शा.उ.मा.वि. खजुरी देवड़ा में कि श्री गणेश जी की स्थापना ,11 वे दिन करेंगे विसर्जन: पौधे लगाकर देंगे पर्यावरण संरक्षण का सन्देश

शा.उ.मा.वि. खजुरी देवड़ा में कि श्री गणेश जी की स्थापना ,11 वे दिन करेंगे विसर्जन: पौधे लगाकर देंगे पर्यावरण संरक्षण का सन्देश

किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खजुरी देवड़ा में गणेश जी का विधि विधान द्वारा पूजन कर श्री गणेश जी की शुभ मुहूर्त में स्थापना की गयी ! ततपश्चात विद्यालय के शिक्षक गोविन्द शर्मा द्वारा पूजन कार्यक्रम किया गया, प्रथम दिवस के जजमान शिक्षक शैलेन्द्र बडग़ोट रहे। पूजन पश्चात गणेश जी की आरती कर लड्डू का भोग लगाया गया व् प्रसादी का वितरण किया।
प्राचार्य श्री जाकिर मेव, राजेंद्र बैरागी, मदन सोलंकी, किशोर पथरोड़, भेरूलाल अंटेला, दिनेश अंटेला, अनूपप्रताप सिंह तोमर, अतुल वर्मा एवं दिलीप बामनिया आदि शिक्षकगण एवं विद्यार्थी मौजूद रहे ! साथ ही प्राचार्य द्वारा बच्चो को पेड़-पौधो की महत्ता एवं पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी दी गयी एवं विसर्जन के दिन सभी विद्यार्थियों को पौधे लगाने एवं उनकी नित्य देखभाल करने का सन्देश दिया ।