समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 28 अक्टूबर 2025 मंगलवार

//////////////////////////////////////////////
मंदसौर नपा परिषद की बैठक में एक राष्ट्र एक चुनाव एवं आत्मनिर्भर भारत का प्रस्ताव पारित, नपा के जनप्रतिनिधियों ने दोनों प्रस्तावों को सराहा

मंदसौर । नगरपालिका परिषद मंदसौर का विशेष सम्मेलन (बैठक) कल सोमवार को नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में नपा परिषद मंदसौर के द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में बहुमत से प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में उपस्थित कुछ पार्षदों को छोड़ परिषद के अधिकांश पार्षदों ने इस प्रस्ताव का समर्थ किया। परिषद की इस बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत संकल्प का प्रस्ताव भी रखा गया। बैठक में अधिकांश पार्षदगणों ने इस प्रस्ताव को लाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की और स्वदेशी को अपनाने और देश को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों का पुरजोर समर्थन किया। नपा की इस बैठक में कुल 2 प्रकरण प्रस्तुत किये गये और बहुमत से दोनों प्रकरणों (प्रस्तावों) को मंजूरी प्रदान की गई। नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती अनिता चौकोटिया सहित मंदसौर नगरपालिका परिषद के सभापतिगण, पार्षदगण एवं नपा की विभिन्न शाखाओं के प्रमुख अधिकारीगण, कर्मचारीगण भी इस बैठक में उपस्थित थे। बैठक के बाद नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, पूर्व नपाध्यक्ष श्री राम कोटवानी सहित नपा के सभापतिगणों, पार्षदगणों ने पशुपतिनाथ महादेव मेला की सभापति पद पर मनोनीत होने पर नपा के वार्ड नं. 35 की पार्षद श्रीमती प्रतिभा विक्रम भैरवा का पुष्पहार एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मान किया गया।
नपा परिषद की इस बैठक में नपा कर्मचारी नरेन्द्र परमार ने नपाध्यक्ष की अनुमति से परिषद के एजेंडे (कार्यसूची) का वाचन किया। वाचन के बाद परिषद की बैठक में दोनों प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि मुकेश खमेसरा ने कहा कि एक देश एक चुनाव होने से देश में एक साथ लोकसभा, विधानसभा एवं नगरीय निकाय के चुनाव होने का मार्ग प्रशस्त होगा। बार बार चुनाव होने से चुनावी आचार संहिता प्रभावशील होने के कारण विकास के काम बाधित होते है। इसलिये एक साथ चुनाव होना चाहिये। इससे करदाताओं का पैसा चुनाव पर नहीं बल्कि विकास के कार्य पर खर्च होगा। श्री खमेसरा ने आत्मनिर्भर भारत विषय पर भी अपनी बात रखी। लोकसभा सांसद प्रतिनिधि श्री कपिल भण्डारी ने कहा कि एक देश एक चुनाव का प्रस्ताव लाये जाने पर मैं नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर सहित पुरी परिषद को धन्यवाद देता हूॅ। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को लेकर जो काम कर रहे है वह सराहनीय है। स्वदेशी वस्तुओं को उपयोग हम अधिक करे तभी भारत आत्मनिर्भर बनेगा।
नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला ने दोनों प्रस्तावों पर चर्चा में भागीदारी करते हुए कहा कि यह दोनों प्रस्ताव देश हित में है। इन प्रस्तावों को हमें सर्वानुमति से पारित करना चाहिये। पूर्व नपाध्यक्ष राम कोटवानी ने भी दोनों प्रस्तावों का समर्थन किया और दोनों प्रस्तावों के पक्ष में अपने तर्क भी रखे। उन्होंने नगर विकास के संबंध में कुछ सुझावों से भी अवगत कराया।
