
==============.=.=
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
आर्ट आफ लिविंग परिवार ताल एवं जावरा का होली मिलन समारोह बटवाड़िया हनुमान मंदिर पर आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम आलोट-ताल क्षेत्रीय विधायक मनोज चावला, रतलाम जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश मेहरा एवं नगर परिषद ताल के अध्यक्ष मुकेश परमार की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में सभी को मनोरंजक गेम खिलाए गए पश्चात मेडिटेशन करवाया गया।
क्षेत्रीय विधायक मनोज चावला ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैंने अपने विकट समय में श्री श्री रविशंकर जी के ऑडियो एवं वीडियो से प्रेरणा लेकर कठिन समय पार किया। आज इस कार्यक्रम में आकर अपने आप को स्वस्थ एवं प्रसन्न महसूस कर रहा हूं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस होने पर आप ने सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दी है।
महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं द्वारा दीप प्रज्वलित किए गए।कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक डॉ रजनीश, प्रदीप शर्मा, अंजनी नंदन उपाध्याय, निशा मोदी तथा जिला समन्वयक अरविंद पाटीदार उपस्थित थे।
अतिथियों का स्वागत शेखर नाहर, सुधीर सेठिया, अरविंद पाटीदार, रवि गहलोत, राजेंद्र काला, ईश्वरलाल पाटीदार, संतोष उपाध्याय, दिलीप करनावट, प्रकाश अरोरा, नवीन रावल, गोपाल माली, संजय धनोतिया, राहुल वड़सोलिया सुधा मेहरा, संतोष शर्मा, निर्मला बैरागी, भारतीय मेड़तवाल ,संगीता मादलिया, मोनिका चंसोरिया आदि ने किया।आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के सदस्य राजेंद्र काला, हेमंत सेठिया, सुभाष मादलिया का जन्म दिवस भी मनाया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिलीप मेड़तवाल एडवोकेट तथा तथा मुकेश मालवीय का शाल श्रीफल एवं माला पहनाकर सम्मान किया गया।कार्यक्रम का संचालन प्रदीप शर्मा ने तथा आभार दिलीप मेड़तवाल ने माना।