मंदसौर जिलाशामगढ़

दो लोगों का जीवन रोशन कर गए स्व.श्री बालरामजी भावसार

भाविप शामगढ़ के माध्यम से इस सत्र का चौथा नेत्रदान संपन्न

शामगढ़- नगर के वरिष्ठ होटल व्यवसायी श्री बालारामजी भावसार के स्वर्गवास पश्चात उनके सुपुत्र मनोहर लालजी कैलाशचंदजी आनंदजी (कालू भाई) ओमप्रकाशजी (गुड्डू भाई) भावसार एवं परिवार की सहमति एवं परिषद के वरिष्ठ मनोजजी जैन की प्रेरणा से भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत शाखा शामगढ़ के माध्यम से नेत्रदान जैसा पुनीत कार्य किया गया जिससे निश्चित रूप से दो लोगों का अंधकारमय जीवन रोशन होगा

नेत्र उत्सर्जन का कार्य सदैव की भांति परिषद के नेता चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित धनोतिया नेत्र सहायक ओमेश गहलोत डॉ गोपालकृष्ण वर्मा ने सफलतापूर्वक किया एवं नेत्र वाहन द्वारा गोमाबाई नेत्रालय नीमच भेजे गए परिषद ने भावसार परिवार का आभार व्यक्त किया एवं दिवंगत पुण्य आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की

भारत विकास परिषद शाखा शामगढ़ अध्यक्ष महेश मांदलिया मुकेश दानगढ़ दीपक पटेल सहित भावसार समाज के लोग परिवारजन एवं नागरिक गण उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}