शिक्षक कमल सिंह कच्छावा सर का भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया

शिक्षक कमल सिंह कच्छावा सर का भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया
सुरेश डाँगी ✍️
पिपल्या जोधा के माध्यमिक विद्यालय मे प्राथमिक विधालय पिपल्या जोधा के शिक्षक कमल सिंह कच्छावा सर का विदाई समारोह का सर्व प्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा मंडल बुढा अध्यक्ष सुनील शर्मा, प्रहलाद सिंह डांगी , सभापति दिलीप सिंह बोराना, सरपंच प्रतिनिधि प्रहलादसिंह कच्छावा, पत्रकार सुरेश डांगी प्राथमिक विधालय एवं शासकीय माध्यमिक विधालय के समस्त शिक्षक ग्रामीणजन सभी ने कमल सिंह कछावा सर का पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत सम्मान किया ।
शिक्षक श्री कमल सिंह जी सर ने अपनी सेवाकाल कि यादों और सेवा का बताते हुए कहा कि शिक्षा विभाग मे अब तक मेने 40 वर्ष 9 महीने 9 दिवस सेवा दी है। सर्वप्रथम पहली नियुक्ति मेरी बिल्लोद प्राथमिक विधालय मे हुई थी उसके बाद पिपल्या जोधा प्राथमिक विधालय मे नियुक्ति हुई थी।यहां के लोगों गणमान्य जनों ने जो प्रेम सहयोग प्रदान किया उसके लिए धन्यवाद आभार ज्ञापित करता हूं।
विदाई समारोह मे सूचना केंद्र बिल्लोद के समस्त शिक्षकगण, शिक्षकाएं शासकीय माध्यमिक विधालय एवं प्राथमिक विधालय के शिक्षक छात्र , छात्राएं एवं समस्त ग्रामीणजन उपस्थित थे।