मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 15 अक्टूबर 2025 मंगलवार

///////////////////////////////////////////

जनसुनवाई में 76 मामलों में सुनवाई की गई

मंदसौर 14 अक्टूबर 25/ सुशासन भवन सभाकक्ष में आज जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन द्वारा कुल 76 आवेदकों की समस्याएं सुनी गईं। अधिकारियों ने संबंधित विभागों को प्रत्येक आवेदन का शीघ्र एवं संतोषजनक निराकरण करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में आए प्रमुख प्रकरणों में भालोट निवासी आवेदक लक्ष्मीनारायण ने अपने खेत से विद्युत लाइन हटवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया, जिस पर एमपीईबी अधिकारी मंदसौर को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। रावटी निवासी बद्रीदास ने ट्राईसायकल दिलवाने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर सामाजिक न्याय विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित दिए। दलौदा रेल निवासी कन्हैया लाल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने का आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिस पर सीईओ जनपद पंचायत मंदसौर को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

इसी प्रकार मुल्तानपुरा निवासी इस्माइल द्वारा आर्थिक सहायता दिलवाने का आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिस पर सीएमएचओ मंदसौर को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त जनसुनवाई में सोलर प्लांट अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने, वसीयत खारीज करवाने, पात्रता पर्ची जारी करवाने, शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलवाने सहित अलग अलग मामलों के आवेदन प्राप्त हुए।

===============

किसान उद्दल पहाड़िया को 2 बीघा जमीन पर मिला 5 हजारा का मुआवजा

मंदसौर 14 अक्टूबर 25/ मंदसौर जिले के ग्राम बगुनिया के किसान श्री उद्दल पहाड़िया इस वर्ष सोयाबीन की फसल से अच्छी उम्मीद लगाए बैठे थे। लेकिन मौसम की मार और समय पर बारिश न होने के कारण उनकी 2 बीघा जमीन पर खड़ी फसल खराब हो गई। खेत की सूखी मिट्टी और झुलसी फसल देखकर उद्दल जी बहुत निराश हो गए थे, क्योंकि यही फसल उनके परिवार की मुख्य आय का साधन थी।

सरकार द्वारा फसल नुकसान का सर्वे करवाए जाने की जानकारी मिलने पर उन्होंने आवेदन किया। कुछ ही समय में प्रशासन द्वारा सर्वे कर उन्हें 2 बीघा भूमि पर 5000 रुपये मुआवजा राशि स्वीकृत की गई। जब राशि उनके खाते में पहुँची, तो उनके चेहरे पर फिर से उम्मीद की मुस्कान लौट आई।

उद्दल पहाड़िया ने कहा कि फसल तो चली गई, लेकिन सरकार ने समय पर सहायता देकर बहुत राहत दी है। फोटो संलग्न

========

किसान अशोक को 3 बीघा की फसल नुकसानी पर मिली 5 हजार की राहत

मंदसौर 14 अक्टूबर 25/ मंदसौर जिले के शामगढ़ कस्बे के मेहनती किसान श्री अशोक इस वर्ष अपनी 3 बीघा जमीन पर सोयाबीन की फसल बोए हुए थे। शुरुआत में फसल अच्छी तरह बढ़ रही थी, लेकिन अचानक मौसम ने करवट बदली, कभी ज्यादा बारिश, तो कभी लम्बा सूखा। नतीजा यह हुआ कि फसल पर कीट लग गए और उत्पादन प्रभावित हो गया।

अशोक जी के लिए यह समय बहुत कठिन था। परिवार की सारी उम्मीदें इसी फसल पर टिकी थीं। उन्होंने सरकार द्वारा चलाए जा रहे फसल नुकसान सर्वे का लाभ लिया। सर्वे दल ने मौके पर जाकर नुकसान का आकलन किया और कुछ ही समय में उन्हें 3 बीघा भूमि पर 5 हजार रुपये का मुआवजा स्वीकृत हुआ।

जब यह राशि उनके खाते में पहुँची, तो उनके चेहरे पर फिर से आत्मविश्वास की चमक लौट आई। इस राहत राशि ने न केवल किसान अशोक को संबल दिया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि विपरीत परिस्थितियों में शासन किसानों के साथ खड़ा है।

============

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में बड़ा कदम, मंदसौर की महिला उद्यमी को मिली नई उड़ान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महिला उद्यमी श्रीमती प्रेम बाई पाटीदार को आशय पत्र प्रदान किया

मंदसौर 13 अक्टूबर 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आज भोपाल के होटल ताज पैलेस में आयोजित राज्य स्तरीय समर्थ एमएसएमई विकसित मध्यप्रदेश कार्यक्रम में मंदसौर जिले की महिला उद्यमी श्रीमती प्रेम बाई पाटीदार को औद्योगिक इकाई स्थापना के लिए आशय पत्र प्रदान किया गया।

महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र मंदसौर ने बताया कि श्रीमती प्रेम बाई पाटीदार की इकाई मेसर्स मारूतिनंदन इंडस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र गरोठ में स्थापित की जा रही है। यह इकाई भूखण्ड क्रमांक बी-231, कुल क्षेत्रफल 1500 वर्गमीटर पर पीवीसी पाइप निर्माण कार्य के लिए प्रस्तावित है। इस इकाई के लिए आवेदन सितंबर माह में एमएसएमई पोर्टल पर ऑनलाइन किया गया था।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा राज्यभर के नवाचारशील एवं प्रगतिशील उद्यमियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री चेतन्य कश्यप विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

यह उपलब्धि न केवल श्रीमती प्रेम बाई पाटीदार जैसी महिला उद्यमियों के लिए प्रेरणादायक है, बल्कि जिले में औद्योगिक विकास एवं “आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश” के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। फोटो संलग्न

==================

जिला स्तरीय युवा उत्सव 1 से 6 नवम्बर तक आयोजित होगा

मंदसौर 14 अक्टूबर 25/ खेल और युवा कल्याण विभाग, मंदसौर द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन दिनांक 1 से 6 नवम्बर 2025 तक किया जाएगा। इस संबंध में जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा उत्सव का आयोजन “सांस्कृतिक और नवाचार थीम” पर किया जाएगा। इसमें 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवक एवं युवतियां भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाला प्रतिभागी मंदसौर जिले का निवासी होना अनिवार्य है।

कार्यक्रम में विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें, भाषण प्रतियोगिता, कविता लेखन, कहानी लेखन, चित्रकला/पेंटिंग, विज्ञान मेला प्रदर्शनी, लोक नृत्य (10 सदस्यीय समूह) एवं लोक गीत (10 सदस्यीय समूह) शामिल हैं।

लोक गीत और लोक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी, तथा अन्य सभी विधाओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी आगामी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता आगे राष्ट्रीय स्तर तक आयोजित की जाएगी।

प्रतियोगिता से संबंधित समिति का निर्णय अंतिम और सर्वमान्य रहेगा।

चित्रकला प्रतियोगिता हेतु प्रतिभागियों को अपनी सामग्री स्वयं लेकर आना अनिवार्य होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को किसी प्रकार का पोशाक अथवा अन्य भत्ता प्रदान नहीं किया जाएगा।

प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी अपना पंजीयन 31 अक्टूबर 2025 तक करवा सकते हैं।

पंजीयन फार्म खेल और युवा कल्याण विभाग, रेवास देवड़ा रोड, केंद्रीय विद्यालय के पास, मंदसौर से प्राप्त किए जा सकते हैं। इस आयोजन के संबंध में अधिक जानकारी हेतु मुकेश भटेवरा, जिला एथलेटिक्स कोच, मंदसौर (मो. 9981795075) से संपर्क किया जा सकता है।

===========

लोक अनुष्ठान और सांस्कृतिक परंपराओं के अनुसार मनाया जाए गोवर्धन पर्व : मुख्यमंत्री डॉ.यादव

गौ-शालाओं और पशुपालकों को आयोजन में बनायें सहभागी

दुग्ध उत्पादन तथा पशुपालन में विशेष उपलब्धियां दर्ज कराने और नवाचार करने वाले उद्यमियों को करें सम्मानित

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गोवर्धन पर्व संबंधी बैठक में दिए निर्देश

मंदसौर 14 अक्टूबर 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में 21 अक्टूबर को गोवर्धन पर्व लोक अनुष्ठान और सांस्कृतिक परंपराओं के अनुसार मनाया जाए। आयोजन में गौशालाओं तथा पशुपालकों को विशेष रूप से सहभागी बनाया जाए। साथ ही गोवर्धन पर्व पर पशुपालन तथा दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां दर्ज करने और नवाचार करने वाले उद्यमियों को सम्मानित भी किया जाए। मुख्यमंत्री डॉ.यादव गोवर्धन पर्व आयोजन के संबंध में सोमवार को मंत्रालय में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया कि प्रदेश की गौ-शालाओं में गोवर्धन पर्व का सामुदायिक आयोजन होगा। गोवर्धन पर्व का मुख्य आयोजन रवीन्द्र भवन भोपाल में किया जाएगा, जिसमें गोवर्धन पूजन, परिक्रमा, अन्नकूट भोग मुख्य होगा। इस अवसर पर पशुचारक समुदायों की कला, बरेदी और ठाट्या नृत्य आदि का प्रस्तुतीकरण होगा। कार्यक्रम में जैविक उत्पादक, दुग्ध उत्पाद, गोबर आधारित शिल्प के स्टॉल लगाए जाएंगे, साथ ही पशुपालन, कृषि, सहकारिता विभाग की योजनाओं की जानकारी देने के लिए विशेष व्यवस्था होगी। इसके साथ ही ग्रामीण आजीविका के लिए दुग्ध उत्पादन और वृंदावन ग्राम योजना के विस्तार के लिए भी गतिविधियों का संचालन होगा। गोवर्धन पर्व पर सभी जिलों में गतिविधियां संचालित की जाएंगी। आंगनवाड़ी केंद्रों में पंचगव्य उत्पाद जैसे घी, दूध, पनीर और दही से बनी सामग्री का वितरण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}