कौशल शिक्षामंदसौरमध्यप्रदेश

देश भर से 800 से अधिक रंगोली प्राप्त हुई,पशुपतिनाथ की पावन धरा पर आयोजित होगा रंगोली प्रतियोगिता पुरस्कार कार्यक्रम

अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन की राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता हुई संपन्न

मंदसौर।अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र उदिया,मंदसौर के नेतृत्व में एवं अखिल भारतीय अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक बंसीलाल धनोतिया नीमच, पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच,पोरवाल चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष जगदीश चौधरी मंदसौर,पोरवाल युवा संगठन के संस्थापक राजेंद्र संघवी देवास ,पोरवाल बैंक अध्यक्ष देवीलाल फरक्या सुवासरा,पोरवाल युवा संगठन के संरक्षक गोविंद पोरवाल पिपलिया मंडी, पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री मांगीलाल सेठिया मंदसौर ,पोरवाल युवा संगठन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन मुन्या सुवासरा,पोरवाल युवा संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक पोरवाल देवास,पोरवाल महासभा अध्यक्ष पंकज पोरवाल चक नागदा,पोरवाल महासभा जिलाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता मोया वाला मंदसौर, राष्ट्रीय विशेष आमंत्रित सदस्य जगदीश घाटिया मंदसौर ,पोरवाल युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र काला आलोट , राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष अंकित काला रुद्राक्ष चौमहला, के मार्गदर्शन में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रंगोली प्रतियोगिता में देश भर से 800 से अधिक रंगोली प्राप्त हुई रंगोली प्रतियोगिता में म. प्र.राज. गुजरात व देश भर से रंगोली प्राप्त हुई।

रंगोली प्रतियोगिता प्रभारी व जिला अध्यक्ष कमलेश पोरवाल ,खानखेड़ी व सहयोगी निर्णायक आस्था पोरवाल,जावरा (बंधन बैंक डिप्टी मैनेजर) व पूजा रत्नावत हिंगोरिया बड़ा (हाइकोर्ट एडवोकेट)ने बताया कि यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया गया है और देश भर से 800 से ज्यादा रंगोली ऑनलाइन प्राप्त हुई। रंगोली प्रतियोगिता में पोरवाल समाज की युवतियों व महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है ।प्रतियोगिता में समाज के भामाशाहों ने विभिन्न प्रकार के पुरस्कृत करने की घोषणा की जो पशुपतिनाथ की पावन धरा पर अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के आयोजन में सभी को पुरस्कृत किया जाएगा।

बहुत जल्द ही रंगोली प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की जाएगी रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेताओं को प्रमाण पत्र के साथ पुरुस्कृत किया जाएगा ।उक्त जानकारी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल पोरवाल ने दी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}