विधायक श्री डंग ने लिया विधानसभा के 275 टीबी मरीजों को गोद लिया

सुवासरा में मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित, टीबी मुक्त भारत अभियान को मिलेगा नया आयाम
शामगढ़/ मंदसौर 19 सितम्बर 25/ स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान एवं सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुवासरा में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री हरदीप सिंह डंग ने एक ऐतिहासिक पहल करते हुए प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विधानसभा सुवासरा, शामगढ़ और सीतामऊ के कुल 275 टीबी मरीजों को गोद लिया।विधायक श्री डंग ने मरीजों की मदद के लिए स्वयं आगे आते हुए घोषणा की कि आगामी 6 माह तक सभी पंजीकृत टीबी मरीजों को उनकी ओर से फूड बकेट (जिसमें मूंगफली दाना, सोयाबड़ी, चना व गुड़ शामिल है) प्रदान किए जाएंगे। यह पहल जिले में किसी भी विधायक द्वारा पहली बार की गई है, जो समाज में टीबी उन्मूलन के प्रति एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करती है।
उन्होंने कहा कि समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने की आवश्यकता है कि टीबी लाइलाज रोग है या टीबी मरीज से दूरी बनाना जरूरी है। वास्तव में, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नियमित 6 माह के उपचार से यह बीमारी पूर्णतः ठीक हो सकती है। अभियान के अंतर्गत सभी जांच और उपचार निशुल्क उपलब्ध हैं तथा मरीजों को 6 हजार की पोषण सहायता राशि भी प्रदान की जाती है।
विधायक श्री डंग ने निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों के साथ मित्रवत व्यवहार करने और उन्हें हरसंभव सहयोग देने का संकल्प दोहराया। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से आवाहन किया कि वे आगे आकर इस अभियान से जुड़ें और प्रधानमंत्री के संकल्प “टीबी हारेगा – देश जीतेगा” को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।



