
संभागीय शालेय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कराड़िया की छात्रा अनीशा निंबोला ने जीता गोल्ड मेडल
कराडिया ।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कराडिया की छात्रा अनीशा पिता घनश्याम निंबोला ने संभागीय शालेय एथलेटिक्स प्रतियोगिता जो दिनांक 3 सितंबर 2025 को उज्जैन में आयोजित हुई इसमें करदिया की छात्रा अनीशा पिता घनश्याम ने गोला फेंक क प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर कराडिया का नाम रोशन किया एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो भोपाल में आयोजित होगी में चयन हुआ है अनीशा की उपलब्धि पर संस्था के प्राचार्य रामचंद्र पोरवाल सरपंच पप्पू सिंह राठौड़ खेल शिक्षक बद्रीलाल बसेरा चांदनी राठौर नरेंद्र सोनी हीरालाल डामोर ललित शर्मा दिनेश पाटीदार पप्पू लाल मालवीय जगदीश प्रजापत आदि ने बधाई दी।


