राजस्थानजयपुरराजनीति

कोटा में कांग्रेस की जनआक्रोश रैली, डोटासरा बोले – बाढ़ में डूबा प्रदेश, सोई रही सरकार, किसानों और बेरोजगारी के मुद्दे उठाए

कोटा में कांग्रेस की जनआक्रोश रैली, डोटासरा बोले – बाढ़ में डूबा प्रदेश, सोई रही सरकार, किसानों और बेरोजगारी के मुद्दे उठाए

कोटा में जनआक्रोश रैली में कांग्रेस वक्ताओं ने बीजेपी की केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने कहा कि 2 महीने तक कोटा बूंदी, बारां झालावाड़ पाली सहित प्रदेश के आधे से ज्यादा जिले जलमग्न हो गए। बाढ़ आ गई, किसान गरीब पीड़ित होने लग गया। प्रदेश में हांहाकार मच गया लेकिन सरकार के कान में जूं नहीं रेंगी।हमने ट्वीट किया, प्रेस कॉन्फ्रेंस की, मुख्यमंत्री जी कहां है आपका प्रशासन? कहां है आपके मंत्री,विधायक? कहां है जिला कलेक्टर है? गरीब किसान की कोई सुनने वाला है या नहीं? तो हंसी मजाक करने लग गए। और हद तो तब हो गई जिस बाढ़ में अतिवृष्टि दिन हो रही थी। उस दिन ब्यूरोक्रेसी को लेकर मुख्यमंत्री 8 घंटे तक वीसी करते रहे और कहते रहे अतिवृष्टि से घबराना मत, मेरे दादाजी जब अतिवृष्टि में मकान चूता (टपकता) था,तो पानी के बाल्टे बांधते थे। पिताजी क्या करते थे इससे जनता को लेना-देना नहीं है। जनता यह पूछना चाहती है राजस्थान में जो पर्ची खुली थी वह पर्ची क्या कर रही है।

प्रहलाद गुंजल ने कहा तानाशाही पर लगाम लगाएंगे। इस वोट चोरी करने वाली सरकार को बेनकाब करेंगे। इनके चेहरे का नकाब उतारकर जमीन पर फेंक देंगे। हाड़ौती के लोगो के साथ न्याय हो इसकी लड़ाई पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे।

वहीं कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर ने कहा कि पर्ची खोलकर एक ऐसा सीएम प्रदेश की जनता को दे दिया।जिसको ये नहीं पता सरकार वो चला रहा है या दिल्ली चला रही या अधिकारी चला रहे है। आज प्रदेश की जनता त्रस्त है किसान को मुआवजा नहीं मिल रहा। बेरोजगार को रोजगार नहीं मिल रहा। प्रदेश सरकार में अधिकारी हावी हो चुके है।

राजस्थान में खराब हुई किसानों की फसलों, वोट चोरी, स्मार्ट मीटर को लेकर की कांग्रेस की ओर से जन आक्रोश रैली आयोजित की गई। जिसमें गोविंद डोटासरा, कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर, प्रहलाद गुंजल खुली जीप में बैठकर कलेक्ट्रेट सर्किल तक पहुंचे।

मंच पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, AICC सचिव धीरज गुर्जर, प्रहलाद गुंजल, फतेहपुर विधायक हाकम अली खान, कोटा जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, देहात जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, पूर्व विधायक रामनारायण मीणा, राखी गौतम सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}