भारतीय किसान संघ कि बैठक संपन्न,फसल बीमा में अनियमिता और पीला मोजेक बिमारी को लेकर कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन

भारतीय किसान संघ कि बैठक संपन्न,फसल बीमा में अनियमिता और पीला मोजेक बिमारी को लेकर कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन
शामगढ़।भारतीय किसान संघ कि शामगढ़ तहसील स्तरीय मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न विषय पर चर्चा की गई , सोयाबीन फसल में पीला मोजेक बीमारी से हुई फसल नुकसान और प्रधानमंत्री फसल बीमा में हुई अनियमिताओं पर चर्चा हुई, इसके पश्चात कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया।
जिसमें प्रांतीय सदस्य रघुनंदन पाटीदार ,जैविक प्रमुख निहालचंद पाटीदार, जिला अध्यक्ष कृपाल सिंह सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष नैन सिंह सिसोदिया, जिला सदस्य अर्जुन सिंह सिसोदिया ,जिला सदस्य बाबूलाल धाकड़ ,तहसील अध्यक्ष डूंगर सिंह सिसोदिया, तहसील मंत्री बलराम शर्मा जिला मंत्री रामनिवास बैरागी ,युवा संयोजक देवीदयाल धाकड़, व अन्य किसान साथी मौजूद रहे, अगर प्रशासन साथ दिवस में किसानों की समस्या का समाधान नहीं करता है तो किसान उग्र आंदोलन करेंगे, शामगढ़ तहसील का अभ्यास वर्ग 5 सितंबर 2025 को देवनारायण पंचायती नेहरा असावती में रहेगा जिसका समय सुबह 9:00 बजे से रहेगा, ज्ञापन का वाचन युवा सयोजक देवीदयाल धाकड़ खजूरी पंथ द्वारा किया ,गया यह जानकारी मीडिया प्रभारी रामलाल माली द्वारा दी गई।