मंदसौरमध्यप्रदेश

प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थल पर ही मूर्ति विसर्जन करें, अन्यत्र विसर्जन करने पर होगी सख्त कार्यवाही

ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा

सभी पर्व परंपरागत, शांतिपूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ मनाएं

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न

मंदसौर 2 सितम्बर 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में संपन्न हुई। बैठक में आगामी पर्यूषण पर्व, गणपति उत्सव, डोल ग्यारस, मिलाद-उल-नबी, अनंत चतुर्दशी सहित अन्य पर्वों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मूर्ति विसर्जन केवल प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थल पर ही किया जाए। कलाभाटा डैम में किसी भी स्थिति में मूर्ति विसर्जन नहीं किया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति जानबूझकर निर्धारित स्थल के अतिरिक्त कहीं और विसर्जन करता है तो उसके विरुद्ध प्रकरण दर्ज होगा। गणेश मूर्ति विसर्जन हेतु मुख्य स्थल दाऊदखेड़ी खदान रहेगा। नगर पालिका द्वारा शहर में मूर्तियां एकत्र करने हेतु 23 स्थान निर्धारित किए गए हैं, जहां से मूर्तियां एकत्र कर दाऊदखेड़ी खदान ले जाकर विसर्जित की जाएंगी।

उन्होंने कहा कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। विद्युत कनेक्शन से छेड़छाड़ न करें, ढीले एवं कटे-फटे तारों का उपयोग न करें तथा एमपीईबी द्वारा सभी खंभों एवं तारों का फील्ड निरीक्षण किया जाए।

सोशल मीडिया पर भ्रामक या आपत्तिजनक पोस्ट न डालें। पुलिस विभाग द्वारा सोशल मीडिया की निरंतर निगरानी की जा रही है।

नगर पालिका को निर्देश दिए गए कि त्योहारों के दौरान साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट्स तुरंत चालू की जाएं, चौराहों पर सिग्नल व्यवस्था सुधारी जाए तथा सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता सुनिश्चित की जाए। निराश्रित मवेशियों को गौशाला या सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाए।

ट्रैफिक पुलिस को यातायात रूट प्लान बनाने और जनता को अवगत कराने के निर्देश दिए गए। पीडब्ल्यूडी को बैरिकेडिंग एवं सड़कों की मरम्मत कराने तथा स्वास्थ्य विभाग को जिला अस्पताल एवं एंबुलेंस सेवाओं की चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

जुलूस एवं रैली आयोजकों को पर्याप्त वालंटियर नियुक्त कर उन्हें आईडी कार्ड एवं प्रशिक्षण देने की बात कही गई। सभी जुलूस समय पर प्रारंभ एवं समाप्त हों तथा शांति, सौहार्द और अनुशासन बनाए रखें। जुलूस में विवादित नारेबाजी, झंडे एवं अवांछित गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी।

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, एडिशनल एसपी श्री बघेल सहित शांति समिति के सदस्य एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}