पूर्व विधायक सिसोदिया ने कलेक्टर को लिखा पत्र, सोयाबीन फसल सर्वे की मांग

पूर्व विधायक सिसोदिया ने कलेक्टर को लिखा पत्र, सोयाबीन फसल सर्वे की मांग
मंदसौर।
जिले में खरीफ सीजन की सोयाबीन फसल पिला मौजेक रोग से बुरी तरह प्रभावित होने के बाद किसानों की चिंता बढ़ गई है। इस संबंध में पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कलेक्टर मंदसौर को पत्र लिखकर प्रभावित फसलों का सर्वे कराने की मांग की है।
सिसोदिया ने पत्र में उल्लेख किया है कि इन दिनों जिलेभर के किसान तहसील कार्यालयों, एसडीएम कार्यालयों और कलेक्टर कार्यालय में पहुंचकर सोयाबीन की खराब होती स्थिति को लेकर शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। रोग के कारण फसल में फल न लगने की स्थिति बन रही है और खड़ी फसल सूखने लगी है, जिससे किसानों के सामने गंभीर संकट खड़ा हो गया है।
पूर्व विधायक ने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि पूर्व में भी राज्य सरकार ने पिला मौजेक रोग से प्रभावित सोयाबीन फसलों का सर्वे करवाकर किसानों को आर्थिक राहत दी थी। उन्होंने वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए मांग की है कि प्रभावित गांवों के साथ-साथ अन्य सोयाबीन उत्पादक क्षेत्रों में भी राजस्व अधिकारियों की टीम गठित कर सर्वे कराया जाए, ताकि किसानों को समय पर राहत मिल सके।
