नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 10 सितम्बर 2025 बुधवार

//////////////////////////////////////////

ऐसे में कैसे संभालेंगे शहर को ?
बगीचे बन चुके हैं पार्किंग स्थल, बच्चे कहां जायें खेलने
पार्षद के प्रयासों को भी हवा में उड़ा रहे जिम्मेदार

नीमच, 07 सितंबर (नप्र)। इन्दिरा नगर क्षेत्र में स्थित बगीचे वैसे तो बच्चों के, खेलने व रहवासियों के घूमने के लिये होते हैं, लेकिन वर्तमान में नपा की अनदेखी से हालात बदतर हो रहे हैं। क्षेत्रीय पार्षद के आवेदन, निवेदन के प्रयासों को भी नपा में हवा में उड़ाया जा रहा है।
इन्दिरा नगर, इन्दिरा नगर विस्तार, न्यू इन्दिरा नगर, एसएल क्वार्टर सहित सम्पूर्ण क्षेत्र में इन दिनों बगीचों की हालात बदतर हो रही है। वर्तमान में बगीचे कम व पार्किंग स्थल अधिक नजर आते हैं। बड़ी संख्या में वाहनधारी अपने वाहन बगीचों में रख रहे हैं, जिससे बच्चों के खेलने की जगह नहीं रहती है। ऐसे में यदि कोई बच्चे खेले और उनसे खेलते समय कोई पत्थर या बाल वाहन पर लग जाये तो वाहन मालिक बच्चों व उनके परिजनों से लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो
जाते हैं।
आसपास निवासरत रहवासियों में इसको लेकर गहन आक्रोश व्याप्त है। रहवासियों ने बताया कि नपाध्यक्ष सहित नपा सीएमओं को समस्या का पता है, उसके बाद भी उनकी नींद नहीं खुल रही है। नगरपालिका के जिम्मेदार जानकर भी अनजान बने बैठे हैं, जिससे वाहनधारियों के हौंसले बुलंद हैं, उनके वाहन बगीचे की शोभा बड़ा रहे हैं। जबकि होना यह चाहिये कि बगीचों के मुख्य द्वारा पर ताला लगे । उसके बाद भी यदि कोई वाहन रखे तो उस पर चालानी कार्यवाही की जायेगी तो ही हालात सुधरेंगे।
इस संबंध में वार्ड नं. 7 की पार्षद सुमित्रा मुकेश पोरवाल ने बताया कि उनके क्षेत्र के बगीचों के लिए उन्होंने कई बार नपा में लिखकर दे रखा है, उसके बाद भी उनकी बात को अनदेखा किया जा रहा है।

============

सर्वपितृ अमावस्या के दिन होगा भव्य सामूहिक पितृ तर्पण कार्यक्रम

कर्मकाण्डीय विप्र परिषद् की बैठक सम्पन्न
नीमच। कर्मकाण्डीय विप्र परिषद्नी मच की एक महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 8 सितम्बर को श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर में सम्पन्न हुई। इस बैठक में बडी संख्या में विप्र परिषद्के  सदस्यों ने उपस्थित विचार विमर्श किया। यह बैठक परिषद के संरक्षक पं.मालचंद शर्मा और अध्यक्ष पं.राधेश्याम उपाध्याय के नेतृत्व में संपन्न हुई  इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पितृदोष की शांति एवं पितरों की कृपा-आशीर्वाद प्राप्ति के लिए सर्वपितृ अमावस्या दिनांक 21 सितम्बर 2025 रविवार के दिन चतुर्थ विशाल निःशुल्क सामूहिक पितृ तर्पण कार्यक्रम का आयोजन रेल्वे स्टेशन के सामने, किला रोड, होटल राज पैलेस के पास स्थित श्री कालिका माता सोमेश्वर महादेव मंदिर तीर्थ पर प्रातः 6.30 बजे से प्रांरभ होगा, जिसमें भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन एवं पूजन सामग्री तथा व्यवस्था शुल्क पूर्वानुसार मात्र 100/- रू. रहेगा।  पितृ कृपा  के आकांक्षी श्रद्धालु इसमें भाग लेकर देव-ऋषि-मनुष्य एवं अपने पितरों के आशीर्वाद के पात्र बनेंगे तथा पितर दोष से भी मुक्त होकर उनकी कृपा प्राप्ति के अधिकारी होंगे। ऋषियों के मतानुसार पितृ तर्पण से मनुष्य सर्वबाधाओं से मुक्त होकर आनंद की अनुभूति प्राप्त कर सकता है।
इस बैठक में  परिषद के संरक्षक पं. मालचंद शर्मा, अध्यक्ष पं. राधेश्याम उपाध्याय सहित पं. जगदीश प्रसाद शर्मा, पं. प्रेमप्रकाश गौड (गोटू महाराज),  पं. रामेश्वर शर्मा, पं. घनश्याम व्यास चल्दू , पं.लक्ष्मण शास्त्री, पं. राहुल मनोज शर्मा, पं. दुर्गाशंकर नागदा, पं. आनंद पाण्डे सहित बड़ी संख्या में परिषद के सदस्य गण मौजूद थे
उपरोक्त जानकारी परिषद के प्रवक्ता पं. घनश्याम व्यास (चल्दू) और मंत्री पं. जगदीश प्रसाद शर्मा ने  ने संयुक्त रूप से दी है

================

शासकीय स्कूलों में इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी – डॉ.अर्चना पंचोली

निजी स्कूलों में पढाना स्टेटस सिम्बल बन गया है – अजय भटनागर


कृति की सरकारी बनाम निजी स्कूलों पर परिचर्चा
नीमच की अग्रणी साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक संस्था कृति ने अन्नपूर्णा सेवा न्यास के कार्यालय हॉल में सरकारी शिक्षा संस्थाओं में विद्यार्थियों की घटती संख्या एवं निजी स्कूलों के प्रति बढते आकर्षण विषय पर नीमच शहर के सरकारी व निजी शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य, प्राध्यापक व प्रबंधकों की एक परिचर्चा आयोजित की।
इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए पी.एम.कॉलेज ऑफ एक्सिलेंस में वनस्पति शास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ.अर्चना पंचोली ने कहा कि सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है। स्कूलों का इन्फ्रास्ट्रक्चर बहुत खराब है। कमजोर प्रशासनिक ढांचा, शिक्षकों की कमी भी निजी शिक्षण संस्थाओं की बढती संख्या में महत्वपूर्ण कारण है।
निजी विद्यालय संचालक अजय भटनागर ने कहा कि निजी स्कूल में बच्चों को पढाना स्टेटस सिम्बल बन गया है। सारे देश में एक सी शिक्षा नीति होनी चाहिए। नई शिक्षा नीति में प्राथमिक स्तर पर मात्र भाषा में शिक्षण के लिये कहा गया है परन्तु यह नहीं हो रहा है।
पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सी.के.शर्मा ने कहा कि प्रभावशाली लोग गांवों में निजी स्कूल खोल लेते हैं, जिसके कारण सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या घट जाती है परन्तु कुछ समय बाद सरकार के तय मापदण्ड पूरे नहीं करने पर ये स्कूल भी बंद हो जाते हैं।
जाजू कन्या महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य डॉ.मीना हरित ने कहा कि निजी स्कूल शिक्षण संस्था से अधिक व्यावसायिक केन्द्र बन गये हैं। सरकारी स्कूल कॉलेज में पढाने वाले पर्याप्त शिक्षक नहीं होते। जो होते हैं उनमें से भी कई अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वाह नहीं करते।
सांदीपनि स्कूल के प्राचार्य किशोर जैन ने कहा कि जिन स्कूलों का प्रबंधन अच्छा है वह स्कूल अच्छे चल रहे हैं। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के समर्पण पर भी बच्चों की संख्या पर असर पडता है।
ज्ञानोदय विश्वविद्यालय की कुलगुरू डॉ.माधुरी चौरसिया ने कहा कि निजी स्कूलों में नर्सरी से बच्चा जुड जाता है जबकि सरकारी स्कूलों में 6 वर्ष की उम्र में प्रवेश मिलता है। डिजीटल शिक्षा, प्रबंधन, मॉनिटरिंग, सर्वांगीण विकास, ग्रामीण क्षेत्र से शहरों में पलायन भी सरकारी स्कूलों से छात्रों को निजी स्कूल कॉलेज की तरफ आकर्शित करते हैं। सरकारी कॉलेज में व्यवसायिक शिक्षा का अभाव भी छात्रों को निजी कॉलेज में जाने के लिये प्रोत्साहित करता है।
पालक संघ के अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने कहा कि सरकारी स्कूल में अच्छे भवन, शिक्षकों की कमी, सरकारी हस्तक्षेप, बडे कारण हैं। हमारे शहर में सीएम राइस स्कूल (सांदीपनि स्कूल) के भवन की जमीन तय नहीं होना इसका बडा उदाहरण है।
वरिष्ठ पत्रकार मुकेश सहारिया ने कहा कि शिक्षा में राजनीतिक हस्तक्षेप, शिक्षकों को गैरशैक्षणिक कार्यों में लगाये रखना व शिक्षकों का दबाव में कार्य करना भी सरकारी स्कूलों में छात्रों के पलायन की बडी वजह है। सरकारी स्कूलों में शिक्षा अच्छी है परन्तु जनता में विश्वास नहीं है।
प्राध्यापक डॉ.एन.के.डबकरा ने कहा कि शासन चाहे तो शिक्षा का स्तर सुधर सकता है। शिक्षा पर बजट कम रहता है, इसे बढाने की आवश्यकता है। व्यवसायिक शिक्षा पर जोर दिया जाना चाहिए।
क्रिएटिव माईण्ड स्कूल के डायरेक्टर विकास मदनानी ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पाठ्यक्रम में नवीनता एवं रचनात्मकता नहीं है। निजी विद्यालय समयानुसार स्वयं को ढाल लेते है।
डॉ.बीना चौधरी प्राध्यापक जाजू कॉलेज ने कहा कि शासकीय योजनाओं का लाभ निजी विद्यालयों व महाविद्यालयों को नहीं दिया जाए तो फर्क नजर आएगा।
कृति अध्यक्ष डॉ.अक्षय पुरोहित ने कहा कि सरकारें मध्यान्ह भोजन, निःशुल्क पुस्तकें, छात्रवृत्तियां, सायकल वितरण तो कर रही हैं परन्तु शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दे रही है। जिम्मेदार शिक्षक, आधुनिक संसाधन, अनुशासिक वातावरण और बेहतर परिणाम सरकारी स्कूलों की प्राथमिकता होनी चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश चौधरी ने किया। इस अवसर पर किशोर जेवरिया, प्रकाश जाजू, दर्शनसिंह गांधी, डॉ.पृथ्वीसिंह वर्मा, रघुनंदन पाराशर, बाबूलाल गौड, महेन्द्र त्रिवेदी, घनश्याम अम्ब, राजेश जायसवाल, नीरज पोरवाल, सत्येन्द्रसिंह राठौड, गणेश खण्डेलवाल, महेश शर्मा आदि कई प्रबुद्धजन उपस्थित थे। आभार कृति सचिव कमलेश जायसवाल ने व्यक्त किया।

==============

जिले के आई.टी.आई. में प्रवेश का अंतिम दिन आज

”पहले आओ पहले पाओं” के आधार पर मिलेगा प्रवेश

नीमच 9 सितम्‍बर 2025, जिले के सभी आई.टी.आई.में प्रवेश के लिए ”पहले आओ, पहले पाओ” राउंड के तहत नवीन रजिस्ट्रेशन, च्वाईस फिलिंग सुधार का अंतिम दिन आज 10 सितम्‍बर 2025 हैं। आवेदक द्वारा अधिकतम एक आई.टी.आई.के लिए एक च्वाईस फिलिंग करना अनिवार्य हैं। च्वाईस लॉक होने के पश्चात संशोधन संभव नहीं हैं। आवेदकों को सावधानीपूर्वक आई.टी.आई., एवं व्यवसाय का चयन करना चाहिए। आवेदक को च्वाईस लॉक करवाने के बाद अलॉटमेंट लेटर प्रिंट कर संबंधित आई.टी.आई.में प्रवेश हेतु सभी दस्तावेज की मूल प्रति एवं 2 सेट फोटोकापी सहित पहुँचकर, वेरिफिकेशन उसी दिवस करवाना होगा।

===================

पूजन सामग्री उत्‍पादन करने वाली इकाईयॉं मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लें

नीमच 9 सितम्‍बर 2025, प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग नीमच ने बताया, कि प्रदेश में पूजन सामग्री उत्‍पादन करने वाली इकाईयों का प्रोत्‍साहित करने हेतु प्रदेश में सुक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम विभाग द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम कांति योजना के तहत ऐसी इकाईयों को बिना ग्यारंटी का ऋण एवं ब्याज सब्सिडी प्रदान की जा रही हैं। प्रदेश में पूजन सामग्री का उत्पादन करने वाली इकाईयों को उक्त योजना से लाभान्वित किया जा रहा हैं। इस योजना का संचालन जिला एवं व्यापार उद्योग केन्द्र द्वारा किया जा रहा हैं।

किसी प्रकार की समस्या होने पर नीमच जिले में मो.न.9926463087 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं। पूजन सामग्री उत्पादन करने वाली इकाईयां अपना पंजीयन मुख्यमंत्री उद्यम कांति योजना में एम.पी.ऑनलाईन के माध्यम से करवाकर एक लाख से लेकर 50 लाख तक का बैंक द्वारा ऋण एवं 3 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं।

=============

राष्‍ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के तहत बी.आर.सी के लिए प्रस्‍ताव आंमत्रित

नीमच 9 सितम्‍बर 2025, नीमच जिले को राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन (NMNF) योजनांतर्गत 10 क्लस्टर को लक्ष्य प्राप्‍त है। इन क्लस्टरों में 7 बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर (बी.आर.सी.) की स्थापना किया जाना है। इस हेतु योजनातगंत राशि एक लाख रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी जो पचास-पचास हजार रुपये की दो किश्तों में प्रदान की जायेगी। बी.आर.सी. प्राकृतिक खेती हेतु आवश्‍यक जैव आदान तैयार कर किसानों को आपूर्ति करेगा एवं ऐसे किसान जो स्वयं के दवारा जैव आदान तैयार नहीं कर सकते, उन्हें उचित मूल्य पर विक्रय कर उद्‌यम के रूप में विकसित किया जाएगा। जैव आदाम तैयार करने हेतु आवश्यक कच्चे माल की उपलब्धता के लिए पौधों पर आधारित बायोमास, गोमूत्, गोबर की आपूर्ति के लिए स्वयं अथवा निकटवर्ती गौशाला से अनुबंध उपरांत व्यवस्था कर सकते हैं।

बी.आर.सी.की स्थापना एवं संचालन हेतु इच्छुक एन.जी.ओं,एफ.पी.ओ, पजीकृत गौशाला अन्य पंजीकृत संस्थाएं कार्यालय परियोजना संचालक ‘आत्मा’ जिला नीमच में सम्पर्क कर आवेदन प्रारूप एवं विस्तृत दिशा-निर्देश प्राप्त कर 22 सितम्‍बर 2025 तक प्रस्ताव प्रस्‍तुत कर सकतें है। बी.आर.सी. की अधिक जानकारी के लिये श्री पुरुषोतम बोहरा प्रबंधक, वि.ख, नीमच, मोबाइल नं. 9424529852, श्री समरथ सिंह बघेल, प्रबंधक,वि.ख.जावद मोबाइल नं 9406673678 एवं श्री दिनेश कुमार देवड़ा प्रबंधक, वि.ख. मनासा मोबाइल न. 9589750925 पर सम्‍पर्क कर सकते है।

=================

अपर कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई-85 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 9 सितम्‍बर 2025, कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में मंगलवार को एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मीगामड़, श्री बी.एस.कलेश ने की जनसुनवाई- 85 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर एसडीम श्री संजीव साहू, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चंद्रसिह धार्वे, सुश्री मयूरी जोक सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में अमरपुरा में ईश्‍वरलाल, कुण्‍डला के नाहरसिह , देहपुर के निर्मलदास, बगीचा नं.4 नीमच के आतिफ पठान,रिसाला मस्जिद दरगाह नीमच के शाबीर, खेरमालिया के ऊकारलाल,जीरन की संगीता कुंवर, अठाना के चांदमोहम्‍मद, विशन्‍या के राहुल, बिसलवास कलां के राधाबाई, भदाना के धनराज, मनासा के अजीज बेग, अरनिया मामादेव के कारूलाल, नीमच सिटी के सविताबाई, रतनगढ़ की सुशीला बैरागी ने अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए।

इसी तरह सुवाखेडा की चंचल, कुम्‍हारा गली नीमच के इकराम कुरैशी, हरवार की रामकन्‍याबाई, नरसिंगपुरा की लालीबाई रावत, रामपुरा के रामलाल, कारूण्‍डा के शाहीद खान, कंजार्डा के प्रकाशचंद्र, पिपलियाबाग के गुलनाज बेगम, रेवली-देवली के शांतिलाल नागदा, डुंगलावदा के शिवलाल ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए। जिस पर एड़ीएम ने कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

===================

संबल योजना के तहत सिंगल क्लिक के माध्‍यम से 7953 श्रमिक परिवारों को 175 करोड़ की राशि का वितरण

नीमच 9 सितम्‍बर 2025, संबल योजना अंतर्गत मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा सिंगल क्लिक के माध्‍यम से प्रदेश के 7953 श्रमिक परिवारों को 175 करोड़ का वितरण किया गया। जिसमें जिले के 43 श्रमिक परिवारों को 92 लाख रूपये राशि से लाभांवित किया गया। एन.आई.सी.कक्ष नीमच में एडीएम श्री बी.एस.कलेश की उपस्थिति में राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम का जिले में सीधा प्रसारण किया गया। इस मौके पर श्रम निरीक्षक श्री सज्‍जनसिह चौहान व हितग्राही उपस्थित थे।

================

राष्‍ट्रीय कृषि विकास योजना तहत नीमच पोर्टल पर पंजीयन शुरू

नीमच 9 सितम्‍बर 2025, राष्‍ट्रीय कृषि विकास के पायलेट प्रोजेक्‍ट के तहत पंजीयन शुरू हो गए है। उप संचालक उद्यान विभाग ने बताया, कि उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्‍करण विभाग द्वारा जिले में राष्‍ट्रीय कृषि विकास (आरकेव्‍हीवाय) योजना के अंतर्गत पायलेट प्रोजेक्‍ट के तहत प्रमोशन ऑफ सेंसर बेस्‍ट ऑटोमेशन सिस्‍टम फॉर फर्टिगेशन इन हॉर्टिकल्‍चर क्रॉप्‍स आधारित प्रणाली के लिए एमपीएफएसटीएस पोर्टल पर पंजीयन शुरू हो गए हैं। यूनिट स्‍थापना के लिए 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। किसानों का चयन लॉटरी के माध्‍यम से किया जाएगा। किसान भाई क्षेत्र के वरिष्‍ठ उद्यान विकास अधिकारी व ग्रामीण उद्यान विस्‍तार अधिकारी से संपर्क कर विस्‍तृत जानकारी ले सकते हैं।

====================

जावद क्षेत्र के युवाओं के लिए ए.आई.के माध्‍यम से रोजगार सृजन की अनुकरणीय पहल प्रारंभ की गई है-श्री सहस्‍त्रबुद्धे

जावद क्षेत्र के शासकीय विद्यालयों में ए.आई.शिक्षा के प्रोजेक्‍ट डीप का हुआ शुभारंभ

नीमच 9 सितम्‍बर 2025 पूर्व मंत्री एवं जावद क्षेत्र के विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा के प्रयासों से जावद क्षेत्र में अब शिक्षा के साथ, स्वास्थ्य एवं कृषि में AI Technology के इंटीग्रेशन के नवाचारों का शुभारंभ 9 सितंबर 2025 को कृषि उपज मंडी, जावद में आयोजित कार्यक्रम किया गया है। विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा के नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि नवाचारों के क्रम में प्रोजेक्ट दीप – 1500 बच्चों के लिए कौशल प्रशिक्षण,हेल्थ ऐप – फेस स्कैनिंग से 14 प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण,सेवा से प्रसन्नता अभियान – द्वितीय चरण,कृषि उपज मंडी में डोम का लोकार्पण, एवं 1.25 करोड़ की लागत से किसान भवन का भूमिपूजन किया भी किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्‍यअतिथि के रूप में पूर्व राज्‍यसभा सांसद श्री विनय सहस्त्रबुद्धे वर्चुअली मौजूद रहे।

इस मौके पर एवं डॉ. विजय भटकर (सुपर कंप्यूटर के जनक), जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार, विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध मारू, जि.प.अध्‍यक्ष श्री सज्‍जनसिह चौहान, मंदसौर के पूर्व विधायक श्री यशपाल सिह सिसोदिया, श्रीमती वंदना खण्‍डेलवाल, श्री महेन्‍द्र भटनागर, श्री पवन पाटीदार, सभी नगरीय निकायों के अध्‍यक्ष एवं सहित अन्‍य जनप्रतिनिधिगण मंचासीन थे।

जावद होगा कामयाब ए.आई.और टेक्‍नॉलाजी के साथ कार्यक्रम को वर्चुअली सम्‍बोधित करते हुए सुप्रसिद्ध चिंतक विचारक एवं पूर्व राज्‍यसभा सांसद श्री विनय सहस्‍त्रबुद्धे ने अपने उदबोधन में कहा, कि विधायक श्री सखलेचा जावद क्षेत्र के युवाओं को मार्डन टेक्‍नालॉजी से जोड़ने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। श्री सहस्‍त्रबुद्धे ने कहा, कि ए.आई.के माध्‍यम से युवाओं को रोजगार से जोड़ने की अनुकरणीय पहल जावद क्षेत्र में की जा रही है। यह सराहनीय है। आई.टी. के साथ ए.आई. को भी ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुचाने का कार्य जावद क्षेत्र में किया जा रहा है। ए.आई.सूचना के सागर के रूप में कार्य करता है। उन्‍होने कहा, कि ए.आई.शिक्षा, सोशल मीडिया के माध्‍यम से भारतीय संस्‍कृति सभ्‍यता और लोगो के बारे में देश, दुनिया को अवगत कराया जाना चाहिए।

विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने अपने स्‍वागत भाषण में कहा, कि जावद वि.स.क्षेत्र के शासकीय स्कूलों में विद्यार्थियों को इसी माह से ए.आई.की शिक्षा दी जाएगी। जावद के 30 सरकारी स्कूलों में विशेष आई.सी.टी.लैब भी तैयार की गई हैं। उन्‍होने कहा, कि वे लंबे समय से बच्चों को आधुनिक शिक्षा दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। क्षेत्र के इच्छुक बच्चों को जापानी शिक्षा दी जा रही है।

इसी क्रम में ए.आई. शिक्षा के लिए प्रसिद्ध कम्प्यूटर वैज्ञानिक, आई.टी.लीडर पद्मश्री श्री विजय भटकर की महाराष्ट्र नॉलेज ऑफ कॉरपोरेशन के साथ मिलकर विशेष कोर्स तैयार किए हैं।

विधायक श्री सखलेचा ने कहा कि हमारा लक्ष्य है बच्चों को 18 साल की उम्र तक स्वयं के पैरों पर खड़ा करना। ऑनलाइन रोजगार के लिए कई कोर्स हैं। इसमें बच्चों को ऑनलाइन बिजनेस, डिजिटल फ्री लॉसिंग, ट्रैक्स रिटर्न, नेटवर्क लिंक डेवलप करने, लैंग्वेज लर्निंग जैसी कई शिक्षा दी जाएगी। भविष्य में जावद के विद्यार्थी आधुनिक शिक्षा का उपयोग कर जमाने के साथ आगे बढ़ने एवं देश को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे।

श्री सखलेचा ने कहा, कि डीप प्रोजेक्‍ट के तहत सभी विद्यालयों के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे। प्रथम चरण में 1500 बच्चों को शिक्षा देने की योजना है। स्कूली समय के बाद दिन में दो घंटे विशेष क्लासेस लगेंगी। इसमें बच्चों को पहले के 6 माह बेसिक कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद अगले छह माह में विषय विशेष की शिक्षा दी जाएगी। इसमें 150 करीब कोर्स तैयार किए हैं। इसमें एआई से हेल्थ सेक्टर, एग्रीकल्चर, रोजगारमूलक कोर्स हैं। कार्यक्रम को मंचासीन अतिथियों ने भी संबोधित किया।

इस कार्यक्रम में ए.आई.विशेषज्ञ श्री नचीकेत भटकर ने कहा, कि जावद में शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, कृषि के क्षेत्र में ए.आई. के माध्‍यम से नई शुरूआत हो रही है। इसके माध्‍यम से रोजगार के अवसर भी बढ़ेगे। ए.आई.देश के 2 करोड़ से अधिक युवाओं तक पहुंच चुका है। श्री मयूर ने पावर प्रजेन्‍टेशन के माध्‍यम से ए.आई.का मोबाईल एवं कम्‍प्‍यूटर के माध्‍यम से बडे पैमाने पर उपयोग के बारे में विस्‍तार से अवगत कराया और डीप डिजीटल, एम्‍पलाई अनाउन्‍समेंट प्रोग्राम के बारे में विस्‍तार से प्रकाश डाला। उन्‍होने ए.आई. का दैनिक जीवन में उपयोग करने के बारे में विस्‍तार से अवगत कराया। श्री तुषार ने ए.आई.को कृषि में उपयोग के बारे में भी पावर प्रजेन्‍टेशन प्रस्‍तुत किया।

प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक श्री सखलेचा, श्री सजीव शर्मा, श्री अशोक सोनी, श्री सचिव गोखरू, श्री श्‍याम काबरा, श्री अर्जुन माली, श्री सोहनलाल माली, सूचित सोनी आदि ने अतिथियों का पगड़ी पहनाकर एवं पुष्‍पहारों से स्‍वागत किया।

इस अवसर पर अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया, एसडीएम श्रीमती प्रीती संघवी, तहसीलदार श्री नवीन गर्ग एवं विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षकगण, जनप्रतिनिधिगण, पार्षदगण, पत्रकारगण एवं बड़ी संख्‍या में विभिन्‍न विद्यालयों के हजारों की संख्‍या में छात्र-छात्राएं तथा बड़ी संख्‍या में आमजन उपस्थित थे।

==============

एनसीसी कैडेट राघव जैन ने बचाई पत्रकार दिव्यांग दिनेश चौधरी की जान
नीमच। बारिश के बीच सड़क पर हुई एक घटना में एक दिव्यांग व्यक्ति की जाने बचाने दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली में अध्ययनरत एवं एनसीसी कैडेट राघव जैन देवदूत बनकर सामने आए। उन्होंने दिव्यांग व्यक्ति की जान बचाई। उसके बाद उस दिव्यांग व्यक्ति ने राघव जैन का आभार व्यक्त किया।
इस संबंध में दिव्यांग दिनेश चौधरी जो कि उमंग विकलांग शिक्षण एवं प्रशिक्षण कल्याण संस्थान के अध्यक्ष है और विकलांग योजना समाचार पत्र के संपादक भी है वहीं लोकल लेवल कमेटी, भारत सरकार, नई दिल्ली, जिला धनगर गायरी समाज, मन्दसौर, निःशक्त जिला स्तरीय सलाहकार समिति, मन्दसौर, जिला पत्रकार एसोसिएशन मन्दसौर के सदस्य भी है वे मंदसौर में निवास करते है उन्होने उनकी जान बचाने वाले एनसीसी कैडेट राघव जैन को प्रशंसा पत्र देकर पत्र में घटना का ब्यौरा देते हुए लिखा कि वे 55 प्रतिशत दिव्यांग व्यक्ति है और दोनों पैर से दिव्यांग है व दो बेसाखीयों के सहारे चलते हैँ वे उनके काम से सड़क पार कर रहे थे तभी बारीश के कारण उनकी बैसाखी फिसल गई और वे सड़क पर गिर गये उधर से तेजगति से वाहन आते देख दिनेश चौधरी की चीख निकल गई वो घबरा गये उनकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया था और तेजगति से दिल की धड़कन बढ़ गई थी। उसी समय किसी अनजान व्यक्ति ने देवदूत बन कर उन्हें पकड़ कर सड़क किनारे खिंच लिया और उन्हें पानी पिलाया व जान बचाई। जब दिनेश चौधरी उनकी जान बचाने वाले युवा से पूछताछ की तो पता चला कि वह दिल्ली युनिवर्सिटी में अध्ययनरत एन.सी.सी. केडेट राघव जैन पिता सुभाष जी जैन है। जो छुट्टियों में अपने गृह नगर मंदसौर आये हुऐ थे।
दिनेश चोधरी ने उनके प्रशंसा पत्र में लिखा कि वे इस सहरानीय कार्य के लिऐ एन.सी.सी. केडेट राघव जैन के उज्जवल भविष्य की कामना करते है।

==========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}