समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 27 अगस्त 2025 बुधवार

जनसुनवाई में 45 आवेदन पर हुई सुनवाई
कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में कलेक्टर श्री राजेश बाथम, एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव एवं सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव ने आवेदकों से आवेदन प्राप्त किये। जनसुनवाई में 45 आवेदन प्राप्त हुए। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही उपस्थित विभागीय अधिकारियों से निराकरण करवाया गया एवं शेष आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में आवेदक बसंतीलाल पिता शांतीलाल निवासी मनीष नगर रतलाम ने बताया कि पडोसी समरथ भूरिया द्वारा अवैध रूप से मकान का छज्जा रोड की ओर निर्माण किया जा रहा है जिससे आवागमन करने में समस्या का सामना करना पड रहा है। बसंती लाल ने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए आवेदन किया। कार्यवाही हेतु नगर निगम रतलाम को निर्देशित किया गया। आवेदक राहुल पिता कैलाश टांक निवासी ग्राम रावटी जिला रतलाम ने बताया कि वह विकलांग है और मां गंभीर बीमारी हृदय रोग, दोनों किडनियां खराब, शुगर, ब्लडप्रेशर रोग से पीड़ित है गीता देवी हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड के माध्यम से डायलिसिस किया जा रहा है। सप्ताह में दो बार में रावटी से रतलाम किराए से वाहन कर डायलिसिस करवाने के लिए जाना पड़ता है जिसका खर्चा लगभग हर महीने 10 से 15 हजार हो जाता है एवं इलाज में भी अधिक खर्चा हो रहा है। वाहन सुविधा उपलब्ध करवाने एवं आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए राहुल ने आवेदन दिया। कार्यवाही हेतु सीएमएचओ रतलाम को निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में आवेदक राहुल पिता मनोहरलाल जैन निवासी पटेल कॉलोनी जावरा ने बताया कि मेरे पिताजी मनोहरलाल जैन स्वास्थ्य विभाग जावरा तहसील में पदस्थ थे, 29 अप्रैल 2009 को सेवानिवृत हुए। सेवानिवृति के लगभग 25 दिन बाद उनका निधन हो गया। उस समय हम बालिक नहीं थे। सेवानिवृति एवं मृत्यु उपरांत मिलने वाले शासकीय लाभ आज दिनांक तक प्राप्त नहीं हुए है, 10 जून 2025 को सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज की गई थी जिस पर आजतक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। कार्यवाही हेतु सीएमएचओ को निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में आवेदक राशिद अली निवासी न्यू काजीपूरा रतलाम ने बताया कि वह 8 साल से लकवाग्रसत है दोनों पुत्र झगड़ा व मारपीट करते है और किसी भी प्रकार से कोई खर्चा नहीं देते है और घर से निकालने की धमकी देते है भरणपोषण के लिए दोनों पुत्रों से 20 हजार रूपये दिलवाने के लिए आवेदन किया । कार्यवाही हेतु एसडीएम रतलाम शहर को निर्देशित किया गया।
================
मां तुझे प्रणाम योजना अंतर्गत युवाओं के आवेदन आमंत्रित
रतलाम : मंगलवार, अगस्त 26, 2025, खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्य प्रदेश शासन के दिशा निर्देश अनुसार रतलाम, सैलाना,बाजना, आलोट,जावरा पिपलोदा, प्रत्येक विकासखंड के 10 युवाओं (5 युवक एवं 5 युवतियों) का चयन मां तुझे प्रणाम योजना अंतर्गत किया जाना है। इस योजना में प्रत्येक विकासखंड के 1 एनसीसी, 1 एनएसएस, 1 स्काउट, 1 मेधावी छात्र, 1 खिलाड़ी के मान से युवा और युवतियों, जिनकी आयु 15 वर्ष से 25 वर्ष हो का चयन किया जाएगा। विकासखंड स्तर से प्राप्त आवेदनों का जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा सूक्ष्म परीक्षण किया जा कर लॉटरी के माध्यम से चयन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए विकासखण्ड युवा समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग पर संपर्क करें। आवेदन जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग रतलाम कार्यालय पर जमा करें। पूर्व में चयनित युवा आवेदन नहीं करे।
==========