पार्षद आशीष गौड़ एडवोकेट ने कहा कि बार-बार चुनाव के बजाय एक बार चुनाव होने से नगरीय निकायों को लाभ होगा। चुनाव आचार संहिता के कारण जो काम प्रभावित होते है वे नहीं होंगे और विकास के काम तेजी से होंगे। श्री गौड़ ने आत्मनिर्भर भारत पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी की उपलब्धियां भी बताई। पार्षद श्रीमती भारती धीरज पाटीदार ने दोनों प्रस्तावों का समर्थन किया और बीपीएल चौराहा के नामकरण का विषय भी रखा और कहा कि इसका नामकरण सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर होना चाहिये। पार्षद सुनील बंसल ने भी दोनों प्रस्तावों पर चर्चा में भाग लेते हुए अपने कई सुझावों से परिषद को अवगत कराया।
पशुपतिनाथ मेला की सभापति एवं पार्षद श्रीमती प्रतिभा विक्रम भैरवे ने मेला सभापति के पद पर मनोनीत होने पर नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर को धन्यवाद दिया और कहा कि पशुपतिनाथ मेला में सभी का सहयोग जरूरी है। नपा के पार्षदगण मेला के आयोजन में समिति को सहयोग प्रदान करे।
नपा परिषद की नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षद रफत पयामी ने एक राष्ट्र एक चुनाव को विसंगतिपूर्ण बताते हुए उक्त प्रकरण के प्रति अपनी असहमति व्यक्त तथा आत्मनिर्भर भारत के प्रकरण पर चर्चा के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से प्रेरणा लेने की बात कही। नपा परिषद की इस बैठक में नपा सभापति गण निलेश जैन, सत्यनारायण भांभी, रमेश ग्वाला, श्रीमती दीपमाला रामेश्वर मकवाना, श्रीमती कौशल्या प्रहलाद बंधवार, श्रीमती शांति दिनेश फरक्या, पूर्व नपाध्यक्ष राम कोटवानी, पार्षदगण आशीष गौड़, ईश्वरसिंह चौहान, श्रीमती सुनीता भावसार, श्रीमती प्रमिला संजय गोयल, श्रीमती सुनीता नंदलाल गुजरिया, श्रीमती रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, श्रीमती खेरून बी शेहजाद पटेल, रफत पयामी, श्रीमती मेहरूनिशा अंसारी, श्रीमती माया भावसार, श्रीमती भावना जयप्रकाश पमनानी, कमलेश सिसौदिया, गोवर्धन कुमावत, दीपक गाजवा, श्रीमती गरिमा भाटी, भारती पाटीदार, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि मुकेश खमेसरा, लोकसभा सांसद प्रतिनिधि कपिल भण्डारी भी उपस्थित थे। बैठक के अंत में राष्ट्रगान हुआ और बैठक के बाद मेला सभापति श्रीमती प्रतिभा विक्रम भैरवा का स्वागत किया गया।
————–
29 को संजय उद्यान में पीएम आवास मेला लगेगा
मंदसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिला शहरी विकास अभिकरण (डूडा) मंदसौर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 अंतर्गत संचालित अंगीकार 2025 अभियान पीएम आवास मेला (शहरी) का आयोजन दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को प्रातः 10 बजे संजय गांधी उद्यान नईआबादी मंदसौर में आयोजित किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न बैंकों द्वारा स्टॉल लगाकर गृह ऋण (होम लोन) संबंधित सब्सिडी एवं प्रधानमंत्री आवास बीएलसी योजना तथा पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत पथ विक्रेताओं को ऋण प्राप्त करने के संबंध में योजना की जानकारी भी प्रदान की जायेगी। इसलिये जो भी उक्त योजनाओं का लाभ लेना चाहते है वे इस कार्यक्रम में अवश्य पधारे।
============
मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में आयोजित होगा
सांस्कृतिक के साथ साथ होंगे विविध रंगारंग कार्यक्रम
मंदसौर 27 अक्टूबर 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 1 नवंबर, मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की गई। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विविध रंगारंग प्रस्तुतियां होंगी। इस अवसर पर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
