मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 22 अक्टूबर 2025 मंगलवार

////////////////////////////////////

जिले में आज आयोजित 190 शिविरों में 6941 लोगों ने करवाया स्वास्थ्य परीक्षण

मंदसौर 22 सितम्बर 25/ स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत जिलेभर में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। कुल 190 स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुए, जिनमें 6941 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। इनमें 4511 महिलाएं तथा 2429 पुरुष शामिल रहे।

अभियान के अंतर्गत विभिन्न ब्लॉकों में कुल 5193 एचबी टेस्टिंग की गई। जिसमें भानपुरा में 711, गरोठ में 1202, मल्हारगढ़ में 974, सीतामऊ में 1078 तथा धुंधड़का में 1228 लोगों की जांच की गई। इसके साथ ही जिले में एक रक्तदान शिविर का आयोजन कर 11 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

स्वास्थ्य शिविरों के दौरान 2083 लोगों की NAFLD Screening की गई, 47 नवीन गर्भवती माताओं का पंजीयन हुआ, 998 लोगों की बीपी और शुगर की जांच की गई, वहीं 247 गर्भवती माताओं का चेकअप किया गया। इसके अलावा 1531 किशोरी बालिकाओं की एचबी टेस्टिंग भी की गई।

==================

सेवा पखवाड़ा अंतर्गत विभागीय गतिविधियों की प्रॉपर मॉनिटरिंग करें – कलेक्टर श्रीमती गर्ग

सभी निर्माण विभाग बारिश के बाद के रिपेयर वर्क समय सीमा में पूर्ण करें

मंदसौर 22 सितंबर 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक में सेवा पखवाड़ा की गतिविधियों की प्रगति पर चर्चा की गई। इस दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपनी गतिविधियों की प्रॉपर मॉनिटरिंग करें एवं प्रतिदिन फीडबैक लेते हुए प्रोग्रेस पर विशेष ध्यान दें।

उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। आंगनबाड़ी केंद्रों में पीएचई विभाग द्वारा पानी के स्रोत की जांच की जाए एवं बच्चों की अपार आईडी बनवाई जाए। सभी निर्माण विभाग बारिश के बाद के रिपेयर वर्क समय सीमा में पूर्ण करें तथा संबंधित एजेंसी से प्रमाण पत्र लेकर प्रस्तुत करें। नगर पालिका एवं एमपीईबी द्वारा भी बारिश के बाद के सभी कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान पोषण माह की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पोषण माह की गतिविधियों की पोर्टल पर समय पर एंट्री हो, कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग प्रदान की जाए तथा आंगनबाड़ी में प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियां आयोजित हों। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को स्वास्थ्य पेयजल कैंपेन का कैलेंडर बनाकर उस पर प्रभावी रूप से कार्य करने को कहा गया।

स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए कि सभी बीमारियों की जांच गंभीरता से की जाए एवं एएनएम के माध्यम से अनमोल पोर्टल पर एंट्री की जाए। इस हेतु ऑपरेटरों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाए।

निर्माण विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि निर्माण कार्य के दौरान हेरिटेज भवनों को नुकसान न पहुंचे। साथ ही आगामी पर्व एवं त्योहारों को ध्यान में रखते हुए सभी एसडीएम एवं तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक आयोजित करें और कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए त्योहारों की तैयारी करें।

================

सेवा पखवाड़ा अंतर्गत रेडक्रॉस सोसाइटी ने सफाई कर्मियों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया

मंदसौर 22 सितंबर 25 / सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा नगर पालिका परिषद मंदसौर में कार्यरत सफाई कर्मियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सफाई कर्मियों की बी.पी., शुगर, सीबीसी जांच तथा नेत्र परीक्षण जैसे आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क किए गए।

रेडक्रॉस सोसाइटी एवं नगर पालिका परिषद की टीम द्वारा संयुक्त रूप से इस शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव एवं डिप्टी कलेक्टर श्री शुभम पाटीदार तथा प्रभारी डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सीएमओ श्रीमती अनीता चकोटिया उपस्थित रहें। फोटो संलग्न

================

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर परिषद पिपलिया मंडी द्वारा मेन रोड एवं उद्यान की साफ सफाई की

मंदसौर 22 सितंबर 25 / स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर परिषद पिपलिया मंडी द्वारा आज नगर में विशेष स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की गईं। इस अवसर पर सफाई मित्रों ने नगर के मेन रोड की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही राजीव गांधी उद्यान की भी साफ-सफाई कर नागरिकों को स्वच्छ एवं सुंदर वातावरण उपलब्ध कराया गया।

