मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 17 सितंबर 2025 बुधवार

प्रभारी मंत्री डॉ.कुंवर विजय शाह का भ्रमण

जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास, एवं प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह 16 एवं 17 सितंबर को जिले के भ्रमण पर रहेंगे। जारी भ्रमण कार्यक्रम अनुसार 16 सितंबर  को इन्दौर से प्रस्थान कर रात्रि 10:30 बजे रतलाम सर्किट हाउस आयेगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे। 17 सितंबर को सेवा पखवाडा अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद अपराह्न 4:30 बजे रतलाम से मंदसौर के लिए प्रस्थान करेंगे।

===========

जनसुनवाई में 87 आवेदन पर हुई सुनवाई

कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव एवं एसडीएम आर्ची हरित ने आवेदकों से आवेदन प्राप्त किये। जनसुनवाई में 87 आवेदन प्राप्त हुए। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही उपस्थित विभागीय अधिकारियों से निराकरण करवाया गया एवं शेष आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया।

आवेदक भगवंती बाई पति गिरधारी निवासी रावटी ने बताया कि मेरे द्वारा जमीन का सीमांकन करवाने हेतु लोकसेवा केंद्र पर आवेदन दिया गया था, जिसकी रसीद राजस्व निरीक्षक को दी गई थी एवं चालान भी भरा गया था किन्तु लापरवाही या मेलजोल के कारण मेरी जमीन केशवलाल पिता लक्ष्मण गुर्जर के नाम कर दी गई। कार्यवाही हेतु एसडीओ ग्रामीण सैलाना को निर्देशित किया गया। आवेदक धापू बाई पति हिरालाल चरपोटा निवासी ग्राम खेतलपुर ने बताया कि मेरी कृषि भूमि 3 बीघा 8 विस्वा तथा डेढ़ बीघा है पार्षद व पटवारी द्वारा हमारी पुरानी पावती रख ली गई व 1 वर्ष बाद नई पावती दी गई जिसमें 1 बीघा 8 विस्वा काट दी गई। आवेदिका ने उसकी संपूर्ण भूमि 3 बीघा 8 विस्वा तथा डेढ़ बीघा घर की भूमि की पावती बनाकर दिलवाने का निवेदन किया। कार्यवाही हेतु तहसीलदार शहर को निर्देशित किया गया।

आवेदक बालुराम पिता चुन्नीलाल ग्राम बन्नाखेडा तहसील जावरा ने बताया कि मुझ प्रार्थी व अन्य सहखातेदारों के संयुक्त स्वामित्व व आधिपत्य की भूमि ग्राम बन्नाखेडा में स्थित है। भूमि का बटवारा करने के लिए तहसीलदार जावरा के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया जा चुका है किन्तु आज दिनांक तक विधिवत् बटवारा नही हुआ है जिसके कारण मुझ प्रार्थी व अन्य खातेदारो को शासकीय लाभ पाने में काफी परेशानी हो रही है। कार्यवाही हेतु तहसीलदार जावरा को निर्देशित किया गया।

============

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के शुभारंभ का होगा सजीव प्रसारण

रतलाम जिले में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का संचालन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के मध्य किया जाएगा। अभियान के दौरान जिले की समस्त महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन शासकीय अस्पताल परिसरों में किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे ने बताया कि जिले में कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को डॉ लक्ष्मी नारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज रतलाम में किया जाएगा।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कार्यक्रम का  शुभारंभ धार जिले में 17 सितंबर को  प्रातः 11:45 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण मेडिकल कॉलेज रतलाम में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में देखा और सुना जाएगा।

==========

आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत थीम पर नमो मैराथन दौड़ 21 सितंबर को मैराथन में भाग लेने के लिए पंजीकरण अवश्य कराये

आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत की थीम पर नमो मैराथन दौड 21 सितम्बर 2025 को रतलाम सहित भोपाल, इंदौर, रीवा, सागर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर में आयोजित होने जा रही है। स्वस्थ जीवन और राष्ट्र निर्माण के लिए myyouthmp.in/marathone/registration.php लिंक पर पंजीयकरण कर बढ़-चढ़कर भाग लेकर जिले की भागीदारी बढ़ाने में आमजन सहयोग करे। भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}