पीला मोजेक से खराब फसल का पटवारी, ग्राम सेवक ने सेमलिया रानी के खेतों का किया सर्वे

पीला मोजेक से खराब फसल का पटवारी, ग्राम सेवक ने सेमलिया रानी के खेतों का किया सर्वे
सीतामऊ। पीला मोजेक बिमारी से कई खेतों में सोयाबीन फसल नष्ट हो गई। किसानों कि सर्वे कर मुआवजे कि मांग पर कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के निर्देशन में एसडीएम श्रीमति शिवानी गर्ग के मार्गदर्शन में राजस्व एवं किसान कल्याण विभाग कि टीम फसल के नुकसानी के सर्वे का सीतामऊ क्षेत्र में किया जा रहा है।
सोयाबीन फसल नुकसान के सर्वे को लेकर टीम सेमलिया रानी के किसानों के खेतों पर पहुंची जहां पर पटवारी राकेश बामनिया ग्राम सेवक धीरज गेहलोत के दौरान किसान कमलेश पाटीदार राजाराम कुमावत ईश्वर चौहान राजेश कुमावत गोपाल कुमावत श्यामलाल कुमावत सत्यनारायण सूर्यवंशी कालूराम पाटीदार भेरूलाल सुथार लालू राम चौहान आदि किसानों के ग्राम करणपुरा फतेहपुर चिकली जाकली रास्ते पर स्थित खेतों में पीला मोजेक बिमारी से नष्ट सोयाबीन की फसल की नुकसान का सर्वे किया गया।