बाल विवाह रोकथाम अभियान हेतु रतलाम कंट्रोल रूम स्थापित

बाल विवाह रोकथाम अभियान हेतु रतलाम कंट्रोल रूम स्थापित
ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रतलाम ने बताया कि जिले में देव उठनी ग्यारस के अवसर पर होने वाले विवाह समारोह के दौरान बाल विवाह रोकथाम अभियान 2025 अंतर्गत समस्त महिला एवं बाल विकास परियोजनाओं कार्यालयों में कन्ट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। यह कन्ट्रोल रूम 31 अक्टूबर से 03 नवम्बर तक नियमित रूप से प्रातः 09.00 बजे से शाम 06.00 बजे तक खुला रहेगा। कन्ट्रोल रूम में संबंधित परियोजना अधिकारी एवं एक कर्मचारी की डयूटी भी लगाई गई है । कर्मचारी बाल विवाह से संबंधित सूचना प्राप्त होने पर परियोजना अधिकारी को अवगत कराएगे तथा परियोजना अधिकारी इस संबंध में त्वरित कार्यवाही कर कृत कार्यवाही से कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, को अवगत कराएंगे । जिले में पदस्थ विभागीय अधिकारीयों के मोबाईल नम्बर इस प्रकार है । जिन पर आमजन बाल विवाह की सूचना दे सकते हैं।
रतलाम जिले के जिला कार्यालय में पदस्थ रविन्द्र मिश्रा- 9425992575, पी.सी.चौहान-9424042226, श्रीमती भारती डांगी-7987717357, रतलाम शहर क्र. 01 में पदस्थ श्रीमती चेतना गेहलोद-9907398071, रतलाम शहर क्र. 02 में पदस्थ श्रीमती अर्चना नाहोर-8103324325, रतलाम ग्रामीण क्रं 01 में पदस्थ श्रीमती प्रियंका बैरागी-8103990514, रतलाम ग्रामीण क्र. 02 में पदस्थ श्रीमती शशीकला मण्डराह- 8989005242, सैलाना में पदस्थ श्रीमती ज्योति गोस्वामी-7354501090, पिपलोदा में पदस्थ श्रीमती सरोज पुरोहित-9179288140, बाजना मे पदस्थ श्रीमती एहेताम अंसारी-9752853252, जावरा ग्रामीण में पदस्थ श्रीमती अंकिता निडोदिया-7772804252, जावरा शहर में पदस्थ श्रीमती अंकिता निडोदिया-7772804252, आलोट में पदस्थ श्रीमती मोनिका शुक्ला-8839500955 को बाल विवाह की सूचना दी जा सकती है। इस संबंध में चाईल्ड हेल्प लाईन नम्बर 1098 पर भी शिकायत दर्ज करवाने पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।