बैठक में भावांतर भुगतान योजना, खाद की उपलब्धता एवं राशन वितरण की भी विस्तृत समीक्षा की गई। शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए कि अर्धवार्षिक परीक्षाओं की संपूर्ण तैयारी सुनिश्चित करें। शिक्षकों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाए तथा विद्यार्थियों को मॉक प्रश्नों के माध्यम से परीक्षा की तैयारी कराई जाए। साथ ही, 10वीं एवं 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में सुधार लाने के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएं।
स्वास्थ्य विभाग को मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु एडवाइजरी जारी करने और सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर समय पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसरों को विशेष रूप से ऐसे गांवों में शिविर लगाने के निर्देश दिए गए, जहां डेंगू या अन्य बीमारियों के 10 से अधिक मरीज पाए गए हों, ताकि त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा सके। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
====================
केंद्रीय दल ने जल शक्ति अभियान अंतर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा की
मंदसौर 27 अक्टूबर 25/ भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री पंकज कुमार एवं केंद्रीय भूजल वैज्ञानिक श्रीमती सौम्या सिद्धार्थ ने मंदसौर जिले में जल शक्ति अभियान के अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न विभागीय कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक सुशासन भवन में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन एवं पीएचई, जल संसाधन, वन, नगरीय निकाय, जल निगम एवं जिला पंचायत के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान संयुक्त सचिव श्री पंकज कुमार ने निर्देश दिए कि जल शक्ति केंद्रों को और अधिक प्रभावी बनाया जाए तथा इन्हें रिसोर्स सेंटर के रूप में विकसित किया जाए। उन्होंने कहा कि इन केंद्रों को जल समितियों से जोड़कर किसानों की जल संबंधित समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए। बैठक में कंटूर ट्रेंच, परकोलेशन टैंक, चेक डैम, डग आउट पॉन्ड निर्माण, डकवेल रिचार्ज, अमृत सरोवर तथा स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित वन उद्यान जैसे कार्यों की प्रगति का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने-अपने कार्यों की जानकारी दी गई।
संयुक्त सचिव श्री कुमार ने कहा कि सभी तकनीकी कार्यों को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए। केंद्रीय दल आगामी दो दिनों में जल प्रदाय योजनाओं का मैदानी निरीक्षण भी करेगा।
================
तुम्बड़ नदी उद्गम स्थल का संरक्षण – स्वच्छ जल, हरित भविष्य की और सराहनीय कदम
केंद्रीय दल ने तुम्बड़ नदी उद्गम स्थल का निरीक्षण किया
मंदसौर 27 अक्टूबर 2025/ भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री पंकज कुमार एवं केंद्रीय भूजल वैज्ञानिक श्रीमती सौम्या सिद्धार्थ ने आज मंदसौर जिले में जल शक्ति अभियान के अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न विभागीय कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान दल ने ग्राम पंचायत निपानिया (अफजलपुर) स्थित तुम्बड़ नदी के उद्गम स्थल का भ्रमण किया। यहां गंगोत्री हरित परियोजना के तहत किए गए पौधारोपण कार्यों की सराहना की गई। इस स्थल पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत अब तक 5 एकड़ भूमि में 1200 फलदार पौधों का रोपण किया जा चुका है, जबकि अगले चरण में 1200 और पौधे लगाए जाएंगे।
निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने कहा कि नदी के उद्गम स्थल को प्लास्टिक मुक्त एवं पर्यावरणीय दृष्टि से स्वच्छ बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं ग्रामीणों से इस दिशा में निरंतर जनभागीदारी बढ़ाने का आह्वान किया। इस दौरान पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयास जल संरक्षण और हरित पर्यावरण की दिशा में एक सराहनीय कदम हैं।