नगर परिषद पिपलिया मंडी द्वारा आयोजित इस पहल का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना एवं स्वच्छ भारत अभियान को जन आंदोलन का रूप देना है।

===============

स्‍कूल में विद्यार्थियों को दी गई एच.आई.वी./एड्स संबंधी जानकारी

मंदसौर 22 सितंबर 25 / “एड्स का ज्ञान बचाए जान” इस संदेश को जन-जन तक पहुँचाने हेतु जिले में 12 अक्‍टूबर 2025 तक जिला एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण इकाई द्वारा सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज एबेनेंजर एवं जेनीफर हाई स्‍कूल मंदसौर में विद्यार्थियों को एच.आई.वी./एड्स संबंधी जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में दीप्ति साहू, काउंसलर आई.सी.टी.सी., जिला चिकित्सालय द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया कि एच.आई.वी./एड्स क्‍या है, यह कैसे फैलता है, इसके बचाव के उपाय, भ्रांतियाँ एवं उपचार संबंधी जानकारी दी गई। साथ ही टी.बी. संक्रमण एवं सुरक्षित एवं सकारात्‍मक व्‍यवहार अपनाने से बीमारियों से बचाव के बारे में भी मार्गदर्शन दिया गया।

श्रीमती साहू ने कहा कि किसी भी व्‍यक्ति को देखकर यह पहचानना संभव नहीं है कि वह एच.आई.वी. संक्रमित है। केवल रक्‍त जांच से ही इसका पता लगाया जा सकता है। उन्‍होंने यह भी कहा कि संक्रमित व्‍यक्ति के साथ समाज में भेदभाव नहीं करना चाहिए, बल्कि उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए।

इस अवसर पर विद्यार्थियों व शिक्षकों को 100 पंपलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में कुल 95 विद्यार्थी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। साथ ही विद्यार्थियों को यह जानकारी भी दी गई कि एच.आई.वी./एड्स संबंधी नि:शुल्‍क जानकारी हेल्‍पलाइन नंबर 1097 पर डायल कर प्राप्त की जा सकती है।

=============

प्रदेश में बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा में 17 लाख से अधिक परीक्षार्थी हुए शामिल

साक्षरता के लिये चल रहा है उल्लास नवभारत कार्यक्रम

मंदसौर 22 सितंबर 25 / प्रदेश में 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के असाक्षर व्यक्तियों के लिए बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा शनिवार को आयोजित की गई। इस परीक्षा में लगभग 17 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत कराई गई, जिसका उद्देश्य वयस्कों को पढ़ना-लिखना और अंकगणित का बुनियादी ज्ञान उपलब्ध कराना है। परीक्षा के लिए जिलों और ब्लॉक स्तर पर विशेष केंद्र बनाए गए थे। प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में प्रौढ़ शिक्षा के लिए वर्ष-2022 से उल्लास- नवभारत साक्षरता कार्यक्रम चल रहा है। यह कार्यक्रम वर्ष-2022 से वर्ष-2027 तक के लिये तैयार किया गया है।

स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित राज्य साक्षरता मिशन के अनुसार इस मूल्यांकन परीक्षा से यह आकलन किया जाएगा कि कितने शिक्षार्थी बुनियादी साक्षरता प्राप्त कर चुके हैं। परीक्षा में मुख्य रूप से पढ़ने, लिखने और संख्यात्मक ज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे गए। इस पहल से लाखों लोग साक्षर बनकर न केवल अपने व्यक्तिगत जीवन में आत्मनिर्भर होंगे, बल्कि समाज और राज्य के विकास में भी सक्रिय योगदान देंगे। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश देश के उन अग्रणी राज्यों में शामिल है, जहां वयस्क साक्षरता कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर लागू किया जा रहा है।

पठन पाठन सामग्री

प्रदेश के परिदृश्य को ध्यान में रखकर राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा “अक्षर पोथी” नाम से प्रवेशिका बनाई गई है। यह प्रवेशिका सीखने की परिष्कृत गति एवं विषय वस्तु पर आधारित है। इस प्रवेशिका में बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता के साथ महत्वपूर्ण जीवन कौशल जैसे, वित्तीय, कानूनी, डिजिटल साक्षरता, आपदा प्रबंधन, वाणिज्यिक कौशल, मतदाता पंजीकरण, आधार जैसे विभिन्न फार्म को भरने के तरीके पर जागरूकता एवं कौशल शामिल है। अक्षर पोथी प्रवेशिका को एजूकेशन पोर्टल पर अपलोड करने के साथ साक्षरता कार्यक्रम के सभी व्हाट्सअप ग्रुप और यू-ट्यूब चेनल के माध्यम से भेजा गया है।

================

प्रदेश के 562 शासकीय महाविद्यालयों में राष्ट्रीय वेबीनार के आयोजन के लिए राशि का आवंटन

मंदसौर 22 सितंबर 25 / उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के समस्त शासकीय महाविद्यालयों में राष्ट्रीय वेबीनार आयोजित किए जाने के लिए राशि आवंटित की है। जारी आदेश के अनुसार 562 शासकीय महाविद्यालयों को प्रति महाविद्यालय 20 हजार रुपए की राशि आवंटित की गई है।

विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी उच्च शिक्षा डॉ. धीरेंद्र शुक्ल ने बताया कि समस्त शासकीय महाविद्यालयों को किसी एक विषय पर 15 अक्टूबर, 2025 तक राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन करना है। इसके लिए 562 शासकीय महाविद्यालयों को प्रति महाविद्यालय 20 हजार रुपए राशि आवंटित की गई है, इसमें ब्रोशर निर्माण, स्मारिका पुस्तिका निर्माण, राज्य से बाहर के आमंत्रित 2 विषय विशेषज्ञों का मानदेय, डेटा व्यय एवं अन्य आकस्मिक व्यय शामिल हैं।

डॉ. शुक्ल ने बताया कि इस राष्ट्रीय वेबीनार में, विगत वर्षो में आयोजित राष्ट्रीय वेबीनार से पृथक विषय का चयन किया जाना है। राष्ट्रीय वेबिनार के आयोजन लिए समस्त शासकीय महाविद्यालयों को विषयों की सूची उपलब्ध कराई गई है। सूची में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के परिप्रेक्ष्य में व्यावसायिक एवं औद्योगिक विषयों का महत्व, मूल्य आधारित शिक्षा के उद्देश्य और प्रभाव, भारतीय ज्ञान परंपरा : विविध संदर्भ, रोजगार परक शिक्षा के विविध आयाम, नवीन शिक्षण पद्धति और डिजिटल शिक्षा, SWAYAM पोर्टल पर उपलब्ध पाठ्यक्रम एवं विद्यार्थियों में जागरूकता, सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधन और प्रसार, नवीन शिक्षण पद्धति और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, तकनीकी प्रयोग एवं सायबर जागरूकता, क्षेत्रीय उद्योगों का राष्ट्रीय महत्व, भारतीय भाषाओं की आवश्यकता और उपयोग, देवी अहिल्या बाई की 300वीं जयंती, भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती, चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व का समग्र विकास, आपदा प्रबंधन एवं आधुनिक संचार माध्यम, स्वदेशी से स्वावलंबन, वोकल फॉर लोकल : आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम, जीएसटी : अवधारणा एवं स्थिति, जीएसटी का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव, विकसित भारत : विजन-2047, शिक्षण अधिगम (टीचिंग लर्निंग) पद्धति: विविध प्रयोग, उच्च शिक्षा के प्रसार में ई-कंटेंट की उपयोगिता,जलवायु परिवर्तन एवं जैव विविधता, पारिस्थितिकी तंत्र (इकोसिस्टम) का संरक्षण, युवाओं के लिए डिजिलॉकर एवं एकेडेमिक बैंक ऑफ क्रेडिट की उपयोगिता, विश्व व्यापार संगठन का वैश्विक व्यापार में योगदान एवं उसकी सीमाएं एवं टैरिफ नीति का अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक संबंधों पर प्रभाव विषय शामिल हैं। अन्य प्रासंगिक महत्वपूर्ण विषय, प्राचार्य की अनुमति से शामिल किए जा सकते हैं।

============

आस्था और भक्ति का एक सुंदर संगम में भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
मंदसौर। रेवा सदेवड़ा रोड़ स्थित देव डुगंरी माता मंदिर पर नवरात्रि के अवसर पर भक्तों की भीड़ रही, श्रीमद देवी भागवत कथा आयोजन के प्रथम दिवस पर श्रीमगंल कलेश के साथ पौथी यात्रा निकली, जिसमे बंशी राठौर, राधेश्याम मारू को पौथी (पवित्र ग्रथ) को उठाने का सोभग्य प्राप्त हुआ। कथा वाचक पंडित प्रियाशंराज ने कहा कल सोमवार को यह आयोजन आस्था और भक्ति का एक सुंदर संगम रहा, जिसमें भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}