कबड्डी एक ऐसा खेल है जो भारतीय संस्कृति का हिस्सा है- सांसद प्रतिनिधि बग्गड़

तीन दिवसीय लीग में छह फ्रेंचाइजी टीमों के 48 खिलाड़ी होंगे आमने-सामने
नगरी मे शनिवार से शुरू हुआ कबड्डी का महासंग्राम विजेता को दिया जाएगा 11 हजार रु. का पुरस्कार
नगरी
राजकुमार जैन ।
नगर में खेल प्रेमियों के लिए रोमांचक आयोजन की शुरुआत शनिवार रात से हो गई है नगरी कबड्डी लीग (एनकेएल) टूर्नामेंट का आगाज रात 7 बजे निजी स्कूल परिसर में शुभारंभ हुआ तीन दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में नगर की छह फ्रेंचाइजी टीमों के 48 खिलाड़ी आमने-सामने होंगे। आयोजन समिति के विकास जैन, राजेश यति और अर्जुन टेलर ने बताया कि नगरी में पहली बार कबड्डी का आयोजन इतने बड़े स्तर पर किया जा रहा है। टूर्नामेंट में विजेता टीम को 11 हजार रुपए
प्रथम पुरस्कार दिया जाएगा
और उपविजेता टीम को 5,100 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
कुल 17 मैच खेले जाएंगे। प्वाइंट टेबल के आधार पर पहले और दूसरे नंबर की टीम के बीच पहला सेमीफाइनल, जबकि तीसरे और चौथे नंबर की टीम के बीच दूसरा सेमीफाइनल होगा। फाइनल मुकाबला 27 अक्टूबर को खेला जाएगा। शुभारंभ सत्र में अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि और सांसद प्रतिनिधि घनश्याम बग्गड़, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश अटोलिया मैं शुभारंभ किया।
सांसद प्रतिनिधि घनश्याम बगड़ ने खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि कबड्डी एक पारंपरिक भारतीय खेल हैं जो शारीरिक और मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है यह खेल व्यक्ति को मजबूत बनाता है और टीम भावनाओं को बढ़ावा देता है टीम भावना और सहयोग को बढ़ावा देता है अनुशासन और भाईचारे की भावना को बढ़ाता है कबड्डी एक हिस्सा खेल है जो भारतीय संस्कृति का हिस्सा है।
आयोजकों ने खेल प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने की अपील की है।
नगरी मे शनिवार से शुरू हुआ कबड्डी का महासंग्राम विजेता को दिया जाएगा 11 हजार रु. का पुरस्कार



