पालसोड़ा मे सुहागिनों ने माता करवा की पूजा अर्चना कर धूमधाम से मनाया चौथ पर्व
सुहाग की लंबी उम्र के लिए रखा निर्जला व्रत

नीमच /पालसोडा -सुहाग की लंबी उम्र और दांपत्य जीवन में खुशहाली के साथ मनाएं जाने वाला त्यौहार करवा चौथ पर्व पालसोड़ा एवं आसपास क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाया गया ।सुहागिनों द्वारा सुबह से ही निर्जला व्रत रखकर अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की ।शुक्रवार को सुहागिनों महिलाओं द्वारा परंपरागत तरीके से सुबह से ही व्रत रखा और दोपहर बाद एकत्र होकर मंदिरों एवं घरों पर पूजा अर्चना की एवं करवा चौथ की प्रचलित कहानी (कथा )एक दूसरे को सुनाई .उसके बाद सुहागिनों ने श्रद्धा पूर्वक पकवान के थाल सजाकर अपने परिवार की बड़ी महिलाओं को भेट कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।देर रात चंद्रमा के दर्शन कर अघर्त देकर व्रत को पूरा किया ।इस व्रत के दौरान अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं सुहागिनी महिलाएं ।
क्या बोली सुहागिनें – सुहागिन अनिता समरथ सेन ने कहा कि करवा चौथ का व्रत हिंदू महिलाओं के लिए एक अहम व्रत होता है ।इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने-अपने सुहाग की दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं ।शाम को माता करवा की परंपरागत कहानी सुनकर पूजा अर्चना करती हैं ।देर रात को चंद्रमा के दर्शन कर एवं अघर्त देकर व्रत को खोलती हैं ।इस व्रत के दौरान अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं ।पहली बार व्रत रखने वाली युवतियो से लेकर सालों से परंपरा निभाने वाली महिलाए इस पर्व को हर्ष उल्लास धूमधाम के साथ मनाती है एवं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं ।


