक्षयसिंह बावल एवं डी.व्ही.सी.श्री राजेश मलिक ने भी बेहतर परीक्षा परिणाम लाने के लिए प्रोत्साहित किया।
-=================
विधायक सखलेचा ने कार्यकताओ के संग मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुना
मन की बाद सुनने के बाद सखलेचा बोले – स्वदेशी उत्पादों को खरीदने से बनेगा आत्मनिर्भर भारत



