थाना गरोठ पुलिस ने मादक पदार्थ एम.डी तथा डोडाचुरा का परिवहन करते आरोपीगण को गिरफ्तार किया

थाना गरोठ पुलिस ने मादक पदार्थ एम.डी तथा डोडाचुरा का परिवहन करते आरोपीगण को गिरफ्तार किया
• थाना गरोठ पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ एम.डी. तथा डोडाचुरा का परिवहन करते एक मो.सा. सहीत दो आरोपीगण को पकड़ा
• आरोपीगण के कब्जे से 70 ग्राम एम.डी. तथा 5 किलो डोडाचुरा मय मो.सा. के जप्त किया गया ।
• नाम आरोपीगण 1. अंकीत पिता कंवरलाल पाटीदार उम्र 21 साल निवासी कुलथाना थाना हतुनिया प्रतापगढ़ 2. राजेश पिता कंवरलाल खटीक उम्र 45 साल निवासी कुलथाना थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ राजस्थान
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्द चलाये गये विशेष अभियान के चलते श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मदंसौर श्री विनोद कुमार मीणा के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमति हेमलता कुरील एव श्रीमान विजय कुमार यादव एसडीओपी गरोठ के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थो के रोकथाम व धरपकड अभियान के तहत निरीक्षक हरीश मालवीय थाना प्रभारी गरोठ के कुशल निर्देशन में सउनि बलवानसिंह देवड़ा को दिनांक 18.09.2025 की रात्रि मुखबीर की सूचना मिली की राजेश पिता कंवरलाल खटीक तथा अंकीत पिता कंवरलाल पाटीदार निवासीयान कुलथाना थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ़ के काले रंग की बिना नम्बर की सुपर स्पलेण्डर मो.सा. जिसके मास्क पर हिन्दी मे बालाजी ईलेक्ट्रीक लिखा से अवैध मादक पदार्थ एम.डी. एवं डोडाचुरा प्रतापगढ से मंदसौर, मेलखेडा, गरोठ होकर लेकर भवानीमण्डी की तरफ जाने वाले है। मुखबीर द्वारा दी गई सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल कार्यवाही करते हुए निरीक्षक हरीश मलावीय थाना प्रभारी गरोठ के निर्देशन में सउनि बलवानसिंह देवड़ा द्वारा एक टीम गठित कर मुखबीर द्वारा बताये सूचना की तस्दीक एंव कार्यवाही हेतु रवाना होकर वारनी फंटा मेलखेड़ा गरोठ रोड़ पहुंच कर नाका बंदी की गई जो मुखबीर सूचना अनुसार दो व्यक्तीयो को मय मो.सा. के रोककर नाम पता पूछने पर मो.सा. चालक ने अपना नाम अंकीत पिता कंवरलाल पाटीदार उम्र 21 साल निवासी कुलथाना थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ़ व मो.सा. के पिछे बैठे व्यक्ती ने अपना नाम राजेश पिता कंवरलाल खटीक उम्र 45 साल निवासी कुलथाना थाना हतुनिया जिला प्रतापगढ राजस्थान का रहने वाला बताया जिनकी तलाशी के दोरान आरोपीगण के कब्जे वाले बैग मे एक प्लास्टीक की थैली में 70 ग्राम एम.डी. तथा एक प्लास्टिक की थैली मे 5 किलोग्राम डोडाचुरा मय मो.सा. सहीत जप्त कर गिरफ्तार किया गया ।आरोपीगण से पुछताछ के दोरान आरोपीगण द्वारा उक्त अवैध मादक पदार्थ सज्जाद पिता समसुद्दीन शेख निवासी बसाड थाना प्रतापगढ से लाना तथा सरफराज निवासी भवानीमण्डी राजस्थान को देना बताया। जिससे आरोपीगणो के विरूद्ध थाना गरोठ पर अपराध क्रमांक 378/2025 धारा 8/22,15,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्द किया गया ।
जप्त मश्रुका :- अवैध मादक पदार्थ 70 ग्राम एम.डी. तथा 5 किलोग्राम डोडाचुरा मय एक बिना नम्बर की काले रंग की सुपर
स्पलेण्डर मो.सा.
सराहनीय कार्य:- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गरोठ एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।