दो माह से नहीं मिला मानदेय, सहायक सचिव संगठन ने रैली निकाल कर दिया जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन

रोजगार देने वाले का भविष्य अंधकार में -सुरेश सिंह परमार
मंदसौर। शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन करने वाले सहायक सचिव (ग्राम रोजगार सहायक) 13 साल बाद भी अपना भविष्य अंधकारमय महसूस कर रहे हैं। रक्षाबंधन त्योहार पर भी 2 माह से मानदेय नहीं मिलने से परेशान जिले के सहायक सचिव संगठन ने आज 10 सितंबर बुधवार को जिला पंचायत सीईओ को बाईक रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश पंचायत सहायक सचिव संगठन मंदसौर के जिला अध्यक्ष सुरेशसिंह परमार ने बताया कि शासन की महत्वपूर्ण योजना मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन ,संबल, समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन ,राष्ट्रीय खाद सुरक्षा, पीएम विश्वकर्मा योजना,पेंशन सहित महत्वपूर्ण योजना,मनरेगा से रोजगार देने वाले रोजगार सहायक का रोजगार भी सेवा के 13 साल बाद भी स्पष्ट नही हैं। साथ ही शासन द्वारा जारी आदेशों का जिले में क्रियान्वयन नहीं हो रहा हैं, इसको लेकर आज बुधवार को जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन दिया है । ज्ञापन मे मांग की गई है की शासन के निर्देशानुसार सचिव विहीन पंचायत का वित्तीय प्रभार सहायक को दिया जाए, जिससे पंचायत के कार्य प्रभावित नही हो। सहायक सचिव का स्वैच्छिक स्थानांतरण किया जाए। सहायक सचिवों को दो माह से मानदेय नही मिला है शीघ्र मानदेय दिलाया जाएं । ज्ञापन का वाचन सुखदेव वसीठा ने किया। आभार सुरेशसिंह परमार ने माना। उपरोक्त जानकारी हरिओम गंधर्व ने दी।