रतलाम यातायात पुलिस की कार्रवाई : अव्यवस्थित पार्किंग पर सख़्ती, 25 चालान कर 14,500 शमन शुल्क वसूला

रतलाम यातायात पुलिस की कार्रवाई : अव्यवस्थित पार्किंग पर सख़्ती, 25 चालान कर 14,500 शमन शुल्क वसूला

पेट्रोलिंग का मार्ग: राम मंदिर से अल्कापुरी, 80 फीट रोड, सैलाना बस स्टैंड, शहर शराय, शहीद चौक एवं सुभाष नगर तिराहा तक रहा।
अभियान के दौरान राम मंदिर तिराहे से अल्कापुरी मार्ग पर दोनों ओर अव्यवस्थित खड़े वाहनों को हटवाया गया एवं वाहन मालिकों व दुकानदारों को निर्धारित लाइन के अंदर वाहन पार्क करने की समझाइश दी गई। मौके पर वाहन मालिक उपस्थित न होने पर वाहनों में लॉक लगाये गए और बाद में चालानी कार्यवाही कर वाहन सुपुर्द किये गए।
चालानी कार्यवाही का विवरण :
नो पार्किंग (धारा 117/177)* – 05 चालान, ₹2500 शमन शुल्क
बिना सीट बेल्ट (धारा 138/177)* – 15 चालान, ₹7500 शमन शुल्क
अन्य धाराएँ (वन-वे उल्लंघन, खतरनाक तरीके से वाहन खड़ा करना इत्यादि)* – 05 चालान, ₹2500 शमन शुल्क
कुल चालान : 25 ,कुल शमन शुल्क : 14,500
रतलाम शहर की यातायात पुलिस द्वारा यह अभियान यातायात को सुगम, सुरक्षित व व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से आगे भी लगातार जारी रहेगा। नागरिकों से अपील है कि वे यातायात नियमों का पालन कर पुलिस का सहयोग करें।