===========
सांदीपनि विद्यालय बना शिक्षा, पर्यावरण और जन जागरूकता का संगम
केंद्रीय दल ने सांदीपनि विद्यालय गुर्जर बर्डिया में पौधारोपण कर छात्रों के नवाचार की सराहना की
मंदसौर 27 अक्टूबर 2025/ जल शक्ति अभियान के अंतर्गत भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री पंकज कुमार एवं केंद्रीय भूजल वैज्ञानिक श्रीमती सौम्या सिद्धार्थ ने आज मंदसौर जिले के सांदीपनि विद्यालय, गुर्जर बर्डिया का दौरा किया।
यहां उन्होंने सार्थक एनजीओ के माध्यम से किए गए पर्यावरणीय कार्यों का अवलोकन किया। विद्यालय परिसर में 3000 पौधों का रोपण किया गया है, जिनमें छायादार एवं फलदार दोनों प्रकार के पौधे शामिल हैं। विशेष रूप से, सभी पौधों की ड्रिप इरिगेशन प्रणाली से सिंचाई की जा रही है, जिससे जल संरक्षण के साथ पौधों की नियमित देखरेख सुनिश्चित होती है।
केंद्रीय दल ने विद्यालय परिसर में स्वयं भी बट वृक्ष का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने इस पहल को शिक्षा और पर्यावरण जागरूकता का उत्कृष्ट संयोजन बताया। विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा स्वदेशी वस्तुओं से निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी, जिसका दल ने अवलोकन किया और छात्रों की सृजनात्मकता की सराहना की।
निरीक्षण के दौरान दल ने विद्यार्थियों से संवाद किया और उन्हें प्रकृति संरक्षण एवं स्वावलंबन के प्रति प्रेरित किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, सार्थक एनजीओ के सदस्य एवं अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। फोटो संलग्न
===============
गनवाड़ी केन्द्रों में नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करें – मंत्री सुश्री भूरिया
हितग्राहियों के पंजीयन और पोषण ट्रैकर की मॉनिटरिंग को अभियान के रूप में संचालित करने के निर्देश
मंदसौर 27 अक्टूबर 2025/ महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने सोमवार को विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में संचालित सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाए ताकि सेवाओं में कोई व्यवधान न आए। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों का पंजीयन और पोषण ट्रैकर की मॉनिटरिंग नियमित रूप से सुनिश्चित की जाए। इस कार्य को विभागीय स्तर पर एक अभियान के रूप में संचालित किया जाए जिससे प्रदेश में प्रत्येक पात्र महिला, गर्भवती, धात्री माता और बच्चों को योजनाओं का लाभ समय पर प्राप्त हो सके।
मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित (ऑपरेशन रहित) प्रसव सुनिश्चित करने के लिये प्रसव की नियत तिथि के चार दिवस पूर्व शासकीय चिकित्सालयों में ठहरने के लिये वार्ड चिन्हांकित किए जाएं। इस कार्य के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश के 25,239 भवनविहीन आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए नवीन भवन निर्माण की योजना तैयार की गई है। वित्तीय वर्ष 2026-27 से 2030-31 तक प्रतिवर्ष 3,000 नए आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण प्रस्तावित है मंत्रि परिषद से स्वीकृति के लिये प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया जा रहा है।
प्रमुख सचिव श्री मनीष सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश ने महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में अनेक नवाचार किए हैं जिनकी जानकारी भारत सरकार को भी होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री बाल आरोग्य संवर्धन कार्यक्रम का प्रभावी अनुश्रवण करें, साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों में मेडिकल किट का नियमित रूप से परीक्षण किया जाए।
आयुक्त महिला एवं बाल विकास श्रीमती निधि निवेदिता ने बैठक में कहा कि शहरी क्षेत्रों की सुपरवाइज़र यह सुनिश्चित करें कि आंगनवाड़ी केंद्र समय पर खुल रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब विभाग की ओर से ट्रैकिंग सिस्टम विकसित किया जा रहा है जिससे यह पता चल सके कि आंगनवाड़ी केंद्र माह में कितने दिन संचालित रहा। सितंबर 2025 के आंकड़ों के अनुसार 97,791 में से 99.11% केंद्र 21 से 24 दिवस तक खुले जबकि 91.16% केंद्र माह में 25 दिवस से अधिक खुले रहे। यह अवधि मध्य जोनल क्षेत्र में सर्वाधिक है।
उन्होंने बताया कि 11,786 आंगनवाड़ी केंद्रों को शासकीय भवनों में स्थानांतरित किया गया है तथा 21,954 एक कमरे वाले केंद्रों को सुविधायुक्त भवनों में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया जारी है। साथ ही विद्युत विहीन केंद्रों में विद्युत प्रदाय के लिये पांच वर्षों में प्रतिवर्ष 7,500 केंद्रों को विद्युत कनेक्शन प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि कुपोषण निवारण के लिये जुलाई और अगस्त 2025 में विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें 9,49,161 बच्चों के वजन, ऊँचाई और लंबाई के आंकड़ों का सत्यापन कर वास्तविक डेटा दर्ज किया गया। इसके परिणामस्वरूप ठिगनापन के रिपोर्टिंग आंकड़ों में 7.5% की कमी दर्ज की गई।सभी कुपोषित बच्चों के लिए जिला अस्पताल स्तर पर सीबीसी टेस्ट सुनिश्चित किया जा रहा है और गंभीर कुपोषित बच्चों के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में 5 दिवसीय परामर्श सत्रों की व्यवस्था की जा रही है।वर्तमान में 26,583 आंगनवाड़ी केंद्र किराए के भवनों में संचालित हैं जिनमें से 14,649 ग्रामीण और 11,934 शहरी क्षेत्र में स्थित हैं। पीएम जनजातीय न्याय महाअभियान के तहत 605 आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन प्रारंभ किया गया है तथा 217 भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (दा-जगुआ) के अंतर्गत 66 नवीन आंगनवाड़ी केंद्र एवं भवन स्वीकृत एवं संचालित हैं। समीक्षा के दौरान भवनविहीन आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण, पूरक पोषण आहार की व्यवस्था, पोषण ट्रैकर एवं आरसीएच अनमोल डेटा की एकरूपता तथा हितग्राहियों तक समय पर सेवाओं की उपलब्धता जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
===========
मौसम की स्थिति को देखते हुए किसानों से अपील, मूंगफली मंडी में विक्रय हेतु न लाएं : मंडी सचिव श्री सिसोदिया
मंदसौर 27 अक्टूबर 25/ मंदसौर मंडी सचिव श्री पर्वत सिंह सिसोदिया द्वारा बताया गया कि समस्त किसान बंधुओं को सूचित किया जाता हैं कि मौसम विभाग के अनुसार बारिश होने / मौसम के अत्याधिक खराब रहने की संभावना के कारण कृषि उपज मूंगफली भीगने के कारण होने वाले नुकसान एवं परेशानी से बचा जा सकें। अतः किसान बंधुओं से निवेदन हैं कि अपनी कृषि उपज मूंगफली मण्डी मंदसौर में विक्रय हेतु नहीं लावें।
==============
किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर फसल ऋण योजना निरंतर जारी रहेगी
राज्य शासन ने किया आदेश जारी
मंदसौर 27 अक्टूबर 25/ राज्य शासन ने वर्ष 2025-26 के लिये सहकारी बैंकों के माध्यम से प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों (पैक्स) द्वारा शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर किसानों को अल्पावधि फसल ऋण देने की योजना को निरंतर रखने का निर्णय लिया है। इस संबंध में राज्य शासन ने आदेश जारी किया है।
