अंधविश्वासी नाना दुर्गालाल बंजारा द्वारा अपनी नातिन के बिमार पर शरीर पर डाम जलाने पर शामगढ पुलिस ने किया गिरफ्तार

· आरोपी दुर्गालाल बंजारा अपनी नातिन के बिमार होने पर ईलाज नही करवाकर तांत्रिक क्रिया करते हुए डाम (लोहे की सुई को गरम कर शरीर पर जलाना) दिये । जिससे मासुम बच्ची के शरीर मे इन्फेक्शन होने से मृत्यु हो गई।
शामगढ़ ।12.10.2025 को सूचनाकर्ता बबलु पिता जगजीवनराम बगाडा जाति बंजारा उम्र 21 साल निवासी ग्राम ढाबला माधोसिंह थाना भानपुरा ने सूचना किया की मेरी शादी ग्राम तीन टापरी थाना शामगढ रिंकुबाई पिता दुर्गा चन्देल के साथ वर्ष 2017 मे हुई है। जिससे मुझे एक लडकी प्रियंका बगाडा उम्र 06 माह की है। मेरी पत्नी रिंकुबाई अपने पीहर ग्राम तीन टापरी मे रह रही थी। जो ग्राम तीन टापरी के नायक ने फोन कर बताया की तुम्हारी बेटी प्रियंका उम्र 06 माह की मृत्यु हो गई है। जो सूचनाकर्ता की सूचना पर से थाना शामगढ पर मर्ग क्रमांक 74/25 धारा 194 बीएनएसएस का पंजीबद्ध कर जांच मे लिया जाकर मृतिका प्रियंका उम्र 06 माह का पीएम सीएच शामगढ से कराया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीना (भा.पु.से.) ने निर्देशित किया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमति हेमलता कूरील एवं SDOP सीतामऊ श्री दिनेश प्रजापति के कुशल मार्गदर्शन मे इंचार्ज थाना प्रभारी शामगढ मनोज कुमार महाजन ने थाना स्तर पर उनि रविन्द्र प्रताप डांगी द्वारा उक्त मर्ग जांच करते मृत्तिका प्रियंका बंजारा बिमार होने पर मृतिका के नाना दुर्गालाल पिता परसा चन्देल जाति बंजारा निवासी ग्राम तीन टापरी थाना शामगढ के द्वारा तांत्रिक क्रिया करते हुए बच्ची बिमार होने पर ईलाज ना कराकर मृतिका के शरीर पर डाम (किसी लोहे की वस्तु को गरम कर जलाना) दिये जो बच्ची के शरीर पर घाव होकर इन्फेक्शन हो गया जिससे बच्ची की मोत हो गई। मर्ग जांच से आरोपी दुर्गालाल बंजारा के विरुद्ध थाना शामगढ पर अपराध क्रमांक 404/25 धारा 105 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। दोराने विवेचना आरोपी दुर्गालाल बंजारा को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहा जेल वारण्ट बनने से आरोपी दुर्गालाल बंजारा को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी- दुर्गालाल पिता परसा चन्देल जाति बंजारा उम्र 70 साल निवासी ग्राम तीन टापरी थाना शामगढ जिला मंदसौर (म.प्र.)
सराहनीय कार्य – उनि मनोज कुमार महाजन, उनि रविन्द्र प्रताप डांगी, प्रआर देवेन्द्र सिंह चौहान आर. मोकम सिंह



