गोवर्धनपुरा में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, प्रतिज्ञा भी दिलवाई गई

गोवर्धनपुरा में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, प्रतिज्ञा भी दिलवाई गई
पंकज बैरागी
सुवासरा – दशम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष में23 सितंबर मंगलवार को थीम आयुर्वेद जन-जन के लिए पृथ्वी के कल्याण के लिए के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर गोवर्धनपुरा में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ सरपंच श्री विनोद मेहर व,जनप्रतिनिधियों , आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपमाला राठौर एवं स्कूल प्राचार्य, शिक्षकों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायक, आशा कार्यकर्ता के माध्यम से हम सभी के प्रेरणा मार्गी एवं आयुर्वेद के ज्ञाता भगवान धन्वंतरि जी के पर माल्यार्पण एवं दीप धुप,प्रज्ज्वलित कर प्रारंभ किया गया । जिसमें छात्रों को आयुर्वेद के लिए प्रतिज्ञा भी दिलवाई गई जैसे की मैं मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि1. मैं अपने शरीर को स्वस्थ रखूँगा मैं संतुलित भोजन करूँगा और समय पर खाऊँग मैं प्रकृति के नियमों का पालन करूँगा मैं मन को शांत और सकारात्मक रखूँगा।
मैं दूसरों के प्रति दया और सम्मान रखूँगा।
मैं जीवन को संतुलित व संयमित ढंग से जीऊँगा।
में दैनिक जीवन में आयुर्वेद सिद्धांत अपनाऊँगा।
में उचित आहार, विहार और दिनचर्या से स्वस्थ रहूँगा
रोग होने पर आयुर्वेदिक उपायों व चिकित्सक की सलाह मानूँगा।
में औषधीय पौधों व पर्यावरण की रक्षा करूँगा।
मैं समाज में आयुर्वेद का संदेश फेलाऊंगा
में स्वस्थ रहकर परिवार व समाज के कल्याण में योगदान दूँगा।शिविर मे औषधि वितरण भी किया गया



