राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ की पांच सदस्यीय जांच टीम ने सील हुए विधालय का लिया जायजा, अभिभावकों ने जताई नाराजगी

राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ की पांच सदस्यीय जांच टीम ने सील हुए विधालय का लिया जायजा, अभिभावकों ने जताई नाराजगी
गोरखपुर पीपीगंज राष्ट्रीय विद्यालय प्रबन्धक संघ उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. गोस्वामी गौरव भारती के निर्देश पर गोरखपुर जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एक पांच सदस्यीय जांच टीम ने बापू चिल्ड्रेन एकेडमी, पीपीगंज का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। टीम ने विद्यालय प्रशासन और अभिभावकों से मुलाकात कर मामले की जांच की और अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपने की बात कही।25 अगस्त को बापू चिल्ड्रेन एकेडमी को अमान्य विद्यालय बताकर सील कर दिया गया था। विद्यालय प्रशासन ने जांच टीम को बताया कि उनके पास मान्यता है और प्रत्येक वर्ष आरटीई के तहत विभाग द्वारा नि:शुल्क प्रवेश कराया जाता है। इस वर्ष भी विभाग ने तीन बच्चों को प्रवेश के लिए भेजा, जिनमें से एक ने प्रवेश लिया। प्रशासन ने आरोप लगाया कि बिना पूर्व सूचना के बीच सत्र में विद्यालय को बंद करना एक साजिश है, जिससे बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ गया है।मौके पर मौजूद अभिभावकों ने गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि विद्यालय की मान्यता नहीं थी, तो आठ वर्षों तक शिक्षा विभाग ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? उन्होंने सवाल उठाया कि बिना पूर्व सूचना के अचानक विद्यालय बंद कर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है। अभिभावकों ने प्रशासन और अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए मांग की कि बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर विद्यालय को तत्काल खोला जाए।