गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी….. आ के जयकारों के साथ आज अनंत चतुर्दशी को सिद्धि विनायक की विदाई

गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी….. आ के जयकारों के साथ आज अनंत चतुर्दशी को सिद्धि विनायक की विदाई
(जे. एस.सिसोदिया)चंदवासा। आज 6 सितंबर शनिवार को अनंत चतुर्दशी को भगवान श्री गणेश (सिद्धि विनायक) को भक्तों द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर अपने के लिए विदा कर दिए हैं।
छावनी चौक, नई आबादी, खेड़ा रोड, रावलीगढ़ी सही अनेक स्थानों पर श्री गणेश चतुर्थी पर मंगल मूर्ति भगवान श्री गणेश की स्थापना की थी। भक्तों ने प्रतिदिन बप्पा की विधि विधान एवं मोदक चढ़ाकर पूजा अर्चना की ।नगर सहित अंचल में बप्पा के जय कारे गूंजे।
आज उनके विसर्जन में काफी भक्त नजर आए। साथ ही नगर में धूमधाम से बप्पा निकले जो विसर्जन के लिए शामगढ़ रोड़ तालाब पर ले जाए गए। जहां आरती कर विसर्जन हुआ। भक्त बोले गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी….. आ। के जयकारों के साथ गणपति बप्पा के दस दिवसीय जन्मोत्सव आयोजन का प्रतिमा के विसर्जन कर समापन किया गया।



