मल्हारगढ़मंदसौर जिला
श्री खाटू श्याम भजन संध्या का नापाखेड़ा मे हुआ आयोजन

==============
बंशीदास बैरागी
ग्राम पंचायत नापाखेड़ा मे प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी श्री खाटू श्याम समिति द्वारा बस स्टेण्ड के पास रविवार को रात्रि 8 बजे से श्री श्याम श्याम बाबा का भजन कीर्तन व भजन संध्या का भव्य आयोजन हुआ जिसमे भजन गायक सुश्री बिंदिया मसानिया मन्दसौर द्वारा सबसे पहले श्री गणेश जी के भजन के साथ, आज बिरज मे होली है रसिया, मारा कीर्तन मे रंग बरसाओ बाबा श्याम के अनेको भजन के साथ देर रात तक भक्त जन जुमते रहे जिसमे श्री बालाजी ग्रुप द्वारा भजन गायक बिंदिया मसानिया मन्दसौर, सोनू शर्मा इंदौर, संजय गोस्वामी प्रतापगढ़, संदीप सोनी बूढा आदि कलाकारों ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी गईं जिसमे समस्त ग्रामवासियो द्वारा भजन कीर्तन नृत्य का भी आनन्द लिया गया,।