शराब की दुकानों के बाहर बैठकर पिलाई जा रही शराब संचालित हो रहे आहते

अवैध शराब पर आखिर क्यों मौन धारण किए हुआ है आबकारी विभाग
सीतामऊ।मंदसौर जिले में अवैध शराब का कारोबार इतनी तेजी से फल फूल रहा है कि अवैध शराब माफिया खुलेआम शराब का व्यवसाय कर रहे हैं वहीं लाइसेंस धारी ठेको के सामने कहीं आहते ऐसे संचालित हो रहे हैं कि जिनको प्रशासन का कोई डर ही नहीं जिले में ऐसे कहीं ठेके देखे जा रहे हैं कि उनके बाहर पीने वालों की भीड़ जमा रहती हैं जिम्मेदार आंखें मूंद कर निकल जाते हैं ,इन आहते संचालित करने वाले ठेकेदारों के ऊपर कारवाई की बजाय उन्हें संरक्षण प्रदान किया जा रहा इसका दुष्परिणाम यह है कि आम नागरिक भय में अपना जीवन व्यतीत करता है आने जाने वाले महिला , बच्चों को डर डर कर निकलना पड़ता है।सरकार के प्रतिबंध के बाद भी धड़ल्ले से संचालित हो रहे आहते, सूत्रों की माने तो नगर में हो या ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब माफियाओं के साथ-साथ लाइसेंस धारी भी डायरी के आड़ में अवैध शराब खूब परोस रहे ।आखिर आबकारी विभाग कब कुंभकरणी नींद से जागेगा और इन अवैध शराब माफिया और नियम के विपरीत चल रहे लाइसेंस धारी ठेकेदारों पर कार्रवाई करेगा।



