
आलोट के रेडियो श्रोता बलवंत कुमार वर्मा का राष्ट्रीय स्तर पर उत्तरप्रदेश के बागपत में हुआ सम्मान
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
आलोट- नगर की देश विदेश में रेडियो से पहचान दिलाने वाले मालवा रेडियो श्रोता संघ के अध्यक्ष बलवंत कुमार वर्मा का सम्मान 24 अगस्त 2025 को बागपत उत्तर प्रदेश में आयोजित अखिल भारतीय रेडियो श्रोता सम्मान समारोह में किया गया जिसमें देश के 18 राज्यों के रेडियो श्रोताओं और कार्यक्रम प्रस्तुतकर्ता एवं अधिकारियों ने भाग लिया !
रेडियो कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए वर्मा को बागपत आयोजन समिति ने प्रतीक चिह्न और सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया साथ ही ऑल इंडिया रेडियो कैजुअल अनाउंसर एंड कम्पीयर यूनियन नई दिल्ली ने बलवंत कुमार वर्मा को प्रबुद्ध श्रोता के रूप मे भी सम्मानित किया ! इसके अतिरिक्त निजी रेडियो प्रसारण के रेडियो बर्फी और रेडियो धड़कन ने भी सक्रिय श्रोता के रूप में वर्मा को सम्मानित किया !
वात्सायन पैलेस मेरठ रोड बागपत उत्तर प्रदेश में आयोजित अखिल भारतीय रेडियो श्रोता सम्मेलन 350 से अधिक श्रोता शामिल हुए , कार्यक्रम की शुरुआत विविध भारती मुंबई की उद्घोषक शैफाली कपूर उर्दू सर्विस नई दिल्ली के इरफान आज़मी एवं तारिक जमील छत्तीसगढ़ के राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक परसराम साहू के आतिथ्य व नेपानगर mp के सुदर्शन शाह मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर की !
सरस्वती वंदना बाल कलाकारों ने प्रस्तुत किया संचालन बिजेंद्र कुमार जय जान ने किया आभार आयोजन समिति मेरठ के अध्यक्ष संजय ढिन्गीया ने प्रकट किया !
वर्मा के रेडियो सम्मान पाने पर मालवा रेडियो श्रोता संघ आलोट के लक्ष्मण माल शंभू लाल गहलोत शंकर लाल बामनिया विक्रम मालवीय जगदीश धाकड़ दलपत सिंह गुर्जर जगदीश डाबी श्याम मेहर बाला राम मेहर मुकेश कुमार वर्मा रोहित सिलोदिया,मदनलाल शर्मा आदि ने वर्मा को बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।