गरोठ के बोलिया- सिहलेगढ रोड पर अनियंत्रित कार से हुई भीषण सड़क दुर्घटना , आक्रोशित लोगों ने लगाई आग

गरोठ के बोलिया- सिहलेगढ रोड पर अनियंत्रित कार से हुई भीषण सड़क दुर्घटना , आक्रोशित लोगों ने लगाई आग
गरोठ। तहसील क्षेत्र के गांव बोलिया सिहलेगढ रोड़ पर जोरदार एक्सीडेंट हुआ है! जिसमे एक व्यक्ति कि मोके पर मौत हो गई।दुर्घटना करीब 12.30 बजे के आसपास हुई है! बाईक ओर कार कि जोरदार भींडत हुई है! बोलिया निवासी ही बताया जा रहा है!शव को पोस्टमार्टम के लिए गरोठ शिविल अस्पताल भेजा गया।
ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक्सीडेंट करने वाला कार चालक व्यक्ति राजस्थान भवानीमंडी के ग्राम भैंसानी का है।इस कार चालक ने तीन जगह एक्सीडेंट किए हैं ।
पुलिया के ऊपर पुलिया के टकराई दो-तीन मोटरसाइकिल समेत दो-तीन लोगों को नदी के अंदर गिरा दिया किसी के बचने के संभावना बहुत कम लग रही है, अगले दुर्घटना में 1 किलोमीटर दूर दो भैंसों को टक्कर मार दी गई।कार चालक को पुलिस अपने साथ ले गई है।
वही आक्रोशित ग्रामीणों ने गाडी मे आग लगा दी है।मोके पर पुलिस बल पहुचा है। नदी मे गिरे लोगो के लिए गौताखोरो को बुलाया गया है।