अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन का राष्ट्रीय महाकुंभ 5 अक्टूबर को सीतामऊ में

अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन का राष्ट्रीय महाकुंभ 5 अक्टूबर को सीतामऊ में
मंदसौर। अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन का राष्ट्रीय महाकुंभ आगामी 5 अक्टूबर को छोटी काशी सीतामऊ में आयोजित होने जा रहा है। इस महाकुंभ में राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में युवा शामिल होंगे।
संगठन के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्मल फरक्या (सीतामऊ) ने बताया कि कस्बे को बैनर-पोस्टर से सजाया जा रहा है। प्रातः 10 बजे लदुना चौराहे से ढोल-धमाके और बैंडबाजे के साथ चल समारोह निकलेगा, जो पोरवाल मांगलिक भवन तक पहुंचेगा। रास्ते भर जगह-जगह पुष्पवर्षा के साथ युवाओं का भव्य स्वागत किया जाएगा।
महाकुंभ को लेकर लगातार तैयारियां चल रही हैं। बैठकों के माध्यम से कार्यों का विभाजन कर जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
इस महासम्मेलन में अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल (नीमच), राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र उदिया, संरक्षक बंशीलाल धनोतिया, राष्ट्रीय संरक्षक गोविंद डबकरा और संस्थापक अध्यक्ष राजेंद्र संघवी (देवास) विशेष रूप से युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे।
महाकुंभ में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श होगा। आयोजन को लेकर गांव-गांव और नगर-नगर में उत्साह का माहौल है। लगभग 4 हजार से अधिक युवाओं के पहुंचने का अनुमान लगाया गया है। यह जानकारी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल वैद (मंदसौर) द्वारा दी गई।



