समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 21 सितंबर 2025 रविवार

//////////////////////////////////////////////
मॉडल स्कूल भानपुरा में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत जागरूकता कार्यशाला आयोजित
विधायक श्री सिसोदिया ने टीबी मरीजों को फूड बकेट प्रदान किए
मंदसौर 20 सितम्बर 25/ स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत आज सिविल हॉस्पिटल भानपुरा में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री चंदरसिंह सिसोदिया ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत उपचाररत पाँच टीबी मरीजों को फूड बकेट पोषण आहार योजना के तहत प्रदान किए।
आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा हृदय रोग, हड्डी रोग, मानसिक रोग, नेत्र रोग, त्वचा रोग एवं ईएनटी (नाक-कान-गला) संबंधी रोगों का परीक्षण कर लाभार्थियों को परामर्श व उपचार उपलब्ध कराया गया।
साथ ही मॉडल स्कूल भानपुरा में छात्र-छात्राओं के बीच प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें टीबी के लक्षण, जांच एवं उपचार की जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला के दौरान वाद-विवाद प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। लगभग 300 छात्र-छात्राएं एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।
कार्यशाला में अभियान की जानकारी जिला समन्वयक सतीश शर्मा एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. गौरव सिजेरिया द्वारा दी गई। अभियान के संकल्प को दोहराते हुए सभी ने संकल्प लिया। “टीबी हारेगा, देश जीतेगा।”
=============
मन्दसौर जिले में 1000 स्कूलों को तंबाकू मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित
निर्धारित गतिविधियों को सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले स्कूलों को 2 अक्टूबर को मिलेगा प्रमाण पत्र
मन्दसौर 20 सितम्बर 25/ जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. जी. सूर्यवंशी ने बताया कि सेवा पखवाड़ा अंतर्गत मन्दसौर जिले में 2 अक्टूबर 2025 तक 1000 स्कूलों को तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान घोषित करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सभी स्कूलों को स्वयं मूल्यांकन स्कोरकार्ड में निर्धारित नौ गतिविधियों को समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित गतिविधियों को सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले स्कूलों को 2 अक्टूबर को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. लेखा तंवर ने बताया कि भानपुरा ब्लॉक में इस अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 40 स्कूलों के विद्यार्थियों के बीच पोस्टर, निबंध एवं रंगोली प्रतियोगिताएं हुईं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 500 रुपये, द्वितीय स्थान को 300 रुपये की राशि तथा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. जी. सूर्यवंशी ने विजेताओं को प्रमाण पत्र, मोमेंटो एवं पुरस्कार राशि वितरित की। इस अवसर पर स्कूलों के बाहर 100 गज (300 फीट) की दूरी तक पीली रेखा अंकित की गई, जिसके अंतर्गत तंबाकू उत्पादों की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
===============
जिले के 1000 स्कूल होंगे तंबाकू मुक्त : सीईओ जिला पंचायत श्री जैन
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धुंधडका का परिसर हुआ तंबाकू मुक्त
मंदसौर 20 सितम्बर 25/ सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन ने कहा कि जिले में 1000 स्कूलों को तंबाकू मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए शिक्षा विभाग को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए हैं और सभी स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा – “तंबाकू केवल स्वास्थ्य को नहीं बल्कि परिवार और समाज की प्रगति को भी नुकसान पहुँचाता है। आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित और स्वस्थ भविष्य देने के लिए हम सबकी जिम्मेदारी है कि इस बुरी आदत को जड़ से समाप्त करें।”
सीईओ श्री जैन ने जिले के सभी स्कूलों से अपील की है कि, प्रत्येक विद्यालय अपने परिसर को पूर्णतः तंबाकू मुक्त घोषित करें। विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक मिलकर नशा मुक्ति का संकल्प लें। स्कूलों में तंबाकू निषेध सूचना बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाए जाएँ। बच्चों को घर-परिवार और समाज में भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया जाए।
इस प्रकार, धुंधडका विद्यालय ने तंबाकू मुक्त होकर जिले में एक आदर्श प्रस्तुत किया है। सीईओ जिला पंचायत श्री जैन ने कहा कि यदि हर विद्यालय और परिवार मिलकर इस मुहिम में भागीदारी निभाएगा, तो “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार और नशा मुक्त समाज” का सपना अवश्य साकार होगा।
=============
23 सितम्बर को जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में होगा निःशुल्क आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर एवं औषधि वितरण कार्यक्रम
मंदसौर 20 सितम्बर 25/ जिला आयुष अधिकारी द्वारा बताया गया कि सेवा पखवाड़ा एवं दशम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में जिले में व्यापक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर 23 सितम्बर 2025 को शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय, 500 क्वार्टर, रेवास देवड़ा रोड द्वारा विशाल निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं औषधि वितरण का आयोजन किया जाएगा। शिविर का आयोजन राम जानकी मंदिर, मंदिर चौक, नरसिंहपुरा (वार्ड नंबर 36) में प्रातः 09 बजे से किया जाएगा।
शिविर में वृद्धजन, किशोरी बालिकाएँ, स्त्री रोग, हृदय रोग, डायबिटीज, पेट रोग, त्वचा रोग, मौसमी बीमारियाँ एवं अन्य सभी प्रकार के रोगों के लिए निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श एवं औषधि वितरण किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, जिले की सभी आयुष विभागीय संस्थाओं पर भी इसी अवसर पर आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं औषधि वितरण का आयोजन किया जाएगा।
============
मकान के युवक के मकान के लिए गड्ढे खुदवा दिए

=================
नगर पालिका परिषद मन्दसौर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत मानव श्रृंखला का आयोजन
मन्दसौर नगर पालिका परिषद मन्दसौर की सहयोगी संस्था द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज दिनांक 20 सितम्बर 2025 को शासकीय उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय में भव्य *मानव श्रृंखला कार्यक्रम* आयोजित किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा SHS (स्वच्छता ही सेवा) मानव श्रृंखला बनाई। बच्चों द्वारा बनाई गई यह श्रृंखला स्वच्छता के महत्व को उजागर करने और समाज में जागरूकता फैलाने का एक सशक्त माध्यम बनी।
विद्यालय परिवार और नगर पालिका की इस अनूठी पहल ने यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल एक आदत नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। इस आयोजन में विद्यालय के समस्त शिक्षक-स्टाफ, प्रभारी दरोगा श्री बाबू खाँ जी तथा नगर पालिका की सहयोगी संस्था उपस्थित रहे।
===========
नगर पालिका मंदसौर द्वारा नपा अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी बंशी लाल गुर्जर के निर्देशानुसार पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत लोक कल्याण मेला शिविर का आयोजन
मंदसौर : नगर पालिका परिषद द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत लोक कल्याण मेला आयोजित किया जा रहा है।
इस मेले में योजना के लाभार्थियों को ऋण राशि में वृद्धि का लाभ प्रदान किया जा रहा है—पूर्व में] 10,000 का ऋण प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को ₹25,000 का ऋण मिलेगा।20,000 का ऋण लेकर सभी किश्तें पूर्णत: चुका देने वाले हितग्राहियों को ₹50,000 का ऋण स्वीकृत होगा।
==============
