मंदसौरमध्यप्रदेश
कोटा मंडल रेल प्रबंधक नें किया कोटा-नागदा सेक्शन का गहन निरीक्षण

***********
शामगढ़ ।मंदसौर जिले के शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर कोटा मण्डल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी ने शाखा अधिकारियों के साथ मिलकर विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण किया । इस निरीक्षण के दौरान गाड़ी संचालन से जुड़े सभी संरक्षा मानकों एवं उक्त सेक्शन के ट्रैक, ब्रिजों, ओएचई, समपार फाटको का गहन अवलोकन किया ।इसके अतिरिक्त डीआरएम नें इस सेक्शन के रामगंज मंडी, भवानी मंडी, गरोठ, शामगढ़, सुवासरा, चौमहला, विक्रमगढ़ आलोट एवं महिदपुर स्टेशनों के प्लेटफॉर्म एवं सर्कुलेटिंग एरिया आदि का निरीक्षण किया तथा अमृत भारत स्टेशन योजना में प्रस्तावित स्टेशनों पर किए जाने वाले कार्यों की रुपरेखा का विस्तृत अवलोकन कर इस संबंध में शामगढ स्टेशनों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए । उल्लेखनीय है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मंडल के 17 स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा।