जारी आदेशानुसार खरीफ 2025 सीजन के लिये देय तिथि 28 मार्च 2026 तथा रबी 2025-26 सीजन के लिये देय तिथि 15 जून 2026 नीयत की गई है। राज्य शासन द्वारा अल्पावधि फसल ऋण लेने वाले सभी किसानों को गत वर्ष के समान 1.5 प्रतिशत (सामान्य) ब्याज अनुदान तथा खरीफ एवं रबी सीजन की निर्धारित देय तिथि तक ऋण की अदायगी करने वाले किसानों को 4 प्रतिशत प्रोत्साहन स्वरूप (अतिरिक्त ब्याज अनुदान) दिया जायेगा।
===========
श्रद्धा, भक्ति और साधना से इसकी अनुभूति संभव है
आध्यात्मिक संवाद में दीपावली शुभकामना
योग गुरू श्री सुरेन्द्र जैन ने कहा कि स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है जो योग को जीवन का अंग बनाता है, वह रोगों से दूर रहता है। गायत्री परिवार के चिंतक श्री वेदपालसिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने आचरण का सुधार करे तो कलियुग में भी सतयुग को सागार किया जा सकता है। गायत्री मंत्र सद्गुणों की प्रार्थना है। समाजसेवी बलजीतसिंह नारंग ने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम व गुरू नानक देव का जीवन सद्गुणों से परिपूर्ण है, इनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। प्राकृतिक चिकित्सक श्री हमीद शाह जिलानी ने प्राकृतिक आहार, विहार व विचार की महत्ता बताई। श्री प्रकाश रातड़िया ने कहा कि निस्वार्थ सेवाभावी व्यक्तित्व सम्मान के पात्र है जो समाज भले लोगों का सम्मान करता है उस समाज की सांस्कृतिक विरासत सुरक्षित रहती है। साहित्यकार श्री गोपाल बैरागी ने कहा कि दीपावली पर्व मानव मात्र को उत्साहित करता है। मन की सकारात्मक ऊर्जा को जीवंत बनाता है। यह विश्वव्यापी त्यौहार है।
श्री कृष्णकुमार जोशी, डॉ. रवीन्द्र जोशी, श्री प्रकाश कल्याणी, श्री प्रकाश चंदवानी, श्री सत्यनारायण भूरिया ने अतिथियों का स्वागत किया। श्री अभय जैन, श्री राजेन्द्र तिवारी एवं श्री अमरनाथ भाटी ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। श्री भेरूलाल पटेल, श्री ओमपकाश जायसवाल, श्री धर्मेन्द्र चौहान, श्री विपिन शर्मा, श्री गजेन्द्र धाकड़, श्री कमलेश परमार, श्री अशोक माधवानी, श्री वासुदेव खेमानी ने आयोजन में सहभागिता की। संचालन आध्यात्मिक संवाद के संयोजक श्री रमेश ब्रिजवानी ने एवं आभार प्रदर्शन मंदिर प्रबंधक श्री निरंजन भारद्वाज ने किया।
मंदसौर। कायस्थ समाज जिला मंदसौर द्वारा सवार्नुमति से कायस्थ समाज का अध्यक्ष चंद्रशेखर कृष्ण चन्द्र निगम को मनोनीत किया। इसका प्रस्ताव मुकेश गौड़ ने किया सवार्नुमति से इस प्रस्ताव को ध्वनिमत से स्वीकार किया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष शैलेन्द्र माथुर ने श्री निगम को दायित्व सौंपा एव कुशल कार्यकाल की शुभकामना दी। सवार्नुमति से कुणाल श्रीवास्तव को युवा एवं डॉ कृतिका मनीष माथुर को महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
इस अवसर पर विक्रम भटनागर, शिवराजेंद्र शास्ता ,अजय प्रधान, आशीष गौड़ (पार्षद), पं राघवेंद्र रवीश राय गौड़, महेंद्र भटनागर, सर्वेश्वर सहाय गौड़, सुनील रायज्यादा, केशव सक्सेना, अरुण गौड़, दीपेश श्रीवास्तव, ओम प्रकाश गौड़, आनंद कर्ण, मनीष माथुर, राजनारायण भटनागर, ब्रह्मस्वरूप गौड़, शंकरलाल माथुर, आशुतोष गौड़, योगेन गौड़ ,मनीष गौड़, रमा माथुर ,पुष्पा गौड़ आदि अनेक समाज जन उपस्तिथ थे। इस अवसर पर आशीष गौड़ पार्षद ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा की आप पूर्व समाज अध्यक्ष ब्रह्मसंस्थ श्री रविशराय जी गौड़ के पद चिह्न का अनुसरण कर समाज को नई दिशा व ऊंचाइयों पर ले जायेंगे मुझे यह हमे विश्वास हे ।



