मालवा क्षेत्र के प्रसिद्ध भगवान श्री लक्ष्मीनारायण (सांवलिया सेठ जी) मंदिर की दानपेटियों से निकली 9.89 लाखसे अधिक की दान राशि व विदेशी करेंसी

आज सर्वपितृ अमावस्या पर होगी महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन
मन्दसौर। ग्राम लदूसा स्थित भगवान श्री लक्ष्मीनारायण (सांवलिया सेठजी) मंदिर अंचल ही नहीं पूरे देश में ख्याति अर्जित करता जा रहा है। यहां विराजित भगवान श्री सांवलिया सेठजी के दर्शनार्थ दूर-दूर से भक्त आ रहे है। हर बार की तरह इस बार भी कृष्ण पक्ष की चौदस पर दानपेटियों को खोलकर दानराशि की गणना की गई। जिसमें 20 सितम्बर को हुई गणना में 9 लाख 89 हजार 790 रू. की दानराशि प्राप्त हुई साथ ही दानपेटी से फिलीपींस एवं कनाडा की करेंसी भी प्राप्त हुई। जिसे मंदिर समिति के बैंक खाते में जमा कराया गया।
आज सावंरियाजी की 21 सितम्बर, रविवार को अश्विनी मास सर्वपितृ अमावस्या के दिन सायं 7.30 बजे महाआरती का आयोजन रखा गया है। उसके पश्चात् महाप्रसादी का आयोजन किया गया है जिसके लाभार्थी पटेल श्री मानसिंह पिता भंवरलाल आंजना गांव बाबरेचा रहेंगे। जिसमें बड़ी संख्या में दर्शनार्थी पहुंचेंगे जिनकी सेवा में मंदिर समिति के साथ ही 300 से अधिक ग्रामीणजन विशेष ड्रेस कोड में उपस्थित रहेंगे। मंदिर समिति ने सभी धर्मालुजनों से आज अमावस्या पर महाआरती व महाप्रसादी में पधारकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
उक्त जानकारी देते हुए मंदिर समिति के महेश व्यास लदूसा ने बताया कि मंदिर समिति द्वारा दर्शनार्थियों की सुविधा के लिये व्यापक व्यवस्थाएं जुटाई जा रही है। सांवरिया सेठ मंदिर समिति ने मंदिर के पूर्व दिशा एवं दक्षिण दिशा की जमीन 23 लाख रू. में क्रय की है। जिसका उपयोग मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा हेतु किया जाएगा। इससे पूर्व भी मंदिर समिति द्वारा 22 लाख 50 हजार रू. मंदिर के पश्चिम एवं दक्षिण दिशा में भूमि खरीदी थी।
दानराशि गणना में मंदिर पुजारी भगवानदास बैरागी, समिति अध्यक्ष रामेश्वर पपोंडिया, पुनमचंद सागित्रा, घनश्याम ठन्ना, गोपाल सालित्रा, कन्हैयालाल पाटीदार, रवि व्यास, डॉ. रामसुख मीणा, कन्हैयालाल विश्वकर्मा, विनोद ठन्ना, दिनेश ठन्ना आदि उपस्थित रहे।
महेश व्यास लदूसा
मो.नं. 8966947178



