झुले व झाकीयों पर प्रशासन द्वारा शांति समिति बैठक हुई सम्पन्न

झुले व झाकीयों पर प्रशासन द्वारा शांति समिति बैठक आहूत की गई एसडीएम, पुलिस प्रशासन और समिति सदस्य के साथ बैठक हुई झुला आनंद चौदस सहित अन्य त्यौहार आयोजनों पर शांति व्यवस्था कायम रहे
असलम खान – संस्कार दर्शन खाचरौद
खाचरौद पुलिस थाना परीसर में एसडीएम नेहा साहू और एसडीओपी, आकांक्षा बेछोटे ने ली बैठक जिसमें टिआई धन सिंह नलवाया विद्युत विभाग संजय मालवीय नगर पालिका सी एम ओ रवि गुप्ता व अधिकारियों सहित नगर के गणमान्य नागरिक और शांति समिति के सदस्यों के साथ आगामी त्योहारों व आयोजनों पर व्यवस्थाओं को लेकर बैठक आहूत की, नगर में नीकलने वाले झुला झाकीय व त्यौहार पर सफाई, विद्युत, जल और सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा कर सभी जवाबदार अधिकारियों को जवाबदेही निभाने के निर्देश दिए । वही क्षेत्र में ग्यारस पर रात्रि में निकलने वाली झांकीया व अखाड़ों पर किसी भी प्रकार की हुड़दंग ना हो. एसडीएम नेहा साहू ने निर्देश दिए कि सभी आयोजन समय के साथ शांति भाई चारा बनाकर करें किसी भी प्रकार के अमर्यादित कार्य ना करें जिससे क्षेत्र में शांति की फिजा ना बिगड़े। एसडीओपी ने सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस को क्षेत्र में अपराधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए जनता से कोई भी अफ़वाह पर ध्यान ना देने की अपील कर सीधे प्रशासन को सुचना देने की बात कही ।


