अल्पविराम कार्यक्रम का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

अल्पविराम कार्यक्रम का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया
भानपुरा -जनपद पंचायत सभागृह भानपुरा में जन अभियान परिषद एवं आनंद विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विकासखंड स्तरीय अल्पविराम कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।जिसका उद्देश्य अपने दैनिक जीवन में तनाव मुक्त रहने के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्या अर्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया, कार्यशाला में मुख्य अतिथि जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक शिव प्रसाद मालवीय अध्यक्षता जिला समन्वयक श्रीमती तृप्ति बैरागी राज्य आनंद संस्थान से मास्टर ट्रेनर विनीता कुलश्रेष्ठ प्रशिक्षक राकेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में शासन की विभिन्न विभाग महिला बाल विकास, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों सहित जन अभियान परिषद के नवांकुर संस्थाएं व मेंटर्स शामिल हुए।
आनंद संस्थान मास्टर ट्रेनर विनीता कुलश्रेष्ठ ने जीवन के तनाव प्रबंधन के लिए वर्क लाइफ बैलेंस पर प्रेरणादायक प्रशिक्षण दिया गया तथा आनंदम प्रशिक्षक राकेश गुप्ता ने खेल गतिविधि के माध्यम से जीवन में तनाव मुक्त रहना सिखाया संभाग समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय ने कहा कि जन अभियान परिषद की ग्राम विकास प्रस्फुटन ,नवांकुर समितियां आनंदम योजनाओं को ग्राम स्तर तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है तथा जिला समन्वयक तृप्ति बैरागी ने कहा कि इसे प्रेरणादायक कार्यक्रमों में अधिक से अधिक अधिकारियों को सहभागिता करने का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन शिवाजी बंबोरिया द्वारा व आभार विकासखंड समन्वयक मुकेश सोलंकी द्वारा प्रकट किया गया।



