मंदसौरमध्यप्रदेश
स्वदेशी मेले का आयोजन कर देश की आर्थिक स्थिति को और सुदृढ़ बनाये

स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय बैठक इंदौर में सम्पन्न
मन्दसौर। स्वदेशी अखिल भारतीय बैठक इंदौर होटल चंद्र लीला में आयोजित की गयी, इस अखिल भारतीय बैठक में देश भर के विभिन्न क्षेत्रों से आये प्रतिनिधियों सहित मंदसौर,नीमच स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने सहभागिता और पर्यावरण, रोजगार सृजन, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
इस बैठक मे अखिल भारतीय संगठक श्री सतीश खुराना व क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख डॉ हरिओम वर्मा ने अपने मार्गदर्शन मंे हमारे भारत देश के स्वदेशी मेले की तर्ज पर अमेरिका सहित, विश्व के अनेक देशों मे भारतीय स्वदेशी मेले लगने की जानकारी देते हुए कहा की हम भारत देश की अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के प्रयास को करते हुए देश के नागरिकों हम स्वदेशी के प्रति जागरूक करे, अपने-अपने क्षेत्रों में क्षेत्रीय स्वदेशी मेले का आयोजन कर हमारी आर्थिक स्थिति को और सुदृढ़ बनाये।
बैठक में प्रांत संयोजक विशाल पुरोहित, प्रान्त ससयोजक दिलीप सिंह चौहान मेला प्रमुख,रमदीप सिंह आदि ने भी मार्गदर्शन हुए समाज के युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़ते हुए आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का लक्ष्य रखा, साथ ही युवाओं को स्वावलंबी बनाने और रोजगार सृजन पर भी जोर दिया गया।
मंदसौर से बैठक में विभाग संयोजक दिलीप व्यास, सह संयोजक अंकुश पालीवाल, विभाग वरिष्ठ आयाम प्रमुख बाबूलाल नागदा वरिष्ठ आयाम प्रमुख विरेन्द्र आर्य, राजेश चौहान, बाबूलाल नागदा, दिलीप चौधरी, दिलीप आर्य, अभिजीत मंडलोई, महेन्द्र राजावत, गजेन्द्र आंजना, राजू पाटीदार, संजय नीमे, डॉ. हेमंत नामदेव, धर्मेंद्र रामावत सहित अन्य स्वदेशी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।