अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर के कलश के पत्थर को संतो की उपस्थिति में पूजन कर शिखर पर चढ़ाया

अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर के कलश के पत्थर को संतो की उपस्थिति में पूजन कर शिखर पर चढ़ाया

किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
आलोट क्षेत्र के अति पौराणिक धार्मिक स्थल भगवान अनादि कल्पेश्वर महादेव मन्दिर के जीर्णोद्वार का कार्य काफी समय से चल रहा हे जिसने कुछ समय पहले रप्तार पकड़ी ओर मंदिर के शिखर का कार्य प्रारंभ हुआ समिति द्वारा आलोट के शिवभक्तों से सतत संपर्क कर शिखर निर्माण के लिए राशि एकत्रित की जिसके परिणाम स्वरूप मंदिर के शिखर का कार्य पूर्ण हुआ केवल कलश का पत्थर चढ़ना बाकी था जिसको मंगलवार को शरद पूर्णिमा के अभिजीत मुहूर्त में समिति द्वारा संतो की उपस्थिति में शिखर के कलश के पत्थर का विधिवत पूजन किया गया और शिखर पर चढ़ाया गया
इस कलश के पत्थर के पूजन में राष्ट्र चिंतक ,गो सेवक संत राम जी राम महराज,आश्रम रामद्वारा आलोट,संत बलराम दास जी महाराज ददिया खेड़ी आश्रम,शिव साधक संत पंडित मनमोहन जी कश्यप उज्जैन ,बालकृष्ण जी शास्त्री आश्रम खमरिया आदि ने अपनी गरिमापूर्ण उपस्थिति प्रदान की
कार्यक्रम के प्रारंभ में समिति सदस्यों एवं संतो द्वारा भगवान अनादि कल्पेश्वर महादेव का पूजन कर आरती की गई
कार्यक्रम में मंदिर जीर्णोद्वार समिति के अध्यक्ष केदार मल काला,शंकर लाल सेठिया, शांतिलाल कामरिया ,नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक जैन, समिति के सचिव अशोक शर्मा,संयोजक हरपाल सिंह सोलंकी,कैलाश गुप्ता,दिनेश कोठारी, उपाध्यक्ष अनिल भरावा,मनीष सेठिया,कोषाध्यक्ष मनीष पांचाल, सहसचिव घनश्याम सोनी, के,डी बैरागी ,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष पवन शर्मा,भाजपा नेता प्रमोद मेहता, मीडिया प्रभारी विनय निगम, दिनेश शुक्ला,सदस्य भूपेंद्र सिंह परिहार, महिला सदस्य रीना भरावा, करुणा पांचाल,नीलम जांगलवा,रेखा मकवाना, अनीता पोरवाल, पुजारी जितेन्द्र व्यास,तरुण व्यास अभिषेक व्यास जगदीश पाठक आदि ने पूजन कार्य संपन्न करवाया
इस अवसर पर मंदिर शिखर निर्माण में कार्य कर रहे कारीगरों का भी समिति द्वारा सम्मान किया गया
कार्यक्रम में महेश टांक,संतोष मकवाना,किशोर जागलवा ,कुलदीप सांवरिया,अर्जुन राठौर,कुंदन सोनी ,अभिषेक सोनी,राजू रावल,अर्जुन रावल,आदि उपस्थित थे