नीमचमध्यप्रदेश
नीमच की मूल निवासी लक्की चान्दना बनीं मिसेज इंडिया डैजल क्वीन राजस्थान

Lucky Chandana, a native of Neemuchनपा के राजस्व अधिकारी रहे स्व. दिनेश चान्दना की सुपुत्री है लक्की चान्दना
नीमच के साथ ही कोटा का नाम किया रोशन
नीमच । नीमच की बेटी लक्की चान्दना सुपुत्री स्व. दिनेश जी चान्दना ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और आकर्षक व्यक्तित्व के दम पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता मिस एंड मिसेज इंडिया डैजल क्वीन राजस्थान 2025 का ताज जीतकर नीमच मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है। लखनऊ के होटल द सेंटरम में 6 सितंबर को आयोजित इस भव्य आयोजन में देशभर से आई प्रतिभागियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। वीनस फिल्म एंड इवेंट्स एवं ब्लू व्हेल एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित किए गए मिस एंड मिसेज इंडिया डेजल क्वीन 2025 राष्ट्रीय स्तर पर 6 सितंबर को आयोजित ग्रैंड फिनाले होटल द सेंटरम लखनऊ में आयोजित किया जहां लखनऊ सहित आल ओवर इंडिया से आए मॉडल्स ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
ब्लू व्हेल एंटरटेनमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं मिस एंड मिसेज इंडिया डेजल क्वीन 2025 (राष्ट्रीय स्तर) की शो डायरेक्टर मौसमी चटर्जी ने बताया कि इवेंट में पूरे देश से तीन कैटेगरी पार्टिसिपेट आए । इवेंट में गेस्ट सिलेब्रिटी में दुबई से हनीफ शेख, फाउंडर एंड चेयरमैन, अमीरात होल्डिंग ने शिरकत की । मिस कैटिगरी में 18 से 35 साल तक व मिसेज कैटेगरी में 21 से 60 साल तक के प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया ।
ग्रैंड फिनाले को फेमस मॉडल एंड एक्ट्रेस सरोज चौधरी, डॉ अश्विनी भटनागर, वीनस मिस इंडिया 2025 प्रिया तिवारी, मिस सेंटल इंडिया उन्नति देसाई आदि ने निर्णायकों की भूमिका निभाई। जिसमें मिसेज कैटिगरी क्लासिक स्टेट विनर राजस्थान लक्की चांदना (निवासी कोटा राजस्थान) बनी । लक्की चान्दना ने इसके साथ ही बेस्ट रैम्प वॉक, बेस्ट ग्लेमर का खिताब भी अपने नाम किया। फैशन और मनोरंजन जगत के विशेषज्ञों से सजे निर्णायक मंडल ने सर्वसम्मति से उन्हें विजेता घोषित किया।
ज्ञात रहे लक्की चान्दना नीमच की मूलनिवासी होकर नगरपालिका नीमच में राजस्व अधिकारी के पद पर सेवारत रहे स्वर्गीय दिनेश जी चान्दना की सुपुत्री व नीमच जिला प्रेस क्लब सचिव मनीष चान्दना की भतीजी है। वो वर्तमान में राजस्थान के कोटा की निवासी है और वो स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में मैनेजर मनोज दायमा की धर्मपत्नी है।
लक्की चान्दना इस उपलब्धि पर नीमच सहित कोटा में उत्साह का माहौल है। परिवारजन, रिश्तेदारों, मित्रों और शुभचिंतकों से उन्हें लगातार बधाइयाँ मिल रही है। विभिन्न सामाजिक संगठनों, महिला संगठनो और जनप्रतिनिधियों ने भी उन्हें बधाई देकर कोटा और राजस्थान की शान बताया।
यह जीत केवल मेरी नहीं, उन सभी महिलाओं की जो बडे सपने देखने का साहस करती है-लक्की चान्दनाअपनी सफलता पर लक्की चान्दना ने कहा कि यह उपलब्धि निरंतर अभ्यास, आत्मविश्वास और परिवार के सहयोग का परिणाम है। उनका कहना है कि इस मंच तक पहुँचना आसान नहीं था, लेकिन कठिन परिश्रम और आत्मविश्वास ने राह आसान की। उन्होंने कहा कि “यह जीत केवल मेरी नहीं, बल्कि उन सभी महिलाओं की है जो बड़े सपने देखने का साहस करती हैं। आने वाले समय में मैं समाज सेवा और महिला सशक्तिकरण के लिए भी सक्रिय रहना चाहूँगी।”