सीतामऊ से महिला हुए गायब, अलमारी में मिली पर्ची ढूंढना मत मैं नहीं आऊंगी, महिला के पिता ने सुसराल पक्ष पर मारने का लगाया आरोप

सीतामऊ से महिला हुए गायब, अलमारी में मिली पर्ची ढूंढना मत मैं नहीं आऊंगी, महिला के पिता ने सुसराल पक्ष पर मारने का लगाया आरोप
सीतामऊ।नगर में एक महिला अपने घर पर पर्ची लिखकर गायब हो गई। उसने लिखा कि ‘ढूंढना मत में नहीं आऊंगी अब’। इघर महिला के पिता ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष ने बेटी को जान से मार दिया है। क्योंकि बेटी के गायब होने के बाद भी पति व ससुराल वालों ने खबर नहीं की। पड़ोसियों से हमे मालूम हुआ, जो पर्ची मिली है वह लिखावट भी महिला की नहीं है।
जानकारी के अनुसार लगभग पांच साल पहले इकबाल शाह निवासी चेचट जिला कोटा (राज.) ने बेटी की शादी जाफर पुत्र सलीम शाह निवासी सीतामऊ से की थी। जाफर और महिला के आठ माह की बेटी ईशाना है। तीन दिन पूर्व शाम 4 बजे बेटी ने पिता इकबाल शाह को फोन कर कहा कि लेने आ जाओ ससुराल वाले मार रहे हैं और रुपये की मांग कर रहे हैं इस पर पिता ने बेटी को समझाइश देकर वहीं रहने को कहा। दो दिन पहले सीतामऊ के पड़ोसियों ने इकबाल शाह को फोन कर कहा कि आपकी बेटी दिखाई नहीं दे रही है और लापता है। भागते हुए सीतामऊ आए तो पता चला कि महिला के पति जाफर शाह ने थाने में गुमशुदगी का आवेदन दिया है, पर सूचना नहीं दी।
इकबाल शाह ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले बेटी से रुपयों की मांग को लेकर मारपीट कर रहे थे कुछ दिन पूर्व जाफर ने शबनम से कहा था कि पिता से कहो कि आटो रिक्शा खरीदने के लिए एक लाख रुपये दें। हमने मना कर दिया इसके बाद महिला के साथ क्या घटनाक्रम हुआ इसकी जानकारी नहीं मिल रही है।
महिला के पति जाफर शाह द्वारा सीतामऊ थाने में दर्ज गुमशुदगी में बताया कि 17 सितंबर को अलसुबह बेटी ईशाना गायब है। घर वालों ने 4:30 बजे उठा तो पत्नी शबनम और गोदरेज अलमारी में तलाशी ली तो उसमें कागज की पर्ची मिली जिस पर लिखा हुआ है कि ‘ढूंढना मत मैं नहीं आऊंगी अब’।
पुलिस नहीं कर रही सहयोग
इस पूरे मामले में महिला के स्वजन का आरोप है कि आरोपित खुलेआम घूम रहे हैं और नेता लोगों के साथ थाने में चक्कर लगा रहे हैं। कागज की पर्ची मिली है उस पर लिखावट भी हमारी बेटी शबनम की नहीं है। हमने सीतामऊ पुलिस थाने में आवेदन दिया है अब 19 सितंबर को एसपी से भी मुलाकात करेंगे हमें न्याय चाहिए। मामले में एसडीओपी दिनेश प्रजापति ने बताया कि हम महिला की काल डिटेल एवं लोकेशन ट्रेस कर रहे हैं साथ ही आस-पास के सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं जांच जारीहै।