संत गणों कि भोपाल में हुई बैठक, मंदसौर में राष्ट्रीय अधिवेशन कि घोषणा सहित कई निर्णय लिए गए

आर्यावर्त षट्दर्शन साधु मंडल का हुआ विस्तार, सक्रिय गणों को दिया दायित्व

बैठक में हिंदू मठ मंदिर सरकारी कारण मुक्ति, भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करना,गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित करना, मंदसौर में एक मीटिंग कर राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाने तारीख तय होगी एवं राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाने की घोषणा तथा सनातन धर्म की रक्षा हेतु कई विषयों पर विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर श्री रामभूषण दासजी एवं प्रदेश अध्यक्ष महंत जितेंद्र दास जी महाराज उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी महंत श्री प्रमोद दास जी महाराज की अनुशंसा पर संगठन विस्तार करते हुए महंत राघव दास जी को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, महंत अवधेश दास जी को प्रदेश कोषाध्यक्ष, महंत काशी दास जी को उज्जैन संभाग अध्यक्ष, साध्वी मोर्चा के मध्य प्रदेश प्रदेशाध्यक्ष साध्वी जयमाला वैष्णो, मध्य प्रदेश महामंत्री साध्वी प्रिया दास , उत्तर प्रदेश अध्यक्ष साध्वी मीरा, प्रदेश कानूनी सलाहकार अधिवक्ता हेमा निरंजन को नियुक्त किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई शुभकामनाए दी एवं सभी पदाधिकारीयों से संगठन के प्रति निष्ठावान होकर कार्य करते हुए सनातन धर्म संस्कृति संस्कारों कि निरंतर अलख जगाने कि आशा व्यक्त कि गई।इस अवसर पर राष्ट्रीय एवं प्रदेश के कार्यकारिणी के सम्मानित सभी सदस्य उपस्थित रहे।