मंदसौर, गरोठ एसडीएम ने सोयाबीन फसल नुकसानी खेतों का रेंडम निरीक्षण कर किसानों को आश्वस्त किया

मंदसौर, गरोठ एसडीएम ने सोयाबीन फसल नुकसानी खेतों का रेंडम निरीक्षण कर किसानों को आश्वस्त किया
मंदसौर। मंदसौर एसडीएम श्री शिवलाल शाक्य ने मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम देवरी, बोरखेड़ा और बेलारा में सोयाबीन फसल में हुए नुकसान का रेंडम सेम्पल निरीक्षण किया। गरोठ एसडीएम श्री राहुल चौहान ने ग्राम मेलखेड़ा में किसान द्वारा फसल कटाई बाद सोयाबीन थ्रेसर मशीन से निकालते वक्त का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम श्री शाक्य ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द सभी प्रभावित खेतों का सर्वे पूरा करें ताकि रिपोर्ट शासन को प्रेषित की जा सकें। निरीक्षण के दौरान किसानों से संवाद करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया गया कि उनकी फसल का उचित आकलन किया जाएगा और किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।एसडीएम ने किसानों को स्पष्ट रूप से बताया कि सभी किसानों का सर्वे किया जाएगा और फसल नुकसानी के अनुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कदम किसानों के हितों की सुरक्षा और कृषि क्षेत्र में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। एसडीएम ने अपने निरीक्षण में किसानों से फसल कटाई और तकनीकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली।