समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 05 अक्टूबर 2025 रविवार

भावान्तर योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
रतलाम : शनिवार, अक्टूबर 4, 2025

कलेक्टर सभाकक्ष में आज 4 अक्टूबर को भावान्तर भुगतान योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए शासन के निर्देशानुसार जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की संयुक्त बैठक संपन्न हुई।
बैठक में कैबिनेट मंत्री एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री चैतन्य काश्यप ने बताया कि सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य से कम कीमत पर यदि किसानों की सोयाबीन की उपज बिकती है तो, किसानों को घाटे से उबारने के लिए अंतर की राशि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों को दी जाएगी। इसके लिए सरकार द्वारा भावान्तर योजना प्रारंभ की गई है। सभी जनप्रतिनिधि किसानों से संपर्क कर योजना के लाभ के बारे में बताये और किसानो के पंजीयन करवाने में मदद करे। बैठक में विधायक रतलाम ग्रामीण श्री मथुरालाल डामोर, विधायक जावरा श्री राजेन्द्र पाण्डेय, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, कलेक्टर सुश्री मिशा सिंह, एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव, किसान मोर्चा अध्यक्ष बद्रीलाल चौधरी, जिले के सभी अनुविभाग के एस डी एम जनपद सदस्य सुभाष भाबर जनपद अध्यक्ष सैलाना कैलाशी बाई चारेल, किसान संघ पदाधिकारी हरिराम शाह, सहित जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर सुश्री सिंह ने पावर पाइंट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि जिले में योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए योजना के संबंध में ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय कार्यालयों, मण्डी तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर आईल पेन्ट से जानकारी प्रदर्शित करने के लिए दीवार लेखन प्रारंभ कर दिया गया है। जिले के किसानों को योजना के संबंध में जानकारी देने के लिए किसान चौपाल लगाकर किसानों को पंजीयन के बारे में जानकारी दी जा रही है। किसानों को मोबाइल एसएमएस के माध्यम से भी जानकारी दी जाएगी। जिले में जल्द ही किसानों के लिए हेल्पडेस्क नंबर जारी किया जाएगा, जिससे किसानों की पंजीयन एवं खरीदी संबंधित शिकायतों का समाधान किया जाएगा। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने किया।
===========
कलेक्टर सुश्री मिशा सिंह ने कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस की पूर्व तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली
रतलाम : शनिवार, अक्टूबर 4, 2025,
कलेक्टर सुश्री मिशा सिंह द्वारा आगामी 7-8 अक्टूबर को आयोजित होने वाली कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस की तैयारी के संबंध में विभागों की योजनाओं की प्रगति और अन्य प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा के लिए आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में कांफ्रेंस के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं मे कुपोषण निवारण, प्रसूति योजना, टीकाकरण, पोषण आहार वितरण, पीएम आवास की प्रगति, दुग्ध संघ के कार्यों, स्व सहायता समूह के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए बैंक लिंकेज, कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छता मिशन के अंतर्गत किए जाने वाले निर्माण कार्यों, शिक्षा विभाग की योजनाओं, जनजातीय कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। बैठक में एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव सहित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
============
किसान गोविंद राम पाटीदार को राहत राशि लगभग 50000 रूपए मिलने पर विधायक डॉ. पाण्डेय द्वारा बधाई दी गई
रतलाम : शनिवार, अक्टूबर 4, 2025,
प्रदेश के जिलों में मानसून काल में प्राकृतिक आपदा/कीट व्याधि/पीला मोजैक/अतिवृष्टि आदि से हुई फसल क्षति हेतु प्रभावितों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 3 अक्टूबर को सिंगल क्लिक से राहत राशि अंतरित की गई। गांव झालवा के किसान श्रीमान गोविंद राम पाटीदार को राहत राशि लगभग 50000 रुपए मिलने पर विधायक जावरा डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय ने बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं दी। सोयाबीन फसल के नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री जी का श्री राम पाटीदार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
=======
भावांतर भुगतान योजना अंतर्गत एसडीएम द्वारा बैठक लेकर कृषको और मंडी व्यापारियों को जानकारी दी गई
रतलाम : शनिवार, अक्टूबर 4, 2025,

मध्यप्रदेश शासन द्वारा सोयाबीन भावांतर भुगतान योजना के सफल क्रियान्वयन एवं कृषकों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य, पंजीयन, विपणन से संबंधित जानकारियां कृषकों, मंडी व्यापारियों एवं जनप्रतिनिधियों को दी जाने हेतु आज 4 अक्टूबर को कलेक्टर सुश्री मिशा सिंह के निर्देशानुसार सभी एसडीएम द्वारा अपने क्षेत्र के व्यापारियों एवं मण्डी सचिवों के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। कृषि उपज मंडी समिति रतलाम के मुख्य मंडी प्रांगण कार्यालय सभाकक्ष में मंडी समिति रतलाम भारसाधक अधिकारी एवं एसडीएम रतलाम शहर सुश्री आर्ची हरित द्वारा एवं कार्यालय कृषि उपज मंडी समिति रतलाम की उपमंडी नामली में एसडीएम रतलाम ग्रामीण श्री विवेक सोनकर द्वारा बैठक ली गई। बैठक में तहसीलदार रतलाम शहर ऋषभ ठाकुर, कृषि विस्तार अधिकारी प्रतिनिधि, जनपद पंचायत सीईओ, मंडी सचिव श्रीमती लक्ष्मी भंवर, सहायक सचिव श्री राजेन्द्र व्यास, मंडी समिति रतलाम के अधिकारी/कर्मचारी तथा भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष श्री ललित पालीवाल, कृषक प्रतिनिधि श्री समरथलाल, श्री राजेश पुरोहित, व्यापारी प्रतिनिधि श्री मनोज जैन, हम्माल प्रतिनिधि श्री अज्जू शैरानी, तुलावटी प्रतिनिधि श्री सुरेन्द्र सिंह भाटी, व्यापारीगण तथा अन्य मंडी कर्मचारी उपस्थित थे।
इसी क्रम में अनुभाग सैलाना में 3 अक्टूबर को भावांतर भुगतान योजना अन्तर्गत उक्त योजना को सुचारू एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु तहसील कार्यालय सैलाना के सभाकक्ष में एवं कृषि उपज मंडी समिति सैलाना के सभाकक्ष में अनुविभागीय अधिकारी सैलाना श्री तरुण जैन की अध्यक्षता में बैठक ली गई। बैठक में जनपद पंचायत सीईओ, तहसीलदार रावटी बाजना, कृषि विभाग, खाद्य विभाग, सचिव कृषि उपज मंडी सहकारी विपणन समिति, किसान जनप्रतिनिधि, किसान संघ एवं व्यापारियों तुलावटी संघ एवं अन्य सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति में भावांतर भुगतान योजना को सफल बनाने व अधिक से अधिक पंजीयन करने के साथ ही सैलाना क्षेत्र के किसानों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
===========
एसडीएम सैलाना द्वारा किसानों की समस्याओं को सुना गया एवं निराकरण के लिए आशवस्त किया गया
रतलाम : शनिवार, अक्टूबर 4, 2025,
एसडीएम सैलाना श्री तरुण जैन द्वारा तहसीलदार सैलाना श्री कुलभूषण शर्मा की उपस्थिति में ग्राम करिया के किसानों से मुलाकात की गई। इस दौरान किसानों ने अपनी विभिन्न राजस्व एवं कृषि संबंधी समस्याएं एसडीएम को बताई। एसडीएम श्री जैन ने सभी किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा संबंधित राजस्व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। साथ ही उन्होंने किसानों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका अधिकतम लाभ लेने हेतु प्रेरित किया तथा आपसी सहयोग और संवाद बनाए रखने की समझाईश दी। एसडीएम श्री जैन ने कहा कि प्रशासन किसानों के साथ है और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
एसडीएम सैलाना ने बताया कि सैलाना तहसील के ग्राम करिया के 438 किसानों को 03 अक्टूबर को आरबीसी 6(4) के निर्धारित मापदंड अनुसार लगभग 50 लाख की राहत राशि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा अंतरित की गई है।
==========
खुशियों की दास्तां मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल मिलने पर कालु वसुनिया ने शासन का किया धन्यवाद
रतलाम : शनिवार, अक्टूबर 4, 2025

भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों को 4 अक्टूबर को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल का वितरण कैबिनेट मंत्री एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री मंत्री चैतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में किया गया। योजना का लाभ पाने वाले हितग्राही श्री कालु वसुनिया निवासी ग्राम बंजली जिला रतलाम ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि आज भारत शासन की योजना अंतर्गत मुझे मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल मिली है। इससे मेरे जीवन का एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल के माध्यम से दिव्यांगजन नई उड़ान भरेंगे। इस योजना के लिए श्री वसुनिया ने मध्यप्रदेश शासन और भारत सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।