मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 09 सितंबर 2025 मंगलवार

///////////////////////////////////

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 12 सितम्बर को करेंगे मल्हारगढ़ व गांधी सागर का दौरा, प्रस्तावित कार्यक्रम : कलेक्टर

साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश

मंदसौर 8 सितम्बर 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर-विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 12 सितम्बर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मल्हारगढ़ में आमसभा एवं गांधीसागर में गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट में सम्मिलित होने के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सभी विभागों को आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि समय-सीमा बैठक में जिलाधिकारी स्वयं उपस्थित रहें, प्रतिनिधि को न भेजें। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन सहित सभी जिलाधिकारी मौजूद रहे।

बैठक के दौरान विभिन्न विभागों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को गांव-गांव में स्वस्थ पेयजल अभियान चलाने तथा अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। सभी नगर परिषदों को अमृत-2 योजना के अधूरे कार्य शीघ्र पूर्ण कर हैंडओवर करने कहा गया। सीसीबी द्वारा ड्रिप एवं स्प्रिंकलर योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाने हेतु विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने सभी नगरीय निकायों को निराश्रित मवेशियों को गरिमापूर्ण तरीके से पकड़कर उचित स्थान पर छोड़े जाने तथा पशुपालन विभाग से प्रशिक्षण लेकर कार्य करने के निर्देश दिए। मवेशियों को पकड़ने में किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न हो, यह भी सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।

बैठक में जिले में खाद की उपलब्धता की समीक्षा की गई। गरोठ एवं भानपुरा क्षेत्र के लिए उज्जैन रैक प्वाइंट से खाद उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। दलोदा में रैक लग चुकी है तथा नीमच से भी अतिरिक्त रैक की व्यवस्था के निर्देश दिए गए।                                                                               =============

जिला पेंशन कार्यालय में 9 व 10 सितम्बर को होगा विशेष शिविर

लंबित पेंशन प्रकरणों के शीघ्र निराकरण की पहल

मंदसौर 8 सितम्बर 25/ जिले में लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष पहल की जा रही है। अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल ने बताया कि 1 अगस्त 2023 से 31 अगस्त 2025 तक की अवधि के अंतर्गत कुल 17 पेंशन प्रकरण (विभागीय जाँच एवं न्यायालयीन प्रकरणों को छोड़कर), जो अन्य कारणों से लंबित हैं, उनके शीघ्र निराकरण के लिए विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा।

यह शिविर 9 सितम्बर 2025 एवं 10 सितम्बर 2025 को जिला पेंशन कार्यालय, मंदसौर में आयोजित होगा। इस दौरान संबंधित प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से किया जाएगा।

==============

जिले में वाहन रजिस्ट्रेशन डेटाबेस में मोबाइल नंबर अपडेट करने का चल रहा अभियान

मंदसौर 8 सितम्बर 25/ परिवहन विभाग द्वारा जिले में वाहन रजिस्ट्रेशन डेटाबेस में मोबाइल नंबर अपडेट करने हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। वाहन स्वामी अथवा डीलर नेशनल इंफॉर्मेशन सेंटर (एनआईसी) के वाहन साथी पोर्टल पर जाकर आसानी से अपना मोबाइल नंबर दर्ज एवं अपडेट कर सकते हैं।

जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि कई वाहन स्वामियों के मोबाइल नंबर डेटाबेस में गलत दर्ज पाए गए हैं। इस कारण उन्हें परिवहन विभाग की विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। मोबाइल नंबर अपडेट होने पर चालान, टैक्स जमा करने, बीमा नवीनीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी सूचनाएं एवं अन्य सेवाएं समय पर प्राप्त की जा सकेंगी।

मोबाइल नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। पोर्टल पर जाकर वाहन स्वामी अथवा डीलर अपना नंबर दर्ज करेंगे, जिसके बाद ओटीपी से सत्यापन प्रक्रिया पूरी होगी। साथ ही, आधार विवरण और ड्राइविंग लाइसेंस डेटाबेस से नाम का मिलान होने पर यह अपडेट तुरंत हो जाएगा।

जिला परिवहन अधिकारी ने जिले के समस्त वाहन स्वामियों से अपील की है कि वे शीघ्र ही अपने मोबाइल नंबर सही कराकर इस अभियान का लाभ उठाएं।इसके लिए परिवहन विभाग का पोर्टल लिंक है –https://vahan.parivahan.gov.in

==========

वर्षा ऋतु में सावधानी ही सुरक्षा : दूषित जल एवं मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से करें बचाव

मंदसौर08 सितंबर 25/ जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चौहान ने बताया कि वर्षा ऋतु में सबसे अधिक जलजनित व मच्छरजनित बीमारियाँ फैलने का खतरा रहता है। दूषित जल एवं अस्वच्छ आदतें टाइफाइड, पीलिया, डायरिया, पैचिस, हैजा जैसी गंभीर बीमारियों को जन्म देती हैं।

दस्त रोग, आँखों का संक्रमण तथा मलेरिया/डेंगू जैसी बीमारियाँ बरसात में अधिक होती हैं।

दस्त रोग : शुद्ध पेयजल का सेवन करें, खाने से पहले और शौच के बाद हाथ अवश्य धोएँ, सड़े-गले फलों से बचें तथा मक्खियों से भोजन को सुरक्षित रखें। दस्त होने पर ओआरएस व जिंक सल्फेट का उपयोग चिकित्सक की सलाह अनुसार करें।

आँखों का रोग (कंजक्टिवाइटिस/आई फ्लू) : संक्रमित व्यक्ति की वस्तुओं का उपयोग न करें, ठंडे पानी से बार-बार चेहरा धोएँ, अलग रूमाल-तौलिया रखें तथा धूप का चश्मा लगाएँ।

मलेरिया/डेंगू : घर व आसपास पानी जमा न होने दें। कूलर, गमले, फ्रिज ट्रे सप्ताह में एक बार साफ करें। मच्छरदानी का उपयोग करें तथा आवश्यकता अनुसार कीटनाशक का छिड़काव करवाएँ।

उन्होंने अपील की कि “स्वच्छता और सतर्कता ही वर्षा ऋतु की बीमारियों से बचाव का सबसे बड़ा उपाय है। किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या चिकित्सक से संपर्क करें।”

=========

जिले में अब तक 835.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

मंदसौर 8 सितंबर 25 / जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 835.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जब कि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 3.9 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 5.0 मि.मी., सीतामऊ में 4.8 मि.मी., सुवासरा में 4.0 मि.मी., गरोठ में 4.8 मि.मी., भानपुरा में 1.6 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 4.0 मि.मी., धुधंड़का में 2.0 मि.मी., शामगढ़ में 2.6 मि.मी., संजीत में 0 मि.मी., कयामपुर में 0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 15.0 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।

विगत 1 जून से अब तक वर्षा मापक केन्द्र मंदसौर में 828.0 मि.मी., सीतामऊ में 734.8 मि.मी. सुवासरा में 792.2 मि.मी., गरोठ में 731.4 मि.मी., भानपुरा में 1537.2 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 532.0 मि.मी., धुधंड़का में 842.0 मि.मी., शामगढ़ में 789.0 मि.मी., संजीत में 653.4 मि.मी., कयामपुर में 755.3 मि.मी. एवं भावगढ़ में 991.4 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्‍तर अब तक 1308.85 फीट है।

==========

प्रदेश में निजी विद्यालयों द्वारा फीस में अनियमित वृद्धि को रोकने के लिये प्रावधान

करीब 10 हजार 200 विद्यालयों ने पोर्टल पर फीस विवरण अपलोड किया

मंदसौर 8 सितंबर 25 / प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग ने निजी विद्यलायों द्वारा फीस में अनियमित वृद्धि रोकने के लिये प्रावधान लागू किये गये है। इसके अलावा किताबें, यूनिफॉर्म, टाई एवं कॉपियों पर किसी विशेष दुकान से क्रय नहीं किये जाने संबंधित नियम भी लागू है।

इन नियमों में वर्णित प्रावधानों के तहत निजी विद्यालयों में उपयोग की जाने वाली स्टेशनरी, पठन सामग्री, बैग, यूनिफॉर्म, स्पार्ट्स किट, ट्रासपोर्ट सुविधा और फीस से संग्रहित की जाने वाली राशि का विवरण विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर तथा अधिकारिक वेबसाइट पर प्रदर्शित करने के निेर्देश भी है। इसी के साथ निजी विद्यालय प्रबंधन द्वारा कक्षा वार एवं मद वार आगामी सत्र की प्रस्तावित फीस संरचना को स्कूल शिक्षा विभाग के फीस विनियमन पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य किया गया है। राज्य में इस वर्ष करीब 10 हजार 200 निजी विद्यालयों द्वारा पोर्टल पर फीस का विवरण अपलोड किया जा चुका है।

प्रदेश में जिन विद्यालयों की किसी भी कक्षा की वार्षिक फीस संरचना 25 हजार रूपये या उससे कम है, उन्हें फीस संरचना की जानकारी पोर्टल पर अपलोड करने से मुक्त रखा गया है। इन विद्यालयों को इस संबंध में पोर्टल पर शपथ पत्र अपलोड करने की निर्धारित तिथि भी दी गई थी। ऐसे विद्यालय जो समय-सीमा की जानकारी अपलोड नहीं करेंगे उनके विरूद्ध जिला समिति द्वारा कानूनी कार्यवाही की जाएगी। प्रदेश में निजी विद्यालयों के विरूद्ध प्राप्त होने वाली शिकायतों के निराकरण के लिये कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला समिति भी कार्य कर रही है।

===========

प्रदेश में हिन्दी, अंग्रेजी और संस्कृत तीनों भाषाओं को समअंकीय रखा गया

संस्कृत भाषा को लोकप्रिय बनाने के लिये संस्कृत विद्यालयों का संचालन

मंदसौर 8 सितंबर 25 / प्रदेश में राज्य सरकार संस्कृत भाषा के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिये लगातार प्रयास कर रही है। प्रदेश में संस्कृत भाषा के विकास, संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिये महर्षि पतंजलि संस्थान का संचालन स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत वर्ष 2008 से किया जा रहा है।

पतंजलि संस्कृत संस्थान के माध्यम से संस्कृत भाषा के विकास के लिये प्रदेश में 271 संस्कृत माध्यम से विद्यालय संचालित हो रहे है। इन विद्यालयों में पूर्व मध्यमा और उत्तर मध्यमा कक्षा 10वीं एवं 12वीं के समकक्ष स्तर की परीक्षाएँ आयोजित की जा रही है। प्रदेश में राज्यस्तरीय शासकीय आवासीय संस्कृत कन्या विद्यालय भोपाल में संचालित है। इसके अलावा संस्थान द्वारा 4 आदर्श आवासीय संस्कृत विद्यालय दतिया, सिरोंज, डिंडोरी एवं रतलाम में संचालित किये जा रहे है। सामान्य विद्यालयों में नई शिक्षा नीति में त्रिभाषा फॉर्मुले के तहत कक्षा 10वीं तक संस्कृत भाषा की उपयोगिता को ध्यान में रखा गया है। वर्तमान में हिन्दी, अंग्रेजी एवं संस्कृत तीनों भाषाओं को समअंकीय रखा गया है। अर्थात उनके लिये परीक्षा पूर्णांक अंक सामान्य रूप से निर्धारित है।

==========

ईद मिलादुन्नबी एवं गणेश विसर्जन पर पुलिस-प्रशासन की प्रभावी व्यवस्थाएँ

डीजे पर सख्त प्रतिबंध, शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुए पर्व

मंदसौर 8 सितंबर 25/ विगत 4 एवं 5 सितंबर 2025 को ईद मिलादुन्नबी पर्व के अवसर पर शहर में वाहन रैली एवं जुलूस का आयोजन किया गया, जो मदारपुरा से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए अंजुमन पर संपन्न हुआ। इसी क्रम में 6 सितंबर 2025 को दिन में गणेश प्रतिमा विसर्जन एवं रात्रि में अनंत चतुर्दशी पर्व का आयोजन किया गया।

इन समस्त आयोजनों के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा सुदृढ़ व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गईं। अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अत्यंत मेहनत व जिम्मेदारी से ड्यूटी निभाई। शहर के आउटर एरिया — गुराड़िया बालाजी, मुल्तानपुरा जोड़, एमआईटी चौराहा, 10 नंबर नाका प्रतापगढ़ रोड, नया खेड़ा जोड़, सीतामऊ फाटक एवं संजीत रोड पर विशेष निगरानी रखी गई।

इस दौरान डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध लागू रहा। पुलिस-प्रशासन की सख्त निगरानी में करीब दो दर्जन से अधिक डीजे को जुलूसों में शामिल होने से रोका गया और कई को वापस लौटाया गया। गणेश विसर्जन के दौरान भी डीजे पाए जाने पर उन्हें सुरक्षित शासकीय परिक्षेत्र में खड़ा करवाया गया ताकि वह जुलूसों या आयोजनों में शामिल न हो सकें।

प्रभावी प्रबंधन एवं सख्त कार्यवाही के कारण सभी आयोजन शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में समयानुसार सम्पन्न हुए।

=========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}