
मुंबई के ट्रस्टी गिरिश भाई शाह को श्री जैन विद्या मंदिर ताल की ओर से जन्म दिन की हार्दिक शुभेच्छा एवं शतायु होने की मंगल कामनाएं
ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा.
हमारे प्रेरणा पुंज सह पाथेय एक युग पुरुष जो जीव दया के क्षेत्र में अपनी एक अलग ही आभा से जाने जाते है , भारतीय जीवजंतु कल्याण बोर्ड के सम्माननीय सदस्य एवं समस्त महाजन मुंबई के मैनेजिंग ट्रस्टी तथा हमारे संस्थाध्यक्ष माननीय डॉ गिरीश भाई शाह (मुंबई) को जन्म दिवस पर मंगलमय शुभकामनाएं एवं बधाई।
आप सदैव स्वस्थ और प्रसन्न रहें निरंतर हमारा मार्ग प्रशस्त करते हैं और करते रहेंगे स्मरण रहे अपने हमारे क्षेत्र की कई गौशालाओं का जिर्णोद्धार भी करवाया है। अतः आपके जन्मदिन के अवसर पर श्री महावीर जैन विद्या मंदिर ताल परिवार की ओर से हार्दिक शुभेच्छा के साथ शतायु होने की मंगल कामनाएं